थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा
नवरात्रि के उत्सव पर नगांव की सामाजिक महिला संस्था श्री दाधीच महिला मंडल के तत्वधान में मंडल की सदस्याओं द्वारा श्री दधिमथी मंगल पाठ का आयोजन शहर के दाधीच बंधुओं नाम क्रमश पंकज दाधीच,गोविंद दाधीच,पोम्पी दाधीच,वेणुगोपाल दाधीच और विकास दाधीच(पत्रकार)के निवास स्थान पर संपन्न हुआ । संगीतमयी मंगल पाठ के आयोजन को लेकर मंडल की सदस्याओं में खासा उत्साह देखा गया। दाधीच बंधुओं की कुलदेवी मां दधिमती की जीवनी पर आधारित मंगल पाठ के जरिए मंडल की सदस्याओं ने निम्नलिखित निवास स्थानों में अलौकिक रूप से सजे माता के दरबारों,महाआरती, चूंदड़ी और गजरा अर्पण के जरिए अपनी श्रद्धा की हाजिरी लगाई। नवरात्रि के मौके पर दाधीच समाज में मंगल पाठ की शुरुआत के श्री गणेश करने को लेकर मंडल की वरिष्ठ सदस्या आभा देवी दाधीच का विकास दाधीच के निवास स्थान पर आयोजित मंगल पाठ के मौके पर असमिया परंपरा के अनुसार फुलाम गमोछा पहनाकर मंडल की महिला सदस्याओं की तरफ से डिंपल दाधीच द्वारा सम्मान किया गया। ध्यान देने योग्य है कि शहर में यह पहला मौका है कि श्री दाधीच महिला मंडल द्वारा पहली बार दाधीच बंधुओं के घर पर नवरात्रि के अवसर पर मंगल पाठ का आयोजन किया जा रहा है।