मुख्यमंत्री ने किया आर्य नगर फ्लाईओवर का उद्घाटन , महानगर वासियों को जाम से मिलेगी निजात

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने आज सुबह शराबभट्टी (आर्य नगर) में नवनिर्मित फ्लाईओवर विधिवत उद्घाटन किया. इस फ्लाईओवर के ट्रैफिक के लिए खुल जाने से दक्षिण गुवाहाटी में रहने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. 790 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर के निर्माण में करीब डेढ़ सौ करोड रुपए खर्च हुए. फ्लाईओवर की आधारशिला गत वर्ष 26 फरवरी 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ले रखी थी. इसे अगस्त 2023 पूरा होना था, लेकिन समय के पहले ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया. मुख्यमंत्री हिमंत ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के पहले फ्लाईओवर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. दो लेन के इस फ्लाईओवर के बन जाने से जहां एक और रिहाबाड़ी शराबभट्टी और आसपास के इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं इससे महानगर के काला पहाड़, काहिलीपाड़ा, लाल गणेश आदि इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यातायात सुगम हो जाएगा.

%d bloggers like this: