डालूराम बाबूलाल सांगानेरिया सेवा समिति ने मनाई सेठ बाबूलाल सांगानेरिया की आठवीं पुण्यतिथि ,कुंवारी कन्याओं का करवाया विवाह

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. सूरजमल जुहारमल सांगानेरिया धर्मशाला ट्रस्ट के भूमि दाता एवं संस्थापक अध्यक्ष सेठ स्वर्गीय बाबूलाल सांगानेरिया की आठवीं पुण्यतिथि डालूराम बाबूलाल सांगानेरिया सेवा समिति द्वारा मनाई गई. इस मौके पर समिति की ओर से स्वर्गीय सांगानेरिया की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उक्त सभा में पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर कलिता, पद्मश्री से सम्मानित भाजपा नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजया चक्रवर्ती, डॉक्टर जयंत दास, डॉ विभा गोस्वामी, डॉक्टर बजेंद्र दास, डॉक्टर अन्वेषक दास एवं जयश्री दास सहित सूरजमल जुहारमल सांगानेरिया धर्मशाला ट्रस्ट परिवार के सदस्य तथा प्रियंका सांगानेरिया व वैष्णवी सांगानेरिया मौजूद थे. सभी ने सेठ बाबूलाल सांगानेरिया को पुष्पांजलि अर्पित की.

डालूराम बाबूलाल सांगानेरिया सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सांगानेरिया ने बताया कि सेठ बाबूलाल सांगानेरिया की पुण्यतिथि पर पांच कुंवारी कन्याओं का विवाह समिति द्वारा संपन्न कराया गया. इसके अलावा उनकी याद में वंचितों को भोजन भी करवाया गया.