नगांव में मारवाड़ी युवा मंच का समाजसेवा कार्यक्रम, अमृतधारा प्रकल्प का उद्घाटन

थर्ड आई न्यूज

नगांव से विकास शर्मा

मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा द्वारा मोतीराम बोरा उच्च बालिका विद्यालय मे अमृतधारा का उद्घाटन किया गया। इस के अंतर्गत सुबह 10 बजे से स्कूल प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा योजना के तहत ठंडे पानी की मशीन एवं फिल्टर लगवा कर स्कूल परिचालन समिति को सौंपा गया। इस अमृतधारा प्रकल्प का उद्घाटन नगांव सदर के विधायक रूपक शर्मा के कर कमलों से फीता काटकर किया गया एवं इसके प्रायोजक थे नगांव के बजरंग कार वर्ल्ड के प्रोपराइटर संजय अग्रवाल I दोनों महानुभावों का शाखा की ओर से गमछा पहना कर अभिनंदन किया गया I साथ ही स्कूल की प्रधानाध्यापिका दीप्ती हाजरीका का भी अभिनंदन किया गया I स्कूल समिति की ओर से मंच के सदस्यों का भी अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। शाखा अध्यक्ष विनीत मोर ने सबका स्वागत करते हुए जल की महत्ता के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि आगे भी वे इस तरह के प्रकल्प करते रहेंगे उल्लेखनीय है कि शाखा द्वारा यह दूसरा अमृतधारा प्रकल्प लगाया गया है, इससे पूर्व मोखूली स्थित असम मेडिकल कॉलेज मे पिछले दिनों अमृतधारा का उद्घाटन किया गया था । इस मौके पर उपस्थित मंच सदस्यों द्वारा विधायक रूपक शर्मा एवं प्रायोजक संजय अग्रवाल के साथ स्कूल प्रबंधन समिति एवं शाखा के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नगांव शाखा के पृष्ठ पोषक रतन जाजोदिया एवं राजेंद्र प्रसाद मूंदड़ा के साथ समाजसेवी देवेंद्र सिंह सहनी भी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में नगांव समृद्धि शाखा की अध्यक्षा हीरा गाड़ोदिया एवं सारिका झंवर ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। साथ ही शाखा के नितिन मूंदड़ा, करण अग्रवाल, सूरज अजीतसरिया, रजत केजरीवाल, डिंपल शर्मा, नीतू पोद्दार, स्वाति अग्रवाल, दिव्या वर्मा, प्रियंका पारीक, रितु कुहाड, काजल अजीतसरिया, एवं काफी मात्रा में सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता हेतु शाखाध्यक्ष विनीत मोर ने सभी को धन्यवाद दिया है।इससे पहले दिन शहर की तेलियापट्टी सूरज अजितसरिया के निवास स्थान के बाहर अस्थायी अमृतधारा की शुरुआत मंच अध्यक्ष विनीत मोर के साथ मंच की महिला सदस्यायों नीतू पौद्दार,डिंपल शर्मा, पिंकी कनोई,काजल अजितसरिया और संगीता अग्रवाल व अन्य की उपस्थिति में की गई।