लखीमपुर मारवाड़ी युवा मंच के अमृत धारा प्रकल्प का उद्घाटन नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने किया

लखीमपुर से बाबु देव पाण्डेय

थर्ड आई न्यूज

लखीमपुर I शहर के मध्य स्थित जिला कारागार रोड स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में आज मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर शाखा द्वारा राहगीरों को शीतल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक ठंडे पानी का कूलर लगाया गया। उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रीय स्तर पर प्यासों को पेयजल मुहैया कराने के लिए अमृत धारा प्रकल्प चला रहा है I इस अमृतधारा का उद्घाटन लखीमपुर के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।सर्वप्रथम नवनियुक्त पुलिस अधिक्षक आनंद मिश्रा को मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मयंक झंवर ने फूलाम गमछा पहनाकर तथा सचिव विक्रम मुंधडा ने पुष्प गुच्छ देकर और मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बलवान शर्मा ने जापी पहनाकर सम्मानित किया I इस मौके पर लखीमपुर के कारागार अधिकारी तरुण चंद्र सोनवाल और देवों कमल को फुलाम गमछे से सम्मान किया गया। उसके पश्चात लखीमपुर पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने अपने संबोधन कहा कि वे मारवाड़ी युवा मंच बहुत अच्छे कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब वे नगांव में थे, तब से मारवाड़ी युवा मंच के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे हैंI जब नगांव में थे तब से युवा मंच से जड़े हुआ है। मिश्रा ने अमृतधारा प्रकल्प का उद्घाटन करने का मौका देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच का आभार प्रकट किया I उन्होंने मंच को अपने स्तर पर हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया I

आज के इस कार्यक्रम में राज चौधरी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच),मनोज भारद्वाज(मंडलीय उपाध्यक्ष मंडल बी पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच),सुरेंद्र मूंधड़ा सयोंजक कैंसर जागृति पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मोहित राठी,अनिल लद्धड़, मुकेश तापड़िया,आरव लखोटिया,जगदीश हेड़ा,विशाल पटवारी,प्रदीप जाजू का विशेष योगदान रहा।

ओंकारी देवी के निधन पर विभिन्न सभा–संस्थाओं ने जताया शोक

थर्ड आई न्यूज़

नगांव I विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और संस्थाओ से जुङे वरिष्ठ पत्रकार अजित माहेश्वरी की माता ओंकारी देवी माहेश्वरी के निधन पर शहर की विभिन्न सभा संस्थाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शोक प्रकट किया है I उल्लेखनीय है कि ओंकारी देवी का निधन गत मंगलवार को रात्रि 8 बजे निज निवास पर हो गया था । वे 90 वर्ष के लगभग की थी । बुधवार को दोपहर बाद उनका अन्तिम संस्कार शहर के मिलनपुर भूतनाथ मे हो गया । अन्तिम संस्कार का कार्य पुत्र द्वय विनोद कुमार माहेश्वरी व अजित माहेश्वरी द्वारा संपन्न किया गया । अन्तिम संस्कार के लिए जब शव यात्रा आरंभ हुई तो उससे पहले नगांव मारवाड़ी पंचायत की ओर से अध्यक्ष प्रह्लाद राय तोदी, सचिव रतन कुमार जाजोदिया, कोषाध्यक्ष संजय मित्तल ने उपस्थित रहकर और मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा, नगांव जिला माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी महिला समिति ,जय अम्बे सत्संग समिति, मारवाडी युवा मंच नगांव शिखर शाखा ,शक्ति संघ ,अग्रवाल सभा ,नगांव के पदाधिकारी गण उपस्थित रहकर दिवंगत आत्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की । स्व ओंकारी देवी माहेश्वरी एक धर्म-परायण महिला थी । श्री राम भक्त हनुमान जी की परम आराधिका थीं I वे अपने पीछे पुत्र पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोङ कर गई है I लगातार विभिन्न दल संगठनों के संवेदना पत्र प्राप्त हो रहे है । पूर्व मंत्री गिरिन्द्र कुमार बरुआ ने पत्रकार अजित माहेश्वरी के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना प्रगट की है ।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन टूटा बाजार, सेंसेक्स 223 अंक फिसला, निफ्टी 18600 के नीचे

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 223.01 अंक गिरकर 62,625.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 71.15 अंक टूटकर 18,563.40 अंकों के स्तर पर क्लोज हुआ। घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साा बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के बाद एचएएल के शेयर 6% की बढ़त जबकि वोल्टास के शेयर 3% की गिरावट के साथ बंद हुए।इस दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 82.47 रुपये (अस्थायी) पर बंद हुआ।

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा की आग, उग्रवादियों ने महिला सहित 3 लोगों की ली जान; दो घायल

थर्ड आई न्यूज

इम्फाल । मणिपुर में मेतई समुदाय और कुकी समुदाय के बीच हिंसा थम नहीं रही। दोनों समुदायों के बीच 3 मई से हिंसा जारी है। शुक्रवार को मणिपुर में एक और हिंसक घटना घटी।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मणिपुर के खोकेन गांव में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक महिला सहित तीन लोगों की हत्या कर दी और दो अन्य लोगों को घायल कर दिया। यह गांव कांगपोकपी और पश्चिम इम्फाल जिले के बीच की सीमा पर स्थित है। बता दें कि संदिग्ध आतंकवादी और पीड़ित विभिन्न समुदायों से ताल्लुक रखते हैं।

गांव में आकर शुरू कर दी गोलीबारी: पुलिस
पुलिस के अनुसार, कथित तौर पर खाकी पोशाक पहने हुए चरमपंथी सैन्य वाहन चला रहे थे। चरमपंथियों ने शुक्रवार की सुबह खोकेन गांव में आए और स्वचालित राइफलों से ग्रामीणों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

बता दें कि 10 जून तक राज्य में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है। इस हिंसा में अभी तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हालांकि, अदालत ने इस पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।

विशेष जांच दल का किया गया गठन :
इसी बीच अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को जानकारी दी कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मणिपुर हिंसा के मामलों की जांच के लिए डीआईजी रैंक के अधिकारी के तहत विशेष कमिटी का गठन किया है। बता दें कि विशेष कमिटी ने मणिपुर हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 मामले दर्ज किए।

कांग्रेस के विचार गांधी-नेहरू परिवार तक सीमित’, किताबों से हेडगेवार का पाठ हटाने पर बोले चंद्रशेखर

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों से आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार पर पाठ हटाने संबंधी खबरों को लेकर शुक्रवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इतिहास पर पार्टी के विचार नेहरू-गांधी परिवार तक सीमित हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि जो लोग वंशवाद का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें हटाने के लिए देश के इतिहास को फिर से लिखने का इसका लंबा इतिहास रहा है।

स्कूली पाठ्य पुस्तकों में संशोधन किया जाएगा: मधु बंगारप्पा
कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने गुरुवार को कहा था कि छात्रों के हित में इस साल ही स्कूली पाठ्य पुस्तकों में संशोधन किया जाएगा। बंगारप्पा ने बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए यह भी संकेत दिया था कि पाठ्यपुस्तक संशोधन का प्रस्ताव संभवत: अगली बैठक में मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। हालांकि, जब उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया, जिनमें कहा गया है कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई पाठ्यपुस्तकों से कुछ पाठों को हटाने की योजना चल रही है, जिसमें आरएसएस के संस्थापक पर एक पाठ भी शामिल है, उन्होंने विस्तार में नहीं जाना चाहा।

‘इतिहास में जो कोई भी वंशवाद का हिस्सा नहीं..’
राज्यसभा सदस्य चंद्रशेखर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरा उन पर नियंत्रण नहीं है कि वे क्या करते हैं या कहते हैं, लेकिन यह (पाठ हटाने का कदम) बिल्कुल गलत है। यह उनके डीएनए में है। इतिहास में जो कोई भी वंशवाद का हिस्सा नहीं है, उनका उसे बाहर निकालने का इरादा है।’ उन्होंने कहा कि इतिहास को देखने का उनका नजरिया नेहरू-गांधी परिवार तक सीमित है।

कांग्रेस को जवाब देगी जनता..
चंद्रशेखर ने हेडगेवार पर एक पाठ हटाने के कर्नाटक सरकार के कथित कदम को ‘भारत के युवाओं के खिलाफ अपराध’ बताया। उन्होंने कहा कि जनता छात्रों को भारत के बारे में सच्चाई से वंचित करने के लिए कांग्रेस को जवाब देगी।’ कांग्रेस ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि वह भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान स्कूली पाठ्यपुस्तकों में किए गए बदलावों को रद्द करेंगे। पार्टी ने राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को रद्द करने का भी वादा किया था।

नगांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस

थर्ड आई न्यूज

नगांव से विकास शर्मा

नगांव श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर प्रांगण में स्थित दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम एवं भक्ति पूर्ण माहौल में उत्साह के साथ जय अंम्बे सत्संग समिति द्वारा मनाया गया। इसी कड़ी मे संपूर्ण मंदिर एवं माता के विग्रह को फूलों से विशेष रुप से सजाया गया। सुबह 10 बजे से विशेष पूजा अर्चना दिशा-रोहित पोद्दार के कर कमलों द्वारा संपन्न कराई गई I सायं 4 बजे तक समिति की महिला सदस्यायों द्वारा अखंड कीर्तन किया गया जिसमें कांता भरतिया, उमा चौधरी, बबीता शर्मा, सुलोचना तोदी, मंजू सोभासरिया, उषा पोद्दार, लता सोभासरिया, नीता पोद्दार, लक्ष्मी बीदासरिया, मीणा धाणीवाल, पूर्णिमा मोर, राजू धानुका, बबीता खेतावत, सरोज खदड़िया, रचना बंका, उर्मिला सिंह, हर्षदा सोलंकी, मंजू शर्मा, तुलसी बंका, स्नेहा शर्मा सहित सभी सदस्याओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। इसी बीच दोपहर 12 बजे माता की आरती कर माता को छप्पन भोग का भोग लगाया गया।

4 बजे से विशेष भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई एवं नगांव के विख्यात गायक कलाकार अरुण नागरका ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ कर भजनों की प्रस्तुति दी। आमंत्रित कलाकार गुनगुन बोरा ने भी माता के दरबार में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी , साथ ही बबीता शर्मा एवं ललिता सोभासरिया ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने माता के दरबार में भजनों की प्रस्तुति देककर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गरिमा चौधरी एवं डिंपल झंवर ने अपने नृत्य की शानदार प्रस्तुति देते हुए माता को गजरा अर्पित किया I शाम 7 बजे महाआरती कर एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम की सफलता हेतु समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने सभी सदस्यों, महिलाओं एवं समाज को धन्यवाद दिया है।

असम में भूकंप के झटके, लद्दाख में भी हिली धरती

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. असम में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र तेजपुर के पास था. रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.7 थी. उधर, लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, असम में भूकंप सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर आया. इसका केंद्र तेजपुर से 39 किलोमीटर दूर जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था.

लद्दाख में 10:23 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र लद्दाख में जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी.

शिवसागर में आकाशीय बिजली का कहर, 2 लोगों की मौत; 5 घायल

थर्ड आई न्यूज

शिवसागर । असम के शिवसागर में शुक्रवार को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं, पांच लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह घटना चेनिमोरा मिशिंग गांव में शुक्रवार सुबह घटी।

अधिकारियों ने कहा कि असम के शिवसागर जिले में शुक्रवार को बिजली गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घटना जिले के चेनिमोरा मिशिंग गांव में शुक्रवार सुबह हुई।

घायलों का चल रहा अस्पताल में इलाज :
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब ये लोग अपने धान के खेत में काम कर रहे थे, तभी बिजली गिरी। आदित्य विक्रम यादव ने कहा, “घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

मुख्यमंत्री हिमंत कल जाएंगे मणिपुर, बीरेन सिंह से मिलेंगे

थर्ड आई न्यूज

दिसपुर I असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा शनिवार को मणिपुर का दौरा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, असम के मुख्यमंत्री राज्य में जारी तनावपूर्ण स्थिति को लेकर मणिपुर के अपने समकक्ष एन बीरेन सिंह से मुलाकात करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर में इंटरनेट सेवाओं को बर्खास्त करने के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय में पहले से ही मामले की सुनवाई चल रही है। कार्यवाही को दोहराने का कोई मतलब नहीं है। इसे नियमित बेंच के सामने ही आने दें।

जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने कहा कि याचिका को पहले रेगुलर बेंच के सामने पेश करें। हाईकोर्ट इस मामले पर सुनवाई कर रहा है तो फिर सुनवाई को दोहराने की कोई जरूरत नहीं है। बता दें कि मणिपुर सरकार ने मंगलवार को राज्य में जारी इंटरनेट बैन की समय अवधि को 10 जून तक बढ़ा दिया है। सरकार के इस कदम के खिलाफ दायर याचिका में कहा गया है कि इंटरनेट बंद होने की वजह से लोग अपने परिजनों और प्रियजनों से बात नहीं कर पा रहे हैं। इससे डर का माहौल है।

इंटरनेट बंद होने से प्रभावित हो रही लोगों की आजीविका
बता दें कि मणिपुर में बहुसंख्यक मैतई समुदाय द्वारा जनजातीय आरक्षण देने की मांग के खिलाफ हिंसा भड़की थी। 3 मई से भड़की इस हिंसा के चलते राज्य में अब तक 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सरकार ने एहतियातन राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद की हुई हैं। इंटरनेट सेवाएं बंद करने से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में वकील चोंगाथम विक्टर सिंह और बिजनेसमैन मायेंगबम जेम्स ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की थी। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि करीब एक महीने से पूरे राज्य में इंटरनेट बंद होने से उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है। याचिका में ये भी कहा गया है कि इंटरनेट बंद करना अभिव्यक्ति की आजादी और व्यापार करने की आजादी के भी खिलाफ है।

अमेरिका ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मांगी बड़ी मदद, विश्व युद्ध से जुड़ा है मामला

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l अमेरिका ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से एक बड़ी मदद मांगी है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब दुनिया के सबसे ताकतवर देश ने सीधे भारत के किसी मुख्यमंत्री से सहायता मांगी है। इससे हिमंत विश्व शर्मा की चर्चा अब वैश्विक स्तर पर शुरू हो गई है। भाजपा के फायर ब्रांड नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा अपनी बेबाकी और कट्टर हिंदुत्व के लिए जाने जाते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह हिमंत विश्व शर्मा भी कट्टर हिंदुत्वादी होने और अपने विशेष कार्यों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब अमेरिका ने उनसे एक बड़े मामले में मदद मांग कर उनका कद और बढ़ा दिया है।

आइए अब आपको बताते हैं कि ऐसा क्या मामला है, जिसमें अमेरिका को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मदद मांगनी पड़ गई है।

दरअसल अमेरिका ने जिस मामले में सीएम हिमंत विश्व शर्मा से मदद मांगी है, वह विश्व युद्ध से जुड़ा है। मगर हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोई तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने जा रहा, जिसके लिए अमेरिका ने असम के सीएम से सहायता मांगी है, बल्कि यह मामला द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़ा है। वर्ष 1939 से 1945 के दौरान हुए द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका मुख्य किरदार था। उस दौरान पूरी दुनिया दो पक्षों में बंट गई थी। इसमें दुनिया के तमाम देशों ने भारी नुकसान उठाया था। जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहर में अमेरिका ने परमाणु बम इसी विश्व युद्ध के दौरान गिराया था। मगर कई देशों में अमेरिकी सैनिकों ने बड़े पैमाने पर अपनी जान गवाईं थी। इसमें से असम भी भारत का ऐसा अहम राज्य है, जहां अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।

द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए सैनिकों का अवशेष ढूंढ़ रहा अमेरिका :
अमेरिका ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से भारत के इस राज्य में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मारे गए अमेरिकी सैनिकों के अवशेषों को ढूंढ़ने में मदद मांगी है। कोलकाता में अमेरिका की महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान असम में जान गंवाने वाले अमेरिकी सैनिकों के अवशेषों का पता लगाने के लिये इस पूर्वोत्तर राज्य की सरकार की मदद मांगी है। पावेक ने बृहस्पतिवार को यहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से हुई मुलाकात के दौरान उनसे यह अनुरोध किया। शर्मा ने ट्वीट किया, “अमेरिकी महावाणिज्य दूत ने विश्व युद्ध के दौरान असम में जान गंवाने वाले 1,000 अमेरिकी सैनिकों के अवशेषों की तलाश के लिये मदद मांगी है। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस संबंध में हम जो कर सकते हैं, वह करेंगे।”

Wrestlers Protest: पहलवानों के साथ अनुराग ठाकुर की बैठक खत्म, 15 जून तक चार्जशीट और केस वापसी पर हुई चर्चा

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बुधवार (सात जून) को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। करीब छह घंटे तक चली इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच कई मामलों पर सहमति बनी है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद इस बात की जानकारी दी कि खिलाड़ियों के साथ बातचीत में 15 जून तक यौन शोषण के मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर चर्चा हुई।

अनुराग ठाकुर ने कहा, ”पहलवानों के साथ सकरात्मक बातचीत बहुत संवेदनशील मु्द्दे पर हुई है। लगभग छह घंटे चली इस बैठक में जिन मुद्दे पर चर्चा हुई है उसमें जो आरोप लगाए गए हैं उन आरोपों की जांच पूरी करके 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाए और रेसलिंग फेडरेशन का चुनाव 30 जून तक किया जाए। रेसलिंग फेडरेशन की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाए और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करे।”

खिलाड़ियों की इन मांगों पर भी हुई चर्चा :
खेल मंत्री ने आगे कहा, ”पहलवानों ने मांग की है कि उनके खिलाफ सभी एफआईआर वापस ली जानी चाहिए। पहलवानों ने यह भी अनुरोध किया कि तीन कार्यकाल पूरा कर चुके बृजभूषण सिंह और उनके सहयोगियों को दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए। 15 जून से पहले पहलवान कोई धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे।”

पहलवानों ने जनवरी में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खोला था मोर्चा :
देश के शीर्ष पहलवान 138 दिन से बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। 18 जनवरी को पहली बार पहवान धरने पर बैठे थे और 23 अप्रैल को दूसरी बार धरना शुरू किया। इसके बाद पहलवानों ने मौसम की मार झेली, पुलिस के साथ झड़प हुई। पहलवानों के खिलाफ एफआईआर भी हुई, लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि, पहलवानों और गृहमंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात के बाद कहानी बदल गई और पहलवान काम पर लौट गए।

28 मई के बाद बदली कहानी :
दरअसल, 28 मई के दिन पहलवान विरोध प्रदर्शन करने के लिए नए संसद भवन की तरफ जा रहे थे। इसी दिन नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा था। पुलिस ने उन्हें रोका तो पहलवानों के साथ उनकी हाथापाई हो गई। दिल्ली पुलिस ने सभी पहलवानों और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जंतर-मंतर से पहलवानों का सामान हटा दिया गया। शाम तक सभी महिला पहलवान और रात तक पुरुष पहलवानों को छोड़ दिया गया। पहलवानों को फिर से जंतर-मंतर में बैठने की अनुमति नहीं मिली, लेकिन उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच सामने आया कि बृजभूषण पर महिला पहलवानों को गलत तरीके से छूने और यौन शोषण के कई आरोप लगे हैं। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने चार जून को पहलवानों के साथ बात की। पांच जून को सभी बड़े पहलवानों ने अपनी सरकारी नौकरी जॉइन कर ली।

असम में पटरी से उतरी मालगाड़ी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी.यातायात संसाधनों की जीवन रेखा भारतीय रेल लोगो को अपनों से मिलाना हो या सपनो से, सभी काम करती है। ओडिशा के दुखद हादसे से पूरा देश हिल गया था हालंकि अब उस रुट पर भी ट्रेनों का आना – जाना शुरू हो गया है। कई घंटो की मेहनत के बाद रेलवे ने इस ट्रेक पर सुचारु रूप से सेवा शुरू की। इस बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबर असम से सामने आ रही है I राहत की बात ये है किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मालगाड़ी की कम से कम 20 बोगियां पटरी से उतरी बताते हैं I असम के कामरूप जिले में बोको के पास कोयले से लदी एक मालगाड़ी बुधवार को पटरी से उतर गई। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। घटना बोको के सिंगरा रेलवे स्टेशन के पास हुई।

आसनसोल से आ रही थी मालगाड़ी :
सब्यसाची डे ने मीडिया को बताया, “मालगाड़ी की कम से कम 20 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं I उन्होंने कहा, “करीब 50 बोगियों की मालगाड़ी आसनसोल से आ रही थी और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।”

लोकसभा चुनाव 2024 : असम में 11 पार्टियां मिलकर करेंगी बीजेपी का मुकाबला, जानिए समीकरण

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्लीः असम में 11 विपक्षी दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक साझा रणनीति तैयार करने के लिए एक बैठक की. राजनीतिक दलों की यह बैठक मंगलवार रात तेजपुर में हुई. हालांकि, बदरुद्दीन अजमल की पार्टी, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) को उस गठबंधन से बाहर रखा गया.

असम जातीय परिषद के प्रमुख लुरिनज्योति गोगोई ने कहा, हमारी बैठक लाभदायक रही. राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश की गई थी, लेकिन कुछ कारणों से यह संभव नहीं हो सका था. इस बार हमने जल्दी तैयारी शुरू कर दी है और उम्मीद है कि 2024 में बीजेपी के खिलाफ संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार उतारे जाएंगे.

गोगोई ने लगाया ये आरोप :
एआईयूडीएफ को विपक्ष की बैठक से बाहर रखने पर गोगोई ने आरोप लगाया कि बदरुद्दीन अजमल भाजपा के एजेंट के तौर पर काम करते रहे हैं. गोगोई के मुताबिक, एआईयूडीएफ असम में सांप्रदायिक राजनीति कर रही है, जो असल में भाजपा की मदद कर रही है. शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई ने कहा, देश के संविधान को बचाने के लिए, 2024 में भाजपा की हार जरूरी है. 11 विपक्षी दलों ने बैठक में हिस्सा लिया. हम आम आदमी पार्टी (आप) के साथ आने के लिए भी बात करेंगे. लेकिन चूंकि एआईयूडीएफ एक सांप्रदायिक पार्टी है, इसलिए हम उन्हें आमंत्रित नहीं करेंगे.

2026 तक रहेगा गठबंधन :
गोगोई ने आगे कहा कि हालांकि अगले साल के लोकसभा चुनाव प्राथमिक लक्ष्य हैं, लेकिन असम में 2026 के विधानसभा चुनाव तक गठबंधन जारी रहेगा. असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा कि एकजुट विपक्ष नहीं चाहता कि एआईयूडीएफ उनके पाले में आए.

आगे कहा, हमने अपने फैसले से पार्टी आलाकमान को अवगत करा दिया है. बदरुद्दीन अजमल को विपक्ष का मनोबल खराब नहीं करने दिया जाएगा. इस बीच, सीटों के बंटवारे पर विपक्षी नेताओं ने कहा कि किसी उचित फॉमूर्ले पर पहुंचने के लिए चर्चा चल रही है, लेकिन मुख्य फोकस चुनाव जीतने पर रहेगा.

मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा ने ओमप्रकाश जाजोदिया हिंदी बालिका विद्यालय में किया अमृतधारा का उद्घाटन

थर्ड आई न्यूज

नगांव से विकास शर्मा

मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा द्वारा ओमप्रकाश जाजोदिया हिंदी बालिका विद्यालय मे अमृतधारा का उद्घाटन किया गया। इसके अंतर्गत दोपहर एक बजे से स्कूल प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा योजना के तहत ठंडे पानी की मशीन एवं फिल्टर लगवा कर स्कूल परिचालन समिति को सौंपा गया। इस अमृतधारा प्रकल्प का उद्घाटन नगांव सदर के विधायक रूपक शर्मा के कर कमलों से फीता काटकर किया गया I इसके प्रायोजक रमेश खेतावत एवं उमेश खेतावत ने अपने पिता स्वर्गीय लुणकरण खेतावत की स्मृति मे लगवाया I दोनों महानुभावों का शाखा की ओर से गमछा पहना कर अभिनंदन किया गया साथ ही स्कूल की प्रधानाध्यापिका चन्दना दास एवं स्कूल के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमित मोर का भी अभिनंदन किया गया I स्कूल समिति की ओर से मंच के सदस्यों का भी अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाखा की निर्वार्त्तमान अध्यक्षा नीतू पोद्दार ने किया। शाखा अध्यक्ष विनीत मोर ने सबका स्वागत करते हुए जल की महत्वता के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि आगे भी वे इस तरह के प्रकल्प करते रहेंगे, शाखा द्वारा यह तीसरा अमृतधारा प्रकल्प लगाया गया है। इस अवसर पर नगांव शाखा के पृष्ठ पोषक रतन जाजोदिया एवं सालाकार बिनोद मोर के साथ समाजसेवी सावरमल खेतावत, ओम प्रकाश जाजोदिया (मारवाड़ी पट्टी), सुनील आलमपुरिया,किशन गोपाल रूठीया,बिनोद खेतावत, राजकमल मोर सम्मलेन के अध्यक्ष प्रदीप सौभासारिया उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में नगांव शिखर शाखा के अध्यक्ष संदीप गुजरानी ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। साथ ही शाखा के विवेक तोदी , करण अग्रवाल ,मनीष गारोदिया, पंकज गारोदिया, सौरव मोर, दिनेश खेतावत, यश तोदी,डिंपल शर्मा, नीतू पोद्दार, स्वाति अग्रवाल, दिव्या वर्मा, काजल अजीतसरिया,शिल्पा भर्तिया, नीतू सोलंकी, दीपमाला बोकारिया, दीपिका कनोई एवं काफी मात्रा में सदस्य उपस्थित थे।

मणिपुर में शांति लाना भाजपा की पहली प्राथमिकता, असम और अरुणाचल के रिश्ते बहुत पुराने रहे हैं-किरण रिजिजू

थर्ड आई न्यूज

नगांव से विकास दाधीच

भारत के पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने आज नगांव का दौरा किया। भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान को जिले में उड़ान देने के क्रम से आए रिजिजु एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि मणिपुर हिंसा में प्रधानमंत्री खुद 4 दिनों तक स्थिति की समीक्षा कर रहे थे और भाजपा की यह पहली प्राथमिकता है कि मणिपुर में शांति लौटे I इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह कई दिनों तक मणिपुर में रुके और दोनों समुदायों से उन्होंने बातचीत करते हुए समस्या को और गंभीर नहीं करने की अपील की थी। कहा गया कि होम मिनिस्टर ने उग्रवादी संगठनों से भी यह अपील की थी कि वह लूटे गए हथियारों को लौटा दे जिसके बाद बहुत सारे हथियार सरेंडर किए गए थे। रिजिजु ने कहा कि मणिपुर में सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन का मतलब यह था कि सरेंडर किए गए उग्रवादी अपनी सीमा, समय सीमा,के अंदर रहे जिसके बावजूद उन्होंने गलत तरीके से अपने प्रतिबंधित हथियारों का उपयोग किया। उन्होंने आगे कहा कि कुकी और मैतई संप्रदाय से हमारी यह अपील है कि दोनों शांति बनाए रखें। अरुणाचल और असम सीमा विवाद और हाल ही के कुछ दिनों पहले हुई घटना पर आगे कहा कि हमने इलाके में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और इस कार्यवाही के दौरान हमने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। उन्होंने कहा कि असम और अरुणाचल का नाता बहुत पुराना रहा है और यह रिश्ता डॉक्टर भूपेन हजारिका ने और भी मजबूत किया था। उन्होंने असम और अरुणाचल सीमा पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि दोनों शांति बनाए रखें। पूछे जाने पर आगे कहा गया कि दिल्ली में असम और अरुणाचल के दोनों मुख्यमंत्रियों से बातचीत हुई थी जिसमें मैं भी शामिल था और सीमा विवाद के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उन्हें निपटा लिया गया था कुछ एक बातें रह गई है जिन पर जल्दी विचार करते हुए उन्हें भी सुलझा लिया जाएगा। इस पत्रकार सम्मेलन में नगांव सदर के विधायक रूपक शर्मा और अन्य भाजपा कर्मी उपस्थित थे।

मणिपुर में भीड़ ने मां-बेटे समेत 3 को जिंदा जलाया:हिंसा में गोली लगने के बाद एम्बुलेंस से अस्पताल जा रहे थे; 2000 लोगों ने वैन फूंकी

थर्ड आई न्यूज

इंफाल I मणिपुर की राजधानी इंफाल में 3 मई से मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो रही है। इस बीच भीड़ ने मां-बेटे समेत दो महिलाओं को जिंदा जला दिया है। तीनों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था।

रास्ते में करीब 2000 लोगों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया और गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, बाद में राख से सिर्फ हड्डियां मिलीं। घटना रविवार की है, इसकी पूरी डिटेल दो दिन बाद सामने आई। मृतकों की पहचान 7 साल के टॉन्सिंग हैंगिंग, उनकी मां मीना हैंगिंग और उनकी रिश्तेदार लिडिया लौरेम्बम के रूप में की गई है।

मारे गए तीनों लोग 3 मई से असम राइफल्स कैंप में रह रहे थे। यह जगह इंफाल से लगभग 15 किमी दूर पश्चिम कांगचुप में है। एक अधिकारी के मुताबिक, इस कैंप में कई कुकी परिवारों ने शरण ली है। यहां कभी-कभार बाहर से फायरिंग होती है। आरोप है कि मैतेई समुदाय के लोग कैंप को निशाना बनाते हैं।

रविवार को ऐसे ही एक हमले में ये तीनों घायल हो गए थे। इसके बाद कैंप के अधिकारियों ने इंफाल पश्चिम के SP इबोम्चा सिंह से संपर्क किया और उनसे पीड़ितों को अस्पताल ले जाने की अपील की। शाम 5:16 मिनट पर SP की निगरानी में मरीजों और एक नर्स को लेकर एम्बुलेंस कैंप से रवाना हुई, लेकिन एम्बुलेंस के साथ सिक्योरिटी नहीं थी।

एम्बुलेंस आधे रास्ते ही पहुंची थी कि हिंसक भीड़ ने हमला किया और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। असम राइफल्स के सूत्रों ने कहा कि उन्हें रविवार शाम को बाद में पता चला कि SP के सामने एम्बुलेंस में आग लगा दी गई। चालक और नर्स मौके से फरार हो गए।

राख में केवल कुछ हड्डियां ही मिलीं :
इस अग्निकांड में बेटे के साथ मारी गई महिला मैतेई समुदाय से थी, जिसने शादी एक कुकी के साथ की थी। मृतकों के एक रिश्तेदार पाओलेनलाल हैंगिंग ने कहा- हम 3 मई से मैतई समुदाय के अत्याचारों का सामना कर रहे हैं, लेकिन रविवार की घटना सबसे बुरी थी। शव जले हुए थे। राख में केवल कुछ हड्डियां ही मिलीं।

पाओलेनलाल ने कहा कि वह एम्बुलेंस में तीनों के साथ नहीं गया था, क्योंकि वह कुकी था और वाहन को मैतेई बहुल इलाकों से गुजरना था। मीना और लीडिया ईसाई थीं, लेकिन वे मैतेई समुदाय से जुड़ी थीं, हमने सोचा कि उन पर हमला नहीं किया जाएगा, लेकिन उन्हें भी नहीं बख्शा गया।

गृह मंत्री के दौरे के बाद भी स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं :
सरकारी सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद भी स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हुई है। कुछ लोगों ने हथियार सरेंडर किए हैं। अभी बहुत कुछ होना बाकी है।

एम्बुलेंस कांड में जान गंवाने वाले बच्चे के स्कूल प्रिंसिपल एल ओत्सी खोंगसाई कहते हैं कि सरकार शांति के इतने प्रयास कर रही है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। समुदायों के बीच अविश्वास और नफरत केवल बढ़ी है। मुझे नहीं पता कि हम किस ओर जा रहे हैं।

RBI के फैसले से पहले बाजार मजबूत, सेसेक्स 63 हजार के पार पहुंचा, निफ्टी 18700 के ऊपर

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों पर मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले की घोषणा से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 63 हजार के पार पहुचने में सफल रहा है। यह 350.08 (0.56%) अंकों की बढ़त के साथ 63,142.96 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 127.40 (0.68%) अंक मजबूत होकर 18,726.40 अंकोंं के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान वोडफोन-आइडिया के शेयरों में 9 प्रतिशत जबकि अदाणी पावर के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बुधवार को रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 82.54 रुपये (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ I

AIUDF नेता रफीदुल इस्लाम बोले- “असम सरकार निजी मदरसों को बंद नहीं कर सकती”

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के महासचिव रफीकुल इस्लाम ने कहा कि असम सरकार राज्य में निजी मदरसों को बंद नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि असम में निजी मदरसे अल्पसंख्यक लोगों को भारत के संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के आधार पर अनुमति के साथ काम कर रहे हैं। रफीकुल इस्लाम ने कहा, असम सरकार इन निजी मदरसों को बंद नहीं कर सकती है।

असम सरकार ने कई सरकारी मदरसों को किया था बंद :
इससे पहले, असम सरकार ने राज्य में 600 से अधिक सरकारी मदरसों को बंद कर दिया था। राज्य में अभी भी 3000 से अधिक पंजीकृत और अपंजीकृत निजी मदरसे चल रहे हैं। एआईयूडीएफ विधायक ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री इसके बारे में तभी बात करते हैं जब वह राज्य से बाहर होते हैं। “उन्होंने इस बारे में बेंगलुरु और हैदराबाद में बात की, लेकिन असम में नहीं। असम के मुख्यमंत्री भी एक वकील हैं और वह जानते हैं कि भारत के संविधान ने अल्पसंख्यकों को निजी मदरसा स्थापित करने और धार्मिक शिक्षा प्रदान करने का अधिकार दिया है और संविधान भारत सरकार ने इसकी अनुमति दी है। इसका पालन करते हुए, राज्य के अल्पसंख्यक लोगों ने निजी मदरसों की स्थापना की है और इन्हें सरकार से कोई मदद न लेकर अपने खर्चे पर चला रहे हैं। सरकार इन मदरसों को बंद नहीं कर सकती है।

बंद करने का कोई अधिकार नहीं,
रफीकुल इस्लाम कहा : एआईयूडीएफ विधायक ने यह भी कहा कि, अगर इसे विकसित करने या आधुनिक बनाने का कोई सुझाव होगा, तो वे इसे स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री सुझाव भी दे सकते हैं, लेकिन उन्हें इसे बंद करने का कोई अधिकार नहीं है। इस तरह के बयान देकर वह कुछ लोगों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। वे सोच रहे हैं कि इस तरह के बयान देकर उन्हें वोट मिलेगा, लेकिन वे लाभ नहीं मिलेगा। इस तरह के बयान देने से उन्हें केवल नुकसान होगा। लोग उनके झांसे में नहीं आएंगे। ये मदरसे कानून के तहत चल रहे हैं, भारत के संविधान द्वारा दिए गए अधिकार हैं। वे इसे बंद नहीं कर सकते हैं।

हायर सेकेंडरी रिजल्ट : वाणिज्य शाखा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिलीक सील ने किया होजाई का नाम रोशन

थर्ड आई न्यूज

होजाई से निखिल कुमार मुन्दड़ा

असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा‌ आज घोषित हायर सेकेंडरी के परिणामों में वाणिज्य शाखा से स्थानीय शंकरदेव जूनियर कॉलेज की छात्रा जिलीक सील ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने कॉलेज के साथ-साथ होजाई वासियों का नाम रोशन किया है। जिलीक को 471 अंक प्राप्त हुए हैं, उसे सभी विषयों में लेटर प्राप्त हुआ है। उसका प्रतिशत रहा 94.20। वह राय भादुर लेन निवासी व्यवसाई नाचू व पिंकी सील की पुत्री है। जिलीक से इस संवाददाता ने जब बात कि उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उसने कहा शिक्षकों व माता-पिता के आशीर्वाद से आज यह सफलता अर्जित हुई। वे कहती है निरंतर निष्ठा के साथ उसने पढ़ाई की। अब आगे वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं I उसकी हॉबी पेंटिंग करना है। वहीं कॉलेज के प्राचार्य तपन कर से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि शंकरदेव जूनियर कॉलेज की सफलता उनके शिक्षकों व छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। कर कहते हैं हम मेहनत कर सकते हैं, परिणाम हमारे हाथों में नहीं है I वे छात्र-छात्राओं के लगन निष्ठा, एकाग्रता व भगवान के आशीर्वाद का फल है। उक्त परिणामों की घोषणा होते ही कॉलेज परिसर में खुशी का माहौल छा गया।

Odisha Train Accident: सीबीआई ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच, रेल अधिकारियों से की पूछताछ

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली । बालेश्वर में दो जून को हुए रेल हादसे की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की 10 सदस्यीय टीम इस समय ओडिशा में है और उसने मंगलवार को पटरियों और सिग्नल रूम का निरीक्षण किया और बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल अधिकारियों से पूछताछ की। उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड ने रविवार को दुघर्टना की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुल 278 लोगों की जान गई थी और करीब 1200 लोग घायल हुए थे।

सीबीआई अधिकारियों के साथ आई फॉरेंसिक टीम ने भी सिग्नल रूप के कर्मचारियों से बात की और विभिन्न उपकरणों के उपयोग एवं उनके काम करने के तरीकों की जानकारी प्राप्त की।

CBI हादसे की आपराधिक कोण से करेगी जांच :
सीबीआई हादसे की आपराधिक कोण से जांच करेगी क्योंकि रेलवे ने हादसे के पीछे तोड़फोड या बाहरी हस्तक्षेप की आशंका जताई है। खुर्दा रोड मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रिंकेश रॉय ने संदेह जताया है कि सिग्नल प्रणाली में संभवत: ‘छेड़छाड़’ की गई है।

उल्लेखनीय है कि घटना के एक दिन बाद यानी तीन जून को ओडिशा पुलिस द्वारा बालोसोर राजकीय रेलवे पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी संख्या 64 की जांच केंद्रीय एजेंसी ने अपने हाथ में ली है।

दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य चौधरी ने कहा, ‘‘सीबीआई सभी पहलुओं की जांच करेगी। वह जानकारी एकत्र कर रही है और रेलवे इसमें पूरा सहयोग करेगा।’’
सीबीआई के जांच के बाद कारणों का चलेगा पता
रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त (दक्षिण पूर्वी क्षेत्र) शैलेश कुमार पाठक ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया और अपनी जांच के तहत हादसे के बारे में लोगों से बात की।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की वजहों की जानकारी सीबीआई और सीसीआरएस की जांच पूरी होने के बाद ही मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि बालासोर जीआरपी ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और वह भी हादसे की जांच कर रही है।

हादसे में गई कई लोगों की जान :
गौरतलब है कि दो जून शाम करीब सात बजे हावड़ा के नजदीक शालीमार से चेन्नई सेंट्रल जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी जिससे उसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उसी समय दूसरी ओर से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के आखिरी कुछ डिब्बे भी कोरोमंडल एक्सप्रेस की बेपटरी हुई बोगियों से टकरा गए थे।
हादसे में मारे गए 278 लोगों में 177 लोगों की पहचान कर ली गई है और उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

जोरहाट की नंदिता को हायर सेकेण्डरी वाणिज्य संकाय में मिला छठा स्थान

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

आज घोषित हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जोरहाट की छात्रा ने वाणिज्य संकाय में पूरे राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार सीकेबी कॉलेज की छात्रा नंदिता दास ने कॉमर्स स्ट्रीम में छठा स्थान प्राप्त कर जोरहाट का नाम रोशन किया। नंदिता के पिता फेरी कर मसाला बेचते है। उसकी मां भी लोगो के घरों में दैनिक कार्य करती है।लेकिन मजबूत इरादों के आगे गरीबी ने भी घुटने टेक दिए। एक कच्चे घर मे शिक्षा की लौ किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में जल रही है,इस बात का जीता जागता उदाहरण बनी है जोरहाट की नंदिता।

जोरहाट में तीन महीने की जल सेवा कार्यक्रम का मारवाड़ी युवा मंच ने उठाया बीड़ा

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

जोरहाट में जेठ की तपती दुपहरी में आग बरसाती गर्मी के प्रकोप से लोग परेशान है। पारा 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में अपने जरूरी काम को निपटाने में भीषण गर्मी से जुझते राहगीरों के लिए मारवाड़ी युवा मंच जोरहाट शाखा ने अपनी जल सेवा से मानवता की मिसाल पेश की है। मंच द्वारा इस तपती गर्मी में सड़क पर चल रहे राहगीरों के लिए निःशुल्क शीतल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है ।ये सेवा आज से अगले तीन महीनों के लिए शुरू की गई है। इसका उद्घाटन भारतीय जनता युवा मोर्चा असम प्रदेश के अध्यक्ष व लोकप्रिय युवा नेता सिधांकू अंकुर बरुआ ने की। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा जोरहाट जिला के अध्यक्ष पार्श्व ज्योति बोरा, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष व सक्रिय समाजसेवी चंचल कुंडलिया, समाज सेवी वासुदेव सराफ, वरिष्ठ समाजसेवी गणपत राठी एवं मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

‘भैंस काट सकते हैं तो गाय को क्यों नहीं?’, कर्नाटक के मंत्री के बयान पर मचा बवाल, CM सिद्धारमैया बोले- कैबिनेट में करेंगे विचार

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l गोवध विरोधी कानून को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है। राज्य सरकार के एक मंत्री द्वारा कानून की समीक्षा की मांग करने के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस मामले पर कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी। सिद्धारमैया ने कहा कि “पिछली भाजपा सरकार एक विधेयक लेकर आई थी। उसमें उन्होंने भैंसों के वध की अनुमति दी है, लेकिन कहा है कि गोहत्या नहीं होनी चाहिए। हम इस पर चर्चा करेंगे और फैसला करेंगे।”

के वेंकटेश ने यह भी सुझाव दिया कि वृद्ध गायों का वध करने से किसानों को मवेशियों के प्रबंधन में आने वाली चुनौतियों से निपटने में मदद मिल सकती है। भाजपा ने पिछले दो दिनों में मंत्री के बयान के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट करते हुए के वेंकटेश के बयान की निंदा की और सिद्धारमैया से अपने सहयोगी को उचित सलाह देने को कहा। बोम्मई ने कहा, “पशुपालन मंत्री के वेंकटेश का बयान चौंकाने वाला है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं। हम भारतीयों का गाय के साथ भावनात्मक संबंध है और हम उनकी मां के रूप में पूजा करते हैं।”

वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बयान के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गाय को साथ लाकर उसको माला पहनाई और गुड़ खिलाया। भाजपा विधायक अश्वत्थ नारायण ने कहा, “गोहत्या विधेयक को निरस्त करने के लिए कांग्रेस के पास कोई ठोस कारण नहीं है। कांग्रेस हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ जा रही है। वे सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वे शांति चाहते हैं?”

घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त गंवाई, सेंसेक्स और निफ्टी उतार-चढ़ाव के साथ सपाट बंद हुआ

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुआ। इस दौरान आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। आइटी सेक्टर के शेयर 1.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 5.41 (0.01%) अंकों की बढ़त के साथ 62,792.88 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 5.15 (0.03%) अंक उछलकर 18,599.00 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर के अनुसार आईटी सेक्टर में बिकवाली के दबाव से घरेलू बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। खर्च में और गिरावट की आशंका के कारण आईटी शेयरों में गिरावट देखी गई। हालांकि ऑटो और बैंकों में तेजी से नुकसान की भरपाई में मदद मिली। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद रिजर्व बैंक की वृद्धि और मुद्रास्फीति के अनुमान पर टिप्पणी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि आम सहमति है कि ब्याज दरों में ठहराव जारी रहेगा।