नगांव राजस्थानी युवक संघ के अध्यक्ष बने मुकेश पोद्दार
नगांव से डिंपल शर्मा

युवा समाजसेवी मुकेश पोद्दार नगांव राजस्थानी युवक संघ के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. संघ की गत 12 अक्टूबर को आयोजित संयुक्त कार्यकारिणी सभा में नए अध्यक्ष के लिए मनोज जाजोदिया ने मुकेश पोद्दार के नाम का प्रस्ताव रखा , जिसका महावीर महेश्वरी द्वारा समर्थन करने के बाद सर्वसम्मति से मुकेश पोद्दार को सत्र 2022-2024 हेतु अध्यक्ष पद का भार सौंपा गया.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 9 अक्टूबर ,रविवार को संघ की साधारण सभा स्थानीय हनुमान जन्मोत्सव समिति भवन में आयोजित की गई थी,जिसमें अध्यक्ष के अलावा कई भूतपूर्व अध्यक्ष के साथ-साथ मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कोठारी भी उपस्थित थे . चुनाव अधिकारी रमेश अग्रवाल ने चुनावी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कहा कि चुनाव हेतु कुल 23 नामांकन पत्र भरे गए थे, जिनमें दो नामांकन अवैध पाए गए, जबकि 6 सदस्यों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए . इसके बाद चुनाव हेतु मैदान में 15 सदस्यों के ही नामांकन बचे और संघ के संविधान के अनुसार 15 सदस्यों को ही चुना जाता है. अत: चुनाव अधिकारी ने सभी 15 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित किया। सभा में अन्य पदाधिकारियों का चयन कर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें प्रधान सचिव विनय अग्रवाल, उपाध्यक्ष मालचंद अग्रवाल एवं झूमर मल दुग्गड, संयुक्त सचिव अनूप पोद्दार एवं आकाश अग्रवाल, क्रीड़ा सचिव विवेक बोरड एवं अजय शर्मा, सांस्कृतिक सचिव महेश भजनका, प्रचार सचिव अरुण नागरका, पीआरओ भगवती प्रसाद झवंर, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज जाजोदिया, निवर्तमान प्रधान सचिव अजीत कोठारी, महिला एवं युवती विभाग के प्रभारी महावीर माहेश्वरी, बाल विभाग के प्रभारी प्रियांशु रातुसरिया के साथ-साथ विकास कुहाड, विकास चौरडिया, ललित खेतावत एवं प्रवीण डागा को कार्यकारिणी समिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने अपने संबोधन में अध्यक्ष चुने जाने पर सभी को धन्यवाद देते हुए अपने कार्यकाल के दौरान सभी सदस्यों के भरपूर सहयोग की कामना की तथा आगामी दीप मालिका मिलन समारोह में सदस्यों की सहभागिता हेतु निवेदन किया .नए अध्यक्ष के स्वागत में केक काटा गया तथा सभी पदाधिकारियों का फुलाम गमछा से भी अभिनंदन किया गया। सभा समाप्ति की घोषणा नए अध्यक्ष द्वारा की गई एवं सभी ने सामूहिक रात्रि भोजन किया। यह जानकारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश पोद्दार द्वारा दी गई ।