गांधी-शास्त्री की जयंती पर मायुमं गुवाहाटी का स्वच्छता अभियान

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा विगत कई वर्षों से लगातार समाज सुधार के साथ साथ अपनी जनसेवा करने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान का आयोजन करती आ रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी गुवाहाटी शाखा ने गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में कार बिन (गाड़ियों का कुड़ादन) का वितरण किया । इस संबंध में मारवाड़ी युवा मंच की जननी शाखा ने आर्य नगर स्थित नए ओवर ब्रिज के नीचे गुवाहाटी में हुए अंतरराष्ट्रीय खेल को मद्देनजर रखते हुए 500 गाड़ी चालकों को कार बिन का वितरण किया I इस मौके पर शाखा सदस्यों ने लोगों से स्वच्छता का खास ख्याल रखने और कचरे को कूड़ेदान में में डालने का अनुरोध किया । इस कार्यक्रम में जनता का भी भरपूर सहयोग मिला I लोगों ने युवा मंच के इस प्रकल्प की सराहना की I कार्यक्रम में शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की अच्छी खासी उपस्थिति थी I यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी आकाश शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है।