थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
नगांव रेलवे स्टेशन के समीप आज सुबह नगांव जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। रेलवे की जमीन पर घर बनाकर वर्षों से अपना जीवन यापन कर रहे लोगों के घरों को सीआरपीएफ और चक्र अधिकारी की उपस्थिति में बुलडोजर और जेसीबी मशीनों की सहायता से गिराया गया। अतिक्रमण उठाने आए सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में करीब 1000 लोगों के परिवारों को हमने नोटिस दिया था। बताया गया कि यह अतिक्रमण अभियान रेलवे के प्लान के अनुसार चलते रहेगा। लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन ठीक है और लोग बाद खुद ही अपना मकान खाली कर रहे हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।