उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा किया गया सम्मानित

थर्ड आई न्यूज

लखीमपुर से बाबुदेव पांडे

उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित मैट्रिक के परीक्षा परिणामों में लखीमपुर जिले में शीर्ष दस में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को लखीमपुर जिला प्रशासन द्वारा जिला उपायुक्त कार्यालय सभागार में सम्मानित किया गया I उक्त सम्मान सभा में जिला उपायुक्त सुमित सत्तावन की अध्यक्षता में जिले के पांच विधार्थियों को सम्मानित किया गया I समूचे असम में चौथे स्थान पर लखीमपुर सोनापुर पुखरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र राजीव पॉल रहे I उन्होंने कुल विषयों में 591अंक प्राप्त किए । पांचवे स्थान पर सेंट मैरिज हाई स्कूल की किनोरी दत्ता हैं, उन्हें कुल विषयों में 590 अंक मिले है। आठवें स्थान में धौलपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कुलदीप हजारिका ने कुल विषयों में 587 अंक प्राप्त किए है। वहीं शहर के मध्य स्थित ब्रुक फील्ड स्कूल की छात्रा पलक जाजू ने कुल विषयो में 586 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया है। उधर सेंट मैरिज इंग्लिश स्कूल की छात्रा अंकिता सैकिया ने कुल विषयों में 586 हासिल कर नौवां स्थान प्राप्त किया है। इन सभी विधार्थियों को जिला प्रशासन की ओर से फूलम गमछा और किताब भेट देकर सम्मानित किया गया।सम्मान सभा में लखीमपुर के विधायक मानव डेका ने विधार्थियों को संबोधित कर उन्हें शुभकामनाएं दी ,वही सभा में लखीमपुर जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा,विशिष्ठ समाज सेवी फानीधर बरुवा आशीर्वाद स्वरूप विधार्थियों को संबोधित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।उक्त सभा में जिला उन्नयन आयुक्त उत्पल बोरा,अतिरिक्त उपायुक्त मनोरमा मरांग,जिले के शीर्ष अधिकारी समेत छात्र छात्राए,अध्यापक,अभिभावक उपस्थित थे ।