मयूर हजारिका यूपीएससी 2022 में 5th रैंक पाकर लड़कों में टॉपर,असम के मयूर हैं डॉक्टर
थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार, 23 मई को 2022 यूपीएससी सीएसई परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित किए. इसबार भी लड़कियों ने इस सिविल सेवा एग्जाम में अपना दम-खम दिखाया है. टॉप 4 पोजीशन लड़कियों ने ही अपने नाम किया है जबकि असम के तेजपुर के रहने वाले मयूर हजारिका ने पांचवां स्थान हासिल किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मयूर हजारिका पेशे से डॉक्टर हैं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने असम के गुवाहाटी में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की.
मयूर हजारिका ने असम के नागांव जिले के रामानुजन जूनियर कॉलेज से हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की थी.
रिजल्ट समाने आने के बाद मीडिया से बात करते हुए मयूर ने कहा कि मुझे इतने अच्छे नतीजे की उम्मीद नहीं थी, मैं इससे संतुष्ट हूं. मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा(इंडियन फॉरेन सर्विस) है. बाकी देखते हैं कैसे अलॉटमेंट होता है.
बता दें कि इसके अलावा असम के एक अन्य उम्मीदवार मोहम्मद इदुल अहमद ने भी यूपीएससी परीक्षा में 298वीं रैंक हासिल की है.