जोरहाट में उत्साह और उमंग के माहौल में संपन्न हुआ दुर्गा विसर्जन

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

जोरहाट में उत्साह और उमंग के बीच आज दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सम्पन्न हुआ। ढोल – नगाड़ों और ढाक की धुन पर नाचते गाते भक्तों की भीड़ ने मां को विदा किया। रूपोहि आली पूजा समिति के विसर्जन कार्यक्रम में डीजे की धुनों पर महिलाओं व पुरुषों ने झूमते हुए देखा गया। यात्रा गराली से केबी रोड होते हुए जेबी कॉलेज रोड से एटी रोड से पुनः गराली होकर पूजाडूबी घाट विसर्जन स्थल पहुंची। इस बीच रास्ते मे गराली में पूर्व पार्षद अंकुर गुप्ता ने पेयजल की व्यवस्था की। इससे पहले पूजा प्रांगण में आरती के पश्चात सिंदूर खेला व डांडिया आयोजित हुआ।जोरहाट में सभी पूजा प्रतिमाओं का आज गाजे बाजे के साथ विसर्जन हुआ। विसर्जन को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ देखी गई । पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़े बंदोबस्त किए। जिला पुलिस अधीक्षक मोहनलाल मीणा ने खुद ग्राउंड जीरो से कानून व्यवस्था की कमान संभाली।इधर विसर्जन के बाद लोगों ने जलेबी खरीद अपने घरों का रुख किया। शहर में शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन के साथ आज शारदीय नवरात्रि का समापन हुआ।