थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी। डिब्रूगढ़ में आयोजित 16वें प्रांतीय अधिवेशन में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष युवा पंकज जालान आज सुबह 5 बजे राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने गृहनगर गुवाहाटी पहुंचे। उनके गुवाहाटी पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर मारवाड़ी युवा मंच में उनकी गृह शाखा गुवाहाटी ग्रेटर एवं गुवाहाटी की अन्य शाखाओं के सदस्यों ने ढोल-नगाड़े बजाकर, पगड़ी और फूल-माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। बाद में जुलूस की शक्ल में पंकज को खुली जीप में उनके घर ले जाया गया। उनकी शोभायात्रा ने रास्ते में शुकलेश्वर मंदिर, फैंसी बाजार स्थित शनि मंदिर और नीलांचल पर्वत पर स्थित मां कामाख्या के दर्शन भी किए। स्टेशन पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर सदस्य खुशी से झूमते नजर आए। उधर, स्टेशन पर मौजूद अन्य लोग उत्सुकता से यह नजारा देख रहे थे।
ज्ञात हो कि वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष युवा हिमशिखर खंडेलिया का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। उसके बाद एक अप्रैल 2023 से युवा पंकज जालान अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे। प्रांतीय अधिवेशन “ज्योति-उत्सव” के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने युवा पंकज जालान को सत्र 2023-25 के लिए अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा, जिसका गठन 18 जनवरी 2010 को गुवाहाटी में युवा रितेश खटेड़ (संस्थापक अध्यक्ष) एवं युवा पंकज जालान (संस्थापक महामंत्री) के अगुवाई में कुल 43 सदस्यों के साथ किया गया था। सिर्फ 13 वर्षों की इस शानदार यात्रा के सफर में शाखा ने 2 प्रांतीय अध्यक्ष दे दिए है। इसके आलावा अनेक सदस्यों ने अपने कार्य कौशल से राष्ट्र और प्रांत में विशेष पहचान बनाई है। युवा पंकज जालान के प्रांतीय अध्यक्ष चुने जाने से शाखा सदस्यों में ख़ुशी का माहौल है।
प्रांतीय अधिवेशन “ज्योति-उत्सव” में शाखा के संयुक्त सचिव युवा हितेश चोपड़ा को मंच के स्थायी प्रशिक्षक के रूप में मान्यता भी दी गई है। इसके आलावा मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा को मेट्रो की सर्वश्रेष्ठ शाखा, कैलिपर सेवा कैंप में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विशेष पुरस्कार आदि कई पुरस्कार भी मिले है। यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार फलोदिया द्वारा दी गयी।