थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I असम के हैलाकांडी जिले में शनिवार को एक कुएं की सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार की मौत हो गई, जबिक एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि अलगापुर राजस्व मंडल के बकरीहावर पार्ट-1 में मजदूर कुएं की सफाई करने के लिए उतरे थे। उसी दौरान एक युवक गलती से कुएं में गिर गया। उसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक तीन मजदूर कुएं में चले गए। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर एसडीआरएफ के जवानों को मौके पर बुलाया गया। जहां से एसडीआरएफ की टीम ने सभी शवों को कुएं से निकाला। बाल-बाल बचे एक मजदूर को सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राशिद अहमद, नाजिम उद्दीन, अबू सुहेल और हसीब उद्दीन के रूप में हुई है, जबकि घायल का नाम सोहिद अहमद है।