थर्ड आई न्यूज

होबार्ट I टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज क्वालिफाइंग राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आयरलैंड ने विश्वविजेता टीम को 9 विकेट से हरा दिया।
ऐसा पहली बार है जब कोई विश्व विजेता टीम वर्ल्ड कप के मेन राउंड में नहीं पहुंची पाई है। वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। ICC रैंकिंग में आयरलैंड की टीम 12वें स्थान पर है वहीं, वेस्टइंडीज की टीम सातवें नंबर पर है। इस मैच में वेस्टइंडीज को न तो बल्लेबाजों का साथ मिला और न लक ही उनके फेवर में रहा।
मैच हारने की 3 वजह :
- आयरिश स्पिनर्स
आयरलैंड के स्पिनर्स ने प्रभावी प्रदर्शन किया। वे वेस्टइंडीज को एक के बाद एक झटके देते रहे और वेस्टइंडीज टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। 5 में से 4 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए। एक विकेट मीडियम पेसर मैकार्थी ने लिया। - आयरिश बैटिंग :
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद आयरिश ओपनर ने कमाल की शुरुआत की। 11 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर हर प्रेशर को हटा दिया। कैप्टन बालबर्नी ने 37 रनों की पारी खेली। पॉल स्टर्लिंग के साथ 73 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। स्टर्लिंग ने 56 नाबाद और टकर ने 47 नाबाद रन बनाए। - वेस्टइंडीज टॉप ऑर्डर फेल
वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर फेल रहा। मिडल ऑर्डर में ब्रैंडन किंग (62) ने पारी संभाली पर कोई और बल्लेबाज साथ नहीं दे पाया।
किस्मत ने भी साथ छोड़ा, आयरलैंड का फेवर किया :
11वें ओवर की चौथी गेंद पर ओडियन स्मिथ की बॉल पर लोर्कन टकर ने पुल करने के प्रयास में कैच आउट हो गए। वे पवेलियन की ओर चल पड़े थे। तभी थर्ड अंपायर ने नो बॉल दे दिया और टकर वापस फिर बल्लेबाजी करने आ गए।