जोरहाट : दुर्गोत्सव को लेकर उत्साह, पुलिस ने किए यातायात नियम लागू

थर्ड आई न्यूज़

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

जोरहाट में शारदीय दुर्गोत्सव को लेकर आकर्षक पंडाल सज धज कर तैयार है।आज से शुरू दुर्गा पूजा को लेकर लोगो मे उत्साह देखने को मिल रहा है। इसे लेकर जोरहाट ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के कई नियम लागू किये है। पूजा घूमने वालो को कोई दिक्कत का सामना नही करना पड़े इसके लिए शहर के ए टी रोड में बरुआ चाराली से लेकर भोगदोई ब्रीज व गराली में लाहोटी पेट्रोल पंप से लेकर निर्मल चाराली तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इन मुख्य सड़कों से जुड़े उप पथों में भी नो एंट्री लगाई गई है। आज दोपहर एक बजे से लागू नई ट्रैफिक व्यवस्था रात 11 बजे तक रहेगी। उक्त नियम 5 अक्टूबर तके प्रभावी रहेगी। कोरोना मुक्त माहौल में दो वर्षो के बाद लोगो को दुर्गोत्सव का आनंद लेने का मौका मिला है।इसे देखते हुए जहाँ लोगो मे काफी रोमांच है वही प्रसाशन व पुलिस महकमा व्यवस्था बनाने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है।

%d bloggers like this: