थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से सुधीर कुमार सराफ की रिपोर्ट
जोरहाट में कल रात श्री मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी के पास एक प्रतिष्ठान में दो लुटेरों ने कर्मचारी को मारी गोली। घायल कर्मचारी को गंभीर हालात में चिकित्साधीन कराया गया। स्थानीय गाड़ी चालक व अन्य कर्मचारियों ने एक को पकड़ किया पुलिस के हवाले। मिली जानकारी के अनुसार कल रात लगभग 9:45 बजे ट्रक स्टैंड के पास स्थित नवल चंद रामकिशन नामक प्रतिष्ठान में दो लुटेरों ने दबिश दी। उन्होंने अंदर मौजूद कर्मचारियों से धन की मांग की। जब उनको जवाब ना में मिला तो एक ने सुनील शर्मा नामक कर्मचारी पर सामने से गोली दाग दी। गनीमत रही कि वो उठ खड़ा हुआ वरना गोली उसके सीने में जा लगती। घटना में गोली सुनील के पैर को चीरकर बाहर निकल गयी। इसके बाद स्थानीय गाड़ी चालक बिटुपन व कर्मी रामलाल सहित घायल सुनील ने साहस का परिचय दे एक हमलावर को पकड़ लिया। इस बीच मीडिया खबर पाते ही मौके पर पहुंच गई। हांलाकि पुलिस काफी देर बाद मौके पर उपस्थित हुई।इसे लेकर लोगो मे नाराज़गी देखने को मिली। पुलिस के अनुसार पकड़ाए बदमाश का नाम अरूप गोगोई है। वह आमगुड़ी का रहने वाला है।उसके पास से एक धारदार हथियार भी बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से घटना में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आसू और अपर असम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने घटना की निंदा कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की ओर जांच की मांग की।उल्लेखनीय है कि व्यावसायिक इलाके में संभवतः इस प्रकार की यह पहली घटना सामने आने से व्यापारियों में डर का माहौल है। इससे पहले इसी इलाके में लोगो की भीड़ में शामिल कुछ बदमाशो ने एक छात्र नेता की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। ऐसी घटनाएं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही है।