लोसल के नगर संत परमानन्द बाबाजी पुण्यतिथि कल, सूरत में तैयारियां पूरी

थर्ड आई न्यूज

सूरत से विकास शर्मा

बाबा परमानन्द सेवा समिति द्वारा लोसल के नगर संत श्री श्री 1008 परमहंस बाबा परमानन्दजी महाराज की 71वीं पुण्यतिथि महोत्सव रविवार, 5 फ़रवरी को बड़े धूम-धाम से मनाया जायेगा । इस अवसर पर घुड़दौड़ रोड़ स्थित अग्रवाल समाज भवन के बेसमेंट हॉल में दोपहर एक बजे से विशाल रुद्राभिषेक, शाम छः बजे से प्रतिमा का शृंगार दर्शन एवं शाम साढ़े छः बजे से महाआरती व प्रार्थना स्तुति की जायेगी । आयोजन में शाम साढ़े सात बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा । इस अवसर पर विशाल भजन संध्या एवं शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन रात्रि नौ बजे से किया जायेगा ।

%d bloggers like this: