थर्ड आई न्यूज
नगांव । नगांव जिले के छापरमुख इलाकेे में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर गरीबों में वितरित किए जाने वाले सरकारी परिमल चावल के 800 बस्तों को जब्त किया है। बताया गया कि यह कार्रवाई कल देर रात की गई और करीब सुबह तक पुलिस की कार्रवाई चलती रही।बटद्रोवा, रोहा और छापरमुख पुलिस ने अपने संयुक्त अभियान में यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की है। पुलिस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यहां तीन गोदामों को सील किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गोदामें अभिषेक अगरवाला की है। इस सिलसिले में पुलिस ने अभिषेक के पिता से संपर्क साधा है और पता चला कि अभिषेक फिलहाल यहां नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की भनक अभिषेक को लग जाने के बाद से वह फरार बताया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना था कि यह गोरखधंधा काफी वर्षों से यहां चल रहा था और यह सफेदपोश लोग इस कालाबाजारी को गुपचुप तरीके से कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के लिए गोदाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र और राज्य सरकार के मार्फत गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त में चावल दिया जाता है जो गरीबों की खाली तक नहीं पहुंच कर मुनाफाखोर व्यापारियों की गोदामों तक पहुंच जाता है।