G-20 Summit 2023: चीन पाकिस्तान को जलाने वाली तस्वीर… कश्मीरी ड्रेस पहन विदेशी महमानों ने करवाया फोटोशूट

थर्ड आई न्यूज

श्रीनगर I जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 बैठक के आज तीसरे और आखिरी दिन चीन और पाकिस्तान को जलाने वाली एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में डेलीगेट्स कश्मीरी ड्रेस पहने दिखाई दे रहे हैं। श्रीनगर में जी-20 के पर्यटन कार्यसमूह की बैठक से चीन ने बाहर रहने का निर्णय किया था। उसका साथ तुर्की ने भी दिया, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। इस बैठक में 25 देशों के 60 से प्रतिनिधि ने भाग लिया। उनका यह फैसला चीन की फजीहत भी है और इस पर मुहर भी कि जम्मू-कश्मीर से विभाजनकारी अनुच्छेद 370 खत्म करने का भारत का निर्णय सही था।

कश्मीरी ड्रेस पहनकर फोटोशूट करवाया :
बुधवार को जी-20 बैठक के तीसरे दिन डेलीगेट्स ने योगा और स्पोर्ट्स के साथ दिन की शुरुआत की। इसके बाद ये डेलीगेट्स निशात बाग गए। जहां पर उन्हों कश्मीरी ड्रेस पहनकर फोटोशूट करवाया। कश्मीर के श्रीनगर में G20 मीटिंग के आयोजन पर चीन और पाकिस्तान ने हमेशा की तरह विरोध वाला रवैया अपनाया था। खासकर पाकिस्तान ने इसे श्रीनगर में आयोजित करने पर आपत्ति जताई थी। इसे लेकर पाक ने प्रोपगैंडा फैलाना भी शुरू कर दिया था। लेकिन भारत ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान और चीन के विरोध के बावजूद पर्यटन पर G20 कार्य समूह की बैठक 22-24 मई को जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित करेगी।

सम्मेलन में दुनिया भर के देशों से प्रतिनिधि आए :
जी 20 सम्मेलन में दुनिया भर के देशों से प्रतिनिधि आए। जिसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के लिए नौसेना के मार्कोस कमांडो, एनएसजी कमांडो, सीआरपीएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियां तैनात थी I