जोरहाट में लायंस क्लब ,दिसोई वैली का मधुमेह शिविर संपन्न

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से सुधीर कुमार सराफ

लायंस क्लब जोरहाट, दिसोई वैली शाखा के तत्वावधान में कल विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा ने एक मधुमेह जांच शिविर लगाया। शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष लायन अंजन चलिहा ने किया। इस दौरान विशिष्ट व्यक्ति के तौर पर मौजूद डॉ दारुल हक ने मधुमेह रोग को लेकर तथा इससे बचाव से संबंधित अपने विचार रखे।शिविर में कुल 124 पुरुषों व महिलाओं ने मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा नेत्र जांच करवाई।