राज्यपाल से मिला मारवाड़ी युवा मंच का प्रतिनिधिमंडल, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्योता

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के अध्यक्ष पंकज कुमार भूरा की अगुवाई में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने असम के महामहिम राज्यपाल माननीय गुलाब चंद कटारिया से राज भवन में मुलाकात की। मुलाकात का उद्देश्य महामहिम राज्यपाल को आगामी अप्रैल महीने में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की नए प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करना था।

मंच के न्योते पर राज्यपाल ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए इस अनुरोध पर निर्णय लेकर शीघ्र सूचित करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड़, मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र नाहर व आगामी सत्र के लिए प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा सेठिया शामिल थे। यह जानकारी शाखा के जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने दी ।