जी-20 की बैठक के वक्त 26/11 जैसे हमले की आशंका, कश्मीर में सुरक्षा बल मुस्तैद, गुलमर्ग नहीं जाएंगे विदेशी मेहमान

थर्ड आई न्यूज

श्रीनगर. सोमवार से श्रीनगर में G20 की बैठक होनी है। इससे पहले सुरक्षा के लिहाज से सरकार काफी सतर्क है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) मरीन कमांडो की कई टीमों को श्रीनगर में तैनात किया गया है। सुरक्षा बलों ने सुरक्षा कारणों से G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (TWG) सम्मेलन के कार्यक्रम में अंतिम समय में बदलाव किए हैं। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों को संदेह है कि आतंकवादी संगठनों ने गुलमर्ग में G20 के दौरान 26/11 के हमले को दोहराने की साजिश रची है।

बैठक 22 से 24 मई के बीच होनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक से पहले शहर में आतंकी हमलों की आशंका और राजौरी हमले के बाद से सरकार काफी सतर्कता बरत रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NIA ने कुपवाड़ा से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए ओवर ग्राउंड वर्कर ने खुलासा किया है कि गुलमर्ग में आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है।

सुरक्षा के लिहाज से सरकार मुस्तैद :
डल झील क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए डल झील में समुद्री कमांडो को तैनात किया गया है। G-20 की बैठक का स्थान झील से घिरा हुआ है। इसीलिए इस इलाके को पूरी तरह से कमांडों अपनी निगरानी में रख रहे हैं। एक अधिकारी ने मरीन कमांडो (MARCOS) की काबिलियत पर बात करते हुए कहा कि वे अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं और आधुनिक उपकरणों से लैस हैं, MARCOS किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।