अमेरिकी राजदूत का PoK जाना व इलाके को ‘आजाद जम्मू कश्मीर’ कहने पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली । पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) गए और इस इलाके को ‘आजाद जम्मू कश्मीर (AJK)’ बताया। इसे लेकर भारत की ओर से अमेरिका के समक्ष आपत्ति जताई गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने वीकली प्रेस ब्रीफिंग में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

पाक अधिकृत कश्मीर में अमेरिकी राजनयिक का दौरा :
बागची ने कहा, ‘पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत ने हाल ही में पाक अधिकृत कश्मीर का दौरा किया और कई मीटिंग में भी शामिल हुए। इसपर हमें आपत्ति है क्योंकि कश्मीर के इस हिस्से को भारत अपना मानता है।’ भारत ने इसे लेकर पाकिस्तान के समक्ष अपनी आपत्ति जता दी है। बता दें कि अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम का PoK जाना और बार-बार उस इलाके को ‘आजाद जम्मू कश्मीर’ बताना भारत को अच्छा नहीं लगा।

PoK पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा :
किसी अमेरिकी राजनयिक का PoK में यह दूसरा दौरा है। इस साल की शुरुआत में अमेरिकी सांसद इल्हन उमर ने PoK का दौरा किया था। 1994 में भारत ने एक प्रस्ताव दिया था। इसमें कहा था कि PoK भारत का हिस्सा है। पाकिस्तान को इसे अपना अवैध कब्जा हटाना चाहिए। कुछ माह पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘PoK भारत का हिस्सा है और हमेशा रहेगा।’