RR vs RCB: जयपुर में 11 साल बाद जीती आरसीबी; राजस्थान को 112 रन से हराया, नेट रन रेट में हुआ जबरदस्त सुधार
थर्ड आई न्यूज

जयपुर : आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 112 रन से हराया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 172 रन का लक्ष्य दिया। ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसिस ने अर्द्धशतक लगाए। एडम जम्पा और केएम आसिफ ने 2-2 विकेट लिए। राजस्थान की टीम 173 रन के टारगेट के जवाब में 59 रन पर सिमट गई।
आरसीबी की टीम को इस जीत से नेट रन रेट में बंपर फायदा हुआ है। प्लेऑफ की रेस में यह महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। 12 मैच में उसके 12 अंक हो गए हैं। उनका रन रेट + 0.166 हो गया। इससे पहले रन रेट -0.345 था। राजस्थान की हार से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली हो गई हैं। वह प्लेऑफ की रेस में है, लेकिन 13 मैच में उसके 12 अंक हैं और अगला मैच जीतने पर भी 14 अंक होंगे, जो शायद काफी न हों। बड़ी हार के उसका रन रेट भी खराब हुआ। अब उसका रन रेट +0.140 है।