नगांव की कोरियर सर्विस से भारी मात्रा में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली कफ़ सिरफ जब्त

थर्ड आई न्यूज

नगांव से विकास शर्मा

नगांव जिला पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर शहर के आरआरबी रोड़ स्थित विशाल कुरियर सर्विस से बड़ी मात्रा में नशे के लिए उपयोग की जाने वाली कफ़ सिरफ की बोतलों की खेप जब्त की है। पुलिस अधिकारी जानमोनी राभा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने शहर के विशाल कोरियर सर्विस से 5 कार्टून नशे के लिए उपयोग में ली जाने वाली कफ सिरप जब्त की है। इस सिलसिले में पुलिस ने शरीफ उल इस्लाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस संबंध में कोरियर सर्विस के मालिक और वहां स्थित कर्मचारी से भी पूछताछ की है। मिली जानकारी के मुताबिक यह कोरियर सर्विस चिकित्सा सामग्री लाने ले जाने के लिए लिस्टेड बताई गई है। लेकिन इस तरह नशे में उपयोग होने वाली सामग्री सर्विस के द्वारा नगांव पहुंचने से जिला प्रशासन के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस को संदेह है कि असम पुलिस जिस तरह से ड्रग्स की धरपकड़ कर रही है उसके बाद इन तस्करों ने अपना पैंतरा बदलते हुए कुछ कोरियर सर्विस के साथ हाथ मिलाकर, अब इससे कुरियर के द्वारा तस्करी करना शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस अपनी जांच में लगी हुई है। पत्रकारों द्वारा कूरियर सर्विस के नगांव स्थित मैनेजर से जब बातचीत की गई तब उन्होंने कहा कि हमारे मालिकों के हाथ बहुत ऊपर तक है, आप लोगों को जो छापना है, छाप दीजिए। मैनेजर के इस व्यवहार से यहां यह तो साफ होता है कि किस तरह इन कोरियर सर्विस वालों के ऊपर वरदहस्त रहने के चलते ये लोग बेखौफ अपना काम कर रहे हैं और इनके अंदर पुलिस प्रशासन का भी डर नहीं रह गया है।

%d bloggers like this: