थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी ने 4 फरवरी, 2023 को “केंद्रीय बजट 2023” विषय पर द ऑर्नेट होटल, गुवाहाटी में एक स्टडी सर्कल मीटिंग का आयोजन किया। बैठक की शुरुआत कोषाध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश शर्मा ने स्वागत भाषण से की। बैठक की अध्यक्षता टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए गोपाल सिंघानिया ने की। अपने संबोधन में सीए गोपाल सिंघानिया ने केंद्रीय बजट 2023 की मुख्य बातों की जानकारी दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैठक से प्रतिभागियों को केंद्रीय बजट में प्रस्तावित बदलावों को समझने में मदद मिलेगी।
सीए संजय कुमार जैन ने केंद्रीय बजट 2023 में जीएसटी प्रस्तावों को अपनी पावर प्वाइंट प्रस्तुति के साथ समझाया और सीए संजय मोदी ने केंद्रीय बजट 2023 में प्रत्यक्ष कर प्रस्तावों को समझाया। वक्ताओं ने शानदार ढंग से अपने संबंधित विषयों को प्रस्तुत किया।
बैठक में 100 से अधिक चार्टर्ड एकाउंटेंट, कंपनी सचिव, लागत लेखाकार, अधिवक्ता, कर सलाहकार, व्यवसायी और अन्य लोगों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया जिसमें दोनों वक्ताओं ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया। प्रतिभागियों ने दोनों वक्ताओं के ज्ञान की सराहना की और साथ ही इस तरह की बैठक आयोजित करने के लिए एसोसिएशन की प्रशंसा की। अध्यक्ष सीए गोपाल सिंघानिया ने घोषणा की कि एसोसिएशन सरकार को बजट के बाद का ज्ञापन सौंपेगा, जिसमें आयकर और जीएसटी दोनों कानूनों में प्रस्तावित कुछ बदलावों में उपयुक्त संशोधन का सुझाव दिया जाएगा। बैठक का समापन उपाध्यक्ष सीए मनोज कुमार जैन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।