नगांव से डिंपल शर्मा

त्याग, सम्मान, संयम, सत्य, अहिंसा, अध्यात्म ये सभी हमारी संस्कृति की पहचान रहे हैं। जहां हम कभी गर्व करते थे अपनी संस्कृति पर, वहीं आज का युवा वर्ग का मोह पश्चिमी संस्कृति की तरफ बढ़ता जा रहा है। रहन-सहन तो पूरी तरह बदल ही चुका है, अपने सिद्धान्तों और मूल्यों से भी दूरी बनानी शुरू कर दी है। इस दूरी को कम करने और युवाओं को अपनी संस्कृति की तरफ खींचने के क्रम में इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शहर की धार्मिक संस्था उत्सव इस बार नव-वर्ष की शुरुआत पाश्चात्य संस्कृति की तरह नहीं करके धार्मिक कार्यक्रमों के साथ कर रही है। अपने पिछले आयोजन की अपार सफलता के बाद इस बार नव युवकों की टीम उत्सव के बैनर तले शहर की श्री गोपाल गौशाला में आगामी 1 जनवरी को विशाल धार्मिक आयोजन करने जा रही है। आयोजन को लेकर करण अग्रवाल (उत्सव की टीम) की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक एक दिवसीय कार्यक्रम में विशेष रुप से सजे बालाजी के दरबार में एक शाम श्री बालाजी महाराज के नाम भव्य कार्यक्रम में भजनों की अमृत-धारा कोलकाता से आमंत्रित प्रसिद्ध भजन गायक राज पारीक के साथ श्री सालासर धाम से पधारे विख्यात भजन गायक अजय पुजारी और असम के प्रसिद्ध भजन गायक नीरज भड़ेच द्वारा बहाई जाएगी। भक्तों के बीच इस दौरान सालासर धाम से पधारे अजय पुजारी द्वारा उनके कर कमलों से बाबा की चमत्कारिक तांती और बाबा का खजाना वितरित किया जाएगा। नववर्ष की शुरुआत पर भक्त भजनों की गंगा के रसपान के साथ बाबा का अमृत भंडारे का भी आनंद ले सकेंगे। शाम छः बजे से शुभारंभ होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में 25 फुट ऊंची हनुमान जी के प्रतिमा और सजावट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और गोपाल गौशाला को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है।