थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल
महानवमी के दिन शाम ढलते ही शहर के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. पिछले 2 वर्षों में कोरोना के चलते दुर्गा पूजा का आयोजन कई प्रतिबंधों के बीच बेहद सूक्ष्म रूप से हुआ था. लिहाजा इस वर्ष खुले परिवेश में लोग शक्ति के आराधना पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं. शारदीय दुर्गोत्सव के मौके कल देर रात तक लोगो की भारी संख्या में चहलकदमी देखी गयी. पूजा देखने वालो को एक पंडाल से दूसरे पंडाल जाते देखा गया. शाम ढलते ही लोगों की भीड़ जनसैलाब बन गयी. श्री मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में प्रकृतिक छटा को समेटे बना पंडाल आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा. रूपोहि आली में सूर्य भगवान की रथ की सवारी का पंडाल,टाउन स्टेशन में लाल किला ओर स्वाधीनता सेनानियों की यादों को दर्शाता पंडाल लोगों मे देशभक्ति का जज्बा भर रहा था. जेपीआर में मां दुर्गा की प्रतिमा और पंडाल को लोगो ने खूब सराहा. वहीं लिचुबाड़ी में केदारनाथ मंदिर के समक्ष नंदी की मूर्ति का स्वरूप आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करा रहा थे. उल्लेखनीय है कि जोरहाट में कुल 87 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. इधर स्थानीय श्री करणी माता मंदिर में परंपरागत रूप से माता की पूजा अर्चना आयोजित हो रही है.