थर्ड आई न्यूज

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में इस वक्त हालात खराब हैं. तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ जंग छेड़ रखा है. उन्होंने अपने साथियों से कहा है कि वो जहां से भी हो पाकिस्तान पर हमला करें. इस बीच अब पाकिस्तान ने बी तालीबान के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है. उसने कहा है कि वो टीटीपी पर अफगानिस्तान में घुसकर भी हमला करने को तैयार है.
पाकिस्तान की सरकार ने आरोप लगाया है कि उसके सैनिकों का खून बहाने वाले टीटीपी आतंकियों को अफगानिस्तान में शरण मिल रही है. पाकिस्तान ने यह भी इरादा जाहिर किया है कि वह अफगानिस्तान में घुसकर टीटीपी पर वार करने से नहीं पीछे हटेगा. पाकिस्तान के इस बयान पर तालिबानी आतंकी भड़क गए हैं और उन्होंने टीटीपी को लेकर लगे आरोपों को आधारहीन करार दिया है.