जंगली हाथी की ट्रेन से कटकर मौत, सभा आयोजित

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल
जोरहाट जिले के तीताबर इलाके में ट्रेन से कटकर एक हाथी की मौत की घटना ने प्याली में तूफान ला दिया है। इस प्रकार की घटना दोबारा न हो इसके लिए रेलवे प्रबंधन,वन विभाग के साथ जिला उपायुक्त की एक बैठक आयोजित हुई। जिला उपायुक्त अशोक कुमार बर्मन के कार्यालय में उनकी अध्यक्षता में वन विभाग ,रेलवे प्रबंधन व रेलवे लाइन से सटे चाय बागानों के प्रबंधकों सहित पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जंगली जानवरों के सुरक्षित गुजरने को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों पर विचार विमर्श किया। ऐसे इलाको में ट्रैन की रफ्तार कम करने,गांव रक्षा वाहिनी की नियुक्ति,चाय बागानों में जागरूकता सभा करने,इलाको को चिन्हित कर रफ्तार धीमी करने के बोर्ड लगाने आदि सुझावों पर गंभीरता के साथ चिंतन किया गया।उपायुक्त बर्मन ने सभी संबंधित विभागों से आपस मे तालमेल बनाने व संपर्क में रहने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से किसी भी अप्रिय घटना के होने की संभावना कम होती है। उक्त सभा मे जिला पुलिस अधीक्षक मोहनलाल मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त सत्यजीत चेतिया, तीताबर के महकमाधिपति गायत्री हाइलिंग,जोरहाट संमंडल के अधिकारी नंद कुमार,तिनसुकिया रेल मंडल के वरिष्ठ अभियंता अरुण कुमार सहित काफी संख्या में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि हालिया तीताबर इलाके में एक जंगली हाथी की ट्रेन से कटकर मृत्यु की घटना से प्रकृति प्रेमी व वन्य जीवों के बंधुओ में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा था।

%d bloggers like this: