घरेलू शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ
थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली. फाइनेंशियल निफ्टी के एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को बाजार दिन की ऊंचाई को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रहा. हालांकि, मिडकैप शेयरों के आउटपरफॉर्मेंस आज भी जारी रही.
मिडकैप इंडेक्स आज करीब 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ. जबकि निफ्टी और सेंसेक्स सपाट स्तर पर बंद हुए. इसके साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैपिलाइजेशन में आज करीब 1 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ.
आज किस स्तर पर बंद हुआ बाजार :
मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी केवल 34 अंक चढ़कर 18,348 और सेंसेक्स 18 अंक की मामूली बढ़ोतरी के बाद 61,982 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स में 69 अंकों की बढ़ोतरी दिखी, जिसके बाद ये 43,954 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 206 अंक चढ़कर 32,962 के स्तर पर बंद हुआ.
अदाणी ग्रुप शेयरों में आज भी दिखी तेजी :
अदाणी ग्रुप शेयरों में आज तीसरे दिन भी तेजी जारी रही. इसके साथ ही अब ग्रुप कंपनियों के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 11 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है. आज 8% की बढ़त के साथ हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के बाद ग्रुप शेयरों में अब पूरी गिरावट रिकवर हो चुकी है.