लखीमपुर मारवाड़ी युवा मंच के अमृत धारा प्रकल्प का उद्घाटन नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने किया
लखीमपुर से बाबु देव पाण्डेय
थर्ड आई न्यूज
लखीमपुर I शहर के मध्य स्थित जिला कारागार रोड स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में आज मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर शाखा द्वारा राहगीरों को शीतल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक ठंडे पानी का कूलर लगाया गया। उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रीय स्तर पर प्यासों को पेयजल मुहैया कराने के लिए अमृत धारा प्रकल्प चला रहा है I इस अमृतधारा का उद्घाटन लखीमपुर के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।सर्वप्रथम नवनियुक्त पुलिस अधिक्षक आनंद मिश्रा को मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मयंक झंवर ने फूलाम गमछा पहनाकर तथा सचिव विक्रम मुंधडा ने पुष्प गुच्छ देकर और मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बलवान शर्मा ने जापी पहनाकर सम्मानित किया I इस मौके पर लखीमपुर के कारागार अधिकारी तरुण चंद्र सोनवाल और देवों कमल को फुलाम गमछे से सम्मान किया गया। उसके पश्चात लखीमपुर पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने अपने संबोधन कहा कि वे मारवाड़ी युवा मंच बहुत अच्छे कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब वे नगांव में थे, तब से मारवाड़ी युवा मंच के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे हैंI जब नगांव में थे तब से युवा मंच से जड़े हुआ है। मिश्रा ने अमृतधारा प्रकल्प का उद्घाटन करने का मौका देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच का आभार प्रकट किया I उन्होंने मंच को अपने स्तर पर हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया I
आज के इस कार्यक्रम में राज चौधरी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच),मनोज भारद्वाज(मंडलीय उपाध्यक्ष मंडल बी पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच),सुरेंद्र मूंधड़ा सयोंजक कैंसर जागृति पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मोहित राठी,अनिल लद्धड़, मुकेश तापड़िया,आरव लखोटिया,जगदीश हेड़ा,विशाल पटवारी,प्रदीप जाजू का विशेष योगदान रहा।