थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन द्वारा लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी सिटी के सौजन्य से 138 लोगों की आंखों का निशुल्क परीक्षण किया गया । परीक्षण के दौरान 28 लोगों को कैटरेक्ट का प्रॉब्लम पाया आया। उनका ऑपरेशन निशुल्क लायंस हॉस्पिटल मे किया जाएगा। लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राठौड़, गुवाहाटी सिटी की अध्यक्षा दीपिका, प्रोग्राम चेयरमैन लोहिया एवं एटीएमआरएफ के उपाध्यक्ष प्रदीप नाहटा की देखरेख में यह सेवाकार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ।