थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा
नगांव जिले के मौखुली के हलापारा इलाकें में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पकड़ में आने वाले परिवार की मुखिया फरीदा बेगम, बेटी रुबीना बेगम और दामाद एकरामुल हक है। पुलिस अधिकारी जानमोनी राभा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के सभी सदस्य ड्रग्स के व्यवसाय में शामिल है। वहीं व्यवसाय का मुख्य अभियुक्त रजत अली उर्फ मुन्ना अभी फरार है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने इनके पास से पिस्तौल,गोलियां और ब्राउन शुगर बरामद की है।