थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । मंडल समल केंद्र (सीआरसी) स्तर पर स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से दो-दो रिसोर्स पर्संस (आरपी) तैयार करने के लिए जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय आरपी प्रशिक्षण बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में प्रत्येक सीआरसी से एक शिक्षक व सीआरसीसी या प्रभारी सीआरसीसी ने भाग लिया।
डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर – सीएम (डीपीओ-सीएम) रंग मिलन अहमद के संयोजकत्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुण्यव्रत बरदलै, नूर आजीज अली, उपेन गोस्वामी, सुरजीत कलिता व राजेश बर्मन ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई।
अहमद ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, निपुन असम, बंधु विद्यालय, विद्यांजलि 2.0, श्यामली चौहद, विद्यालय प्रबंधन समिति के दायित्व व कर्त्तव्य, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, साइबर सुरक्षा, खेले भारत खिले भारत समेत विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन कामरूप मेट्रो जिले के स्कूल निरीक्षक व जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रसन्न बोरा के कर कमलों से डीईईओ कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस मौैके पर सभी प्रशिक्षुओं के अलावा कार्यालय के पदाधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।