थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. भारत के गांवों में आज भी अगर कोई लड़की चाहे वह नाबालिग हो या बालिग, किसी विजातीय लड़के के साथ घर छोड़कर चली जाती है, तो बवाल मच जाता है. पुलिस और प्रशासन की नाक तले ऑनर किलिंग तक हो जाती है. पर शहरों और महानगरों में अब स्थिति धीरे-धीरे ही सही बदल रही है. थोड़ी बहुत हील-हुज्जत के बाद लड़के-लड़की के माता-पिता और परिजन इस तरह के रिश्तों को मान्यता दे देते हैं.
पर पिछले हफ्ते के अंत में गुवाहाटी के कथित रूप से संभ्रांत परिवार में घटी और चर्चा का विषय बनी घटना लीक से हटकर है. इस प्रकरण में एक नाबालिग लड़की के जानबूझकर कर प्लानिंग के साथ एक लड़के के साथ संबंध बनाए जाते हैं. पैसे वाले घर की लड़की को अपने घर से पैसे और आभूषण चुराने के लिए उकसाया जाता है. उकसावे में आकर लड़की अपने घर से पांच लाख नगदी और करीब 20 लाख के आभूषण चोरी करती है. फिर एक दिन वह लड़के के साथ घर से निकल लेती है. लड़की के बिना बताए घर से निकल जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल जाती है. बाद में किसी तरह दोनों को पकड़ कर उनके अपने अपने परिजनों के हवाले कर दिया जाता है. देखने-सुनने में यह एक सीधी-सादी प्रेम कहानी लगती है, जिसमें एक युवक एक नाबालिग लड़की से प्यार कर बैठता है. पर ऐसा है नहीं. इस सारी स्टोरी में कई पेंच और एंगल है.
वायरल हो रही खबरों की माने तो शर्मा उपाधि धारी एक मजबूत कद काठी का छबीला युवा गला पट्टी के एक ड्राई फ्रूट्स प्रतिष्ठान में नौकरी किया करता था. करीब 2 साल पहले उसे चोरी और गबन करने के आरोप में प्रतिष्ठान से निकाल दिया गया. आश्चर्यजनक रूप से प्रतिष्ठान से निकाल दिए जाने के बावजूद उसका अपने भूतपूर्व मालिक के घर में आना जाना बदस्तूर जारी है. अंदर की बात जानने वाले तो यहां तक कहते हैं कि शर्मा अमूमन रोज कुमारपाड़ा, सात नंबर रेल गेट स्थित अपने भूतपूर्व मालिक के घर जाया करता हैं.
मामी सास की संदेहजनक भूमिका :
शर्मा के भूतपूर्व मालिक की पत्नी शौकिया ट्यूशन पढ़ाती हैं. उससे ट्यूशन लेने एक नाबालिग लड़की आया करती थी. उक्त ट्यूशन टीचर की मामी सास भी उसी अपार्टमेंट में रहती है. उसके पति और ट्विटर के पति मामा-भांजा तो हैं ही, फैंसी बाजार के गल्ला पट्टी स्थित ड्राई फ्रूट्स फॉर्म में साझेदार भी है. गौरतलब है कि ट्यूशन टीचर की मामी सास एक दिलचस्प करैक्टर है. उसके चर्चे व किस्से-कहानियां अखबारों और सोशल मीडिया में गाहे-बगाहे चलते रहते हैं. बताते हैं कि उक्त मामी सास ने सायास अपने भांजे के घर में पढ़ने आने वाली लड़की का चक्कर शर्मा उपाधिधारी लड़के से चलवा दिया. जानकार तो यह भी बताते हैं कि उन दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि दोनों के बीच कोई वर्जनाएं नहीं रहीं. बताते हैं कि यह सब कुछ उस मामी सास की जानकारी में चल रहा था.
पिछले सप्ताह नाबालिग लड़की अपने कथित प्रेमी के साथ भाग जाती है या यूं कहे कि भगा दी जाती है. इस बीच सारी कहानी लड़की की जुबानी सामने आती है तो कई सनसनीखेज खुलासे होते हैं. लड़की ने जब सारे मामले से जुड़ी अपनी आपबीती बताई तो महानगर के संभ्रांत पर विवादास्पद परिवार की घिनौनी हरकतें सतह पर आ गई. पता चला है कि लड़की द्वारा अपनी कहानी बयां करने के बाद पुलिस ने उस सुनार को भी धर दबोचा, जिसे चोरी किए गए तकरीबन 20 लाख के आभूषण बेचे गए थे. जानकार तो यहां तक बताते हैं कि नकदी और आभूषण बिक्री करने से मिली रकम का अधिकांश हिस्सा विवादास्पद परिवार द्वारा रख लिया गया था. कथित प्रेमी को छोटा-मोटा अमाउंट देकर टरका दिया गया. बहरहाल, यह भी पता चला है कि शर्मा उपाधिधारी लड़का पिछले दिनों अपने भूतपूर्व मालिक के परिवार के साथ गोवा घूम कर आया है. वहां पर उसे भी अन्य लोगों के साथ फाइव स्टार होटल में ठहराया गया था. सवाल उठता है कि एक व्यक्ति जिसे चोरी और गबन के आरोप में सरेआम बेइज्जती कर नौकरी से निकाल दिया गया हो, उसे क्यों, किसलिए, किन परिस्थितियों में गोवा ले जाया गया? क्यों वह युवक अमूमन रोज अपने भूतपूर्व मालिकों के घर आया जाया करता है या यूं कहें कि वही पड़ा रहता है?? इन सवालों के जवाब बेहद कचोटने वाले है.
दूसरी ओर खोजबीन करने पर पता चला कि प्रायः गलत कारणों से चर्चा में बने रहने वाले गल्ला पट्टी के ड्राई फ्रूट्स प्रतिष्ठान के मालिकों की व्यावसायिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी विवादों से भरी है. राज्य के एक भूतपूर्व विधायक के करोड़ों रुपए डकारने का भी इन पर आरोप है. सारे मामले में कई खबरें लगातार सामने आ रही हैं. जल्द ही परत दर परत उन सब से आपको अपडेट कराएंगे.