थर्ड आई न्यूज

सिलचर से मदन सिंघल
साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्र भाषा प्रचारक संस्था साहित्य मित्र ने श्री नृसिंह अखाड़ा प्रांगण में पंजाबी महिलाओं के साथ करवाचौथ पूजन किया. इस मौके पर पंजाबी परंपरा के अनुसार अमरजीत कौर ने देवी वीरोकुडी माता की कथा सुनाई. करवाचौथ पूजन में अनेक महिलाओं ने हिस्सा लिया. उपवास करने वाली महिलाओं में मधु कक्कड़, रुबी वालिया, रीना सिंह, सीमरन कौर एवं निर्मला कौर को विधी विधान से अमरजीत कौर ने कथा के साथ पूजन करवाया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित साहित्य मित्र संस्था की संस्थापक सुमित्रा सिंघल ने सभी सौभाग्यवती महिलाओं को करवाचौथ की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हम 25 सालों से पुराने कपड़े, पुस्तकों एवं किताबों को संग्रह करके जरुरत मंदो में वितरित करते हैं तथा जनसेवा के अनेक कार्य करते हैं . उन्होंने सभी से संस्था से जुङने का आह्वान किया.