यूपीएससी सीएसई का रिजल्ट जारी, मयूर हजारिका ने किया असम का नाम रोशन, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली /गुवाहाटी I संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। परीक्षा में इशिता किशोर ने AIR 1 रैंक हासिल की है। उसके बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा रहीं। असम के मयूर हजारिका को पांचवी रैंक हासिल हुई है I

इतने उम्मीदवारों का चयन :
यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से 263 एससी से 154 तथा एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं।

आईएएस के लिए 180 शॉर्टलिस्ट :
आईएएस के पद पर चयन के लिए 180 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जबकि 178 उम्मीदवारों की रिजर्व सूची भी तैयार की गई है।

टॉपरों की सूची :
इशिता किशोर
गरिमा लोहिया
उमा हरति एन
स्मृति मिश्रा
मयूर हजारिका
गहना नव्या जेम्स
वसीम अहमद भट
अनिरूद्ध यादव
कनिका गोयल
राहुल श्रीवास्तव I

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में पांचवी रैंक हासिल करने वाले मयूर हजारिका को बधाई दी है I उल्लेखनीय है कि असम के किसी भी छात्र को मिलने वाली यह आज तक की सर्वश्रेष्ठ रैंक है I मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आपकी उपलब्धि राज्य के युवाओं को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगी I