थर्ड आई न्यूज

गुुवाहाटी । कामरूप मेट्रो जिला शिक्षा विभाग द्वारा गत शनिवार को कक्षा छठी से आठवीं के कुल ८२ विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया| डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर (शिक्षक प्रशिक्षण) तापसी शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों को मोरीगांव जिले में स्थित पबितरा संरक्षिण अभयारण्य ले जाया गया| श्रीमती शर्मा ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के लिए जिले के सभी उच्च प्राथमिक व उच्च विद्यालयों से दो-दो विद्यार्थियों को चयनित किया गया| विद्यार्थियों के अभिभावकों की अनुमति हासिल करने के बाद उन्हें उनके इलाके से अलग-अलग बसों से लेकर भ्रमण दल सुबह १०.३० बजे तक अभयारण्य पहुंच गया।
भ्रमण दल में छात्र-छात्राओं के साथ डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर (डीपीओ) तापसी शर्मा के अलावा डीपीओ सुरंजना गोस्वामी, काकुमोनी हजारिका व कुवली पाठक, गुवाहाटी शिक्षा प्रखंड के ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) राजीव रंजन धर व डिमोरिया शिक्षा प्रखंड के बीआरपी पुण्यव्रत बरदलै, मंडल समल केंद्र के समन्वयक (सीआरसीसी) क्रमशः कमलेश्वर दास, लीजा रानी हजारिका, नवजीत शर्मा, रामेश्वर शर्मा, मोमी बरकटकी, बिनय हजारिका, इशिता धर, मिताली दास व मनु सरकार व शिक्षिका शिखा शर्मा शामिल थीं।
अभयारण्य पहुंचने से पहले बच्चों को अल्पाहार प्रदान किया गया| भ्रमण के दौरान बच्चों को अभयारण्य के विभिन्न पेड़-पौधों व जीव जंतुओं के बारे में बताया गया| बच्चों ने जीप सफारी का आनंद उठाया| पहली बार इस तरह के भ्रमण पर आए बच्चों की उत्सुकता और उत्साह उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था।
अभयारण्य से लौटने के बाद सभी बच्चों को भोजन कराया गया| इसके बाद सभी विद्यार्थियों को उनके निर्धारित स्थानों पर अभिभावकों को सौंपा गया| कार्यक्रम संयोजक तापसी शर्मा ने इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।