गुवाहाटी I राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति व अग्रवाल महिला समिति के संयुक्त तत्वधान में आज पर्यावरण दिवस मनाया गया l महानगर के फाटाशील स्थित महात्मा गांधी विद्यालय में समिति की महिलाओं ने बच्चों के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया l इस अवसर पर बच्चों को गमले सहित पौधे वितरण किए गए तथा उन्हें पेड़ पौधों का महत्व समझाया गया I इस मौके पर दोनों संगठनों की सदस्याओं ने बच्चों को संकल्प दिलाया कि वे अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाएंगे व उसकी देखभाल कर बड़ा करेंगे l समिति सदस्यायों के बीच कविता प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया l इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल एवं रामेश्वर जी सीआर सीसी का फुलाम गमछा से सम्मान किया गया Iबच्चों के बीच चॉकलेट, मिठाई चिप्स आदि भेट स्वरूप वितरित की गई I कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति की अध्यक्ष सारिका अग्रवाल, सचिव पूजा शर्मा, अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष मीना पोद्दार, सचिव सुनीता सराफ, कार्यक्रम संयोजिका सीमा बोथरा, उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल, गुलाब दुग्गड़, खुशबू मोर, कनक सेठिया, विनीता क्याल, दीपिका जोशी, सुनीता वर्मा, मीना सोनी, नमिता सरावगी, सरोज काकड़, नंदन जैन, पिंकी जैन, संतोष धानुका, ललित अग्रवाल, मंजू गोयल उपस्थित थीं.
मथुरा I मथुरा के वृंदावन में दुनिया में अब तक का सबसे विशाल, भव्य और ऊंचा मंदिर बनाया जा रहा है। भगवान कृष्ण को समर्पित इस मंदिर का नाम चन्द्रोदय मंदिर है। यह मंदिर कुतुब मीनार से भी तीन गुना ऊंचा होगा। इतना ही नहीं, इस मंदिर की नींव दुनिया की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा से भी तीन गुना गहरी होगी। भगवान कृष्ण की लीला भूमि पर बन रहे चन्द्रोदय मंदिर का पहला ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है।
अखिलेश यादव ने किया था शिलान्यास : वृन्दावन-छटीकरा मार्ग स्थित अक्षय पात्र परिसर में आठ मार्च 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंदिर का शिलान्यास किया था। राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी ने 16 नवंबर 2014 को आधारशिला रखी थी। इसकॉन, बंगलौर द्वारा करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस मंदिर की कल्पना श्रील प्रभुपाद से 1972 में की थी जब वह भारत यात्रा के दौरान वृन्दावन आये थे I
पहला ब्लॉक हुआ तैयार : मंदिर का पहला ब्लॉक बनकर तैयार हो चुका है। इसमें कृष्ण-राधा की मूर्ति भी स्थापित की जा चुकी हैं। 70 मंजिला मंदिर की ऊंचाई 210 मीटर होगी और यह एक पिरामिड के आकार में बनाया जा रहा है। यह मंदिर मोराक्को की हसन मस्जिद से भी ऊंचा होगा।
55 मीटर गहरी है नींव : मंदिर की ऊंचाई 210 मीटर होने के चलते नींव पर विशेष ध्यान दिया गया है। नींव लगभग 55 मीटर गहरी रखी गई है तथा आधार 12 मीटर ऊंचा रखा गया है, जबकि दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की नींव की गहराई 50 मीटर है।
टेलीस्कोप से देख पाएंगे ताजमहल : गगनचुम्बी मंदिर की ऊंचाई का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि मंदिर के टॉप पर रखी जाने वाली टेलीस्कोप से आगरा के ताजमहल को देखा जा सकेगा। मंदिर से ताजमहल कि दूरी 80 किलोमीटर है। इमारत के प्रारंभिक तीन तलों पर चैतन्य महाप्रभु और राधा, कृष्ण बलराम के मंदिर होंगे। इसमें लगाई जाने वाली लिफ्ट की तीव्रता आठ मीटर प्रति दो सेकंड होगी।
नागर और आधुनिक शैली का बेजोड़ नमूना होगा मंदिर : द्रविड़, नागर और आधुनिक शैली में बनाये जा रहे मंदिर में 4डी तकनीक द्वारा देवलोक और देवलीलाओं के दर्शन भी किए जा सकेंगे। मंदिर के आसपास प्राकृतिक वनों का वातावरण तैयार किया जाएगा और यमुना जी का प्रतिरूप तैयार कर नौका विहार जैसी सुविधाएं भी होंगी।
नई दिल्ली l ऐसा लगता है कि सिसासी दांव इस कदर दमदार और ताकतवर होते हैं कि उनके आगे किसी भी अंतरराष्ट्रीय चैंपियन पहलवान का दांव मामूली पड़ जाता है। तभी तो एक ही झटके में देश की राजधानी में पहलवानों के बीच मचा दंगल और सुर्खियों में छाए धरने की सारी हवा ही निकल गई। जो पहलवान अभी तक अपनी जगह से हिलने को तैयार नहीं दिखाई दे रहे थे वो सब के सब केंद्रीय गृहमंत्री के साथ हुई एक ही मीटिंग के बाद ताल ठोंकना छोड़कर अपनी अपनी नौकरी पर वापस लौटने लगे हैं।
दंगल के पेच में फंस गया दांव : अक्सर यही देखा जाता है कि कुश्ती के किसी भी मुकाबले में जब दांव बुरी तरह से फंस जाता है तो मुकाबले को बराबरी पर छुड़वा दिया जाता है…ऐसा ही कुछ यहां देखने को मिल रहा है जब भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बनाम अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के बीच छिड़े दंगल का पेच किसी ऐसे दांव में फंस गया जिसके बाद इसे बराबरी पर ही छुड़ाया जा सकता था। यानी कुश्ती के पहलवानों का ये मुकाबला ड्रा घोषित कर दिया गया…सोमवार से पहले दोनों तरफ के पहलवान एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक रहे थे लेकिन अब ऐसे लगता है कि दोनों अपने अपने पाले में बैठकर रेफरी के फैसले का इंतजार करेंगे।
नौकरी पर लौटे तीनों पहलवान : असल में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहा अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का दंगल में ये मोड़ उस वक्त आया जब धरना दे रहे पहलवान साक्षी मलिक विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की अपनी नौकरी पर वापस लौटने का फैसला किया।
यौन उत्पीड़न का आरोप और सुर्खियां : तीनों इंटरनेशनल पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और यौन उत्पीड़न के आरोप में बृजभूषण शरण को जेल भेजने की मांग को लेकर लगातार ताल ठोंक रहे थे। पिछले तीन महीने से चल रहा ये आंदोलन अचानक इंटरनेशनल सुर्खियों में छा गया था क्योंकि बात वर्ल्ड कुश्ती संघ (UWW) तक जा पहुँची थी। देखते ही देखते बात इस कदर हत्थे से उखड़ती जा रही थी कि और उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ एक्शन लेने की धमकी तक दे डाली थी।
गृहमंत्री की पहलवानों से मीटिंग : ये पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे। लेकिन अचानक इस पूरे मामले में शनिवार को उस वक़्त जबरदस्त मोड़ आया जब आंदोलन दे रहे पहलवानों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मुलाकात की। उस मुलाकात में क्या क्या बातें हुईं ये तो अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आ सका, अलबत्ता सोमवार को धरना देने वाले तीनों नामी पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की अपनी नौकरी को दोबारा ज्वाइन कर लिया।
भरोसा दिया जो होगा क़ानूनन होगा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई मीटिंग में धरना दे रहे पहलवानों को इस बात का भरोसा दिलाया गया है कि इस मामले में जो कुछ भी होगा वो कानून के अनुसार होगा और किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में वो तमाम पहलवान मौजूद थे जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। और केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को इस बात के लिए भरोसा दिलाया है कि सरकार किसी भी सूरत में अपने अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का सिर और सम्मान नीचा नहीं होने देंगे। उनकी शिकायत पर गौर किया जा रहा है और कानून के मुताबिक जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे उसके आखिरी अंजाम तक पहुँचा दिया जाएगा।
बात इसलिए फंस गई थी : ये बात काबिले गौर है कि 28 मई को पुलिस ने पहलवानों से जंतर मंतर पर धरने वाली जगह खाली तक करा ली थी। और उसके बाद कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और तमाम लोगों ने इन पहलवानों के समर्थन में आने की ताल ठोंक दी थी। जिसको लेकर माना जा रहा था कि सरकार अब दबाव में आ जाएगी और उसे अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी।
पहलवानों की मांग पड़ी कमजोर : लेकिन सोमवार आते आते इस पूरे मामले में जबरदस्त ट्विस्ट उस वक्त आया जब सूत्रों से पता चला है कि बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने अपनी शिकायत वापस ले ली और धरना दे रहे पहलवानों की मांग कमजोर पड़ गई। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देने वाली साक्षी मलिक ने दावा किया है कि पहलवानों के आंदोलन से पीछे हटने वाली खबर गलत है क्योंकि वो अपने सत्यागृह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हैं।
आंदोलन से पीछे न हटने की बात दोहराई : असल में सोमवार की सुबह से ही ये खबर गर्म थी कि पहलवानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया और तीनों पहलवान आंदोलन से पीछे हटकर वापस नौकरी ज्वाइन कर ली। इस पर साक्षी मलिक का कहना है कि इंसाफ की लड़ाई में हममें से कोई पीछे नहीं हटेगा। इंसाफ मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने भी आंदोलन से पीछे हटने वाली बात को गलत बताया।
नई दिल्ली. शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले बहार देखने को मिला. मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 240 अंक चढ़कर 62,787 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 60 अंकों की मजबूती के साथ 18,593 पर बंद हुआ. बाजार की तेजी में ऑटो स्टॉक्स सबसे आगे रहे.
ऑटो स्टॉक्स में तूफानी तेजी : NSE पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स सवा एक फीसदी उछला. निफ्टी में M&M का शेयर 4 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ, जोकि इंडेक्स में टॉप गेनर भी है. वहीं डिवीज लैब और एशियन पेंट्स के शेयर सवा फीसदी की कमजोरी के साथ इंडेक्स में टॉप लूजर रहे. इससे पहले 2 जून को BSE सेंसेक्स 118 अंक चढ़कर 62,547 पर बंद हुआ था.
कोलकाता। जलवायु परिवर्तन से बंगाल व असम में चाय उत्पादन की मात्रा व गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। द टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस पर गहरी चिंता जताई है।
असम और बंगाल के चाय उत्पादकों का करते हैं प्रतिनिधित्व : द टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया बंगाल व असम के चाय उत्पादकों का प्रतिनिधित्व करता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जालान ने बताया कि मौसम का पैटर्न बदल रहा है। गर्मी बढ़ रही है और पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं हो रही। इससे चाय उत्पादन पर असर पड़ रहा है और गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है।
अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू बाजारों में घट रही चाय की मांग : एक और चुनौती अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू बाजारों में चाय की घटती मांग है। चाय क्षेत्र के सभी अंशधारियों यानी चाय उत्पादकों, उद्योग प्रमुखों, खुदरा विक्रेताओं, सरकारी निकायों और चाय विशेषज्ञों को साथ मिलकर इसका समाधान निकालना होगा। सरकार को भी पहल करनी होगी।
वहीं, एसोसिएशन के सचिव प्रबीर भट्टाचार्य ने कहा कि सतत विकास वाले क्रियाकलापों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बाजारों का विविधीकरण करने की भी जरूरत है। उनका संगठन असम व बंगाल के चाय उत्पादकों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
नयी दिल्ली I केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को असम में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही गडकरी ने असम में दो राष्ट्रीय राजमार्गों का उद्घाटन भी किया। इन चारों राजमार्ग परियोजनाओं की कुल लागत करीब 1,450 करोड़ रुपये है। गडकरी ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर 535 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन वाले मंगलदेई बाइपास बनाने और राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर 517 करोड़ रुपये की लागत से 13 किलोमीटर लंबे दबोका-परखुवा खंड के निर्माण की आधारशिला रखी।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 127 के 10 किलोमीटर लंबे एवं 247 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नगांव बाइपास- तेलियागांव खंड और इसी राजमार्ग के आठ किलोमीटर लंबे एवं 156 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तेलियागांव-रंगगरा खंड को राष्ट्र को सर्मिपत भी किया। इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि असम वृद्धि और विकास की दिशा में बढ़ रहा है और राज्य सरकार ने भी इन परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण एवं पर्यावरण मंजूरियां देने में तेजी दिखाई है। उन्होंने कहा कि यह असम समेत समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र में सड़कों एवं अन्य ढांचागत सुविधाओं के विकास के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुरूप है।
नगांव मारवाड़ी पंचायत की साधारण सभा सम्पन्न,आवश्यक संशोधन के साथ ट्रस्ट डीड को मिली मंजूरीथर्ड आई न्यूज नगांव से विकास शर्मामारवाड़ी पंचायत नगांव की साधारण सभा आज शहर के श्री हनुमान मंदिर भवन में पंचायत अध्यक्ष प्रह्लाद राय तोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा आरम्भ के दौरान मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष प्रह्लाद राय तोदी द्वारा स्वागत भाषण पढ़ा गया। तोदी ने सभा मे पधारे समाज बंधुओं को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी। पिछली दोनों कार्यकारणी की बैठक पर सचिव रतन जाजोदिया द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।इससे पहले समाज के दिवंगत व्यक्तियों के निधन पर मौन प्रार्थना की गई।इस दौरान प्रह्लाद राय तोदी अध्यक्ष,जुगल किशोर जाजोदिया उपाध्यक्ष, सांवरमल खेतावत उपाध्यक्ष,नेमीचंद डाबड़ीवाल उपाध्यक्ष,विजय कुमार मंगलुनिया उपाध्यक्ष,रतन जाजोदिया सचिव,जगदीश प्रसाद लोहिया संयुक्त सचिव,राजेन्द्र प्रसाद मूंदड़ा संयुक्त सचिव,संजय कुमार मित्तल कोषाध्यक्ष,प्रदीप सोभासरिया अध्यक्ष मारवाड़ी मारवाड़ी सम्मेलन नगांव मंचासीन थे।कोषाध्यक्ष संजय मित्तल द्वारा 2011-12 से लेकर अब तक का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।आय-व्यय के ब्यौरे को अध्यक्ष की अनुमति से सभा मे सर्वसम्मति से पारित किया गया।आय-व्यय के ब्यौरे को लेकर समाज के सत्यनारायण रुठिया,श्याम सुंदर भीमसरिया,शंकर वर्मा,कैलाश खेतान,राधारमण खाटूवाला ने प्रश्न सभा के सामने रखें, जिसके बारे में अध्यक्ष द्वारा बारीकी से जबाब दिया गया। उपाध्यक्ष जुगलकिशोर जाजोदिया द्वारा हाल ही में श्री मारवाड़ी पंचायत द्वारा बनाई गई ट्रस्ट डीड पर सभा को अवगत कराया गया। जाजोदिया ने डीड से संबंधित समुचित जानकारी सभा पटल के सामने रखी। उन्होंने ट्रस्ट के गठन को समाज के हित मे बताते हुए कहा कि ट्रस्टी बनने के लिए पंचायत के पास अभी भी आवेदन आ रहें है। जाजोदिया ने कहा कि समाज की संपत्ति ट्रस्ट के जरिये पंचायत की अधिकृत संस्था के पास सुरक्षित रहेगी। ट्रस्ट बनाने संबंधित उसके बिंदुओं को समाज से जाजोदिया ने अवगत कराया। कहा गया कि ट्रस्ट में 21 या 28 ट्रस्टी है,जो ट्रस्टी नहीं बने है, उनका योगदान समाज को और पंचायत के लिए बहुत जरूरी है I सभा में कहा गया कि जो भी विचार या प्रश्न सामने आएगा उस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। हुलास बोथरा ने ट्रस्ट में लिखे बिंदुओं के बारे में जानकारी मांगी। कैलाश खेतान ने ट्रस्ट की सदस्यता ,ट्रस्ट के गठन पर अपने विचार साझा किये और रिलिजियस व चेरिटेबल ट्रस्ट पर जानकारी उपलब्ध कराई। राधारमण खाटूवाला ने ट्रस्ट पर अपनी सहमति जाहिर की और ट्रस्ट की डीड को अध्यन करने को कहा I खाटूवाला ने कहा की गुवाहाटी स्थित उन्होंने कई वकीलों और डीड जानने वालों से बातचीत की थी जिन्होंने इस डीड पर उचित संसोधन की बात कही।कहा गया कि डीड में कई खामियां है जिनको विशेषज्ञों ने चिन्हित किया है और कई खामियां इस डीड में बताई गई है।खाटूवाला ने ट्रस्ट डीड के संसोधन के लिए एक समिति बनाने पर अपने सुझाव रखें। हुलास बोथरा ने ट्रस्ट डीड पर कहा कि ट्रस्ट डीड पर समाज के हर व्यक्ति को समान अधिकार मिलना चाहिए। उपाध्यक्ष जाजोदिया ने हुलास बोथरा के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि ट्रस्ट में अभी कुल 28 लोग ट्रस्टी बने है और करीब 40 लोगों के आवेदन पंचायत को लोगों द्वारा ट्रस्टी बनने को लेकर मिले है। पूर्व पार्षद गोपाल पोद्दार ने ट्रस्ट डीड पर विचार रखते हुए श्री गोपाल गौशाला से त्यागपत्र पर अपने विचार रखें। पोद्दार ने कहा कि गौशाला के अध्यक्ष ने उन्हें ट्रस्ट डीड, जिसमे गौशाला भी शामिल है, उसे उनको अंधेरे में रखा।श्री हनुमान मंदिर भवन,लालचंद तोदी विवाह भवन,शनि मन्दिर की जमीनों पर पंचायत के अधीन या अधीन नहीं रहने पर अपने विचार रखें और पंचायत से प्रश्न किया कि किस आधार पर यह उपक्रम ट्रस्ट डीड में शामिल किए गए। पोद्दार द्वारा ट्रस्ट डीड के पेट्रोन्स सदस्यों का मैनेजमेंट कार्यों में हिस्सा नही होने की बात रखी।कहा गया कि समाज का कोई भी व्यक्ति अगर एक रुपया भी समाज को देता है तो वह ट्रस्टी है। पेट्रोन्स ट्रस्टी और साधारण ट्रस्टी के साथ भेदभाव पर अपने विचार पोद्दार ने रखें। जागृति समाज की तरफ से संजय पोद्दार ने अपने विचार रखते हुए ट्रस्टी बनने वालों की उम्र सीमा,समय सीमा और ट्रस्टियों की नॉमिनी पर अपने सुझाव रखें। जागृति समाज की तरफ़ से सुनील सुराणा ने सुझाव देते हुए वोटिंग के अधिकार पर अपनी बात कही।जागृति समाज की तरफ से पवन किल्ला ने पंचायत अध्यक्ष को अपना धन्यवाद दिया।कहा कि ओमप्रकाश जाजोदिया बालिका विद्यालय को पंचायत के अधीन रहने या नही रहने को समाज के सामने लाना चाहिए और कहा कि अगर वह जमीन पंचायत को दी गयी है तो उसे पंचायत में शामिल किया जाये। इस पर जुगलकिशोर ने जाजोदिया ने समुचित जानकारी देने का आश्वाशन दिया। अधिवक्ता रमेश शर्मा ने समाज को मजबूत करने पर और ट्रस्ट पर अपनी जानकारी सुझाव के साथ उपलब्ध कराई।सीताराम अग्रवाल छापरमुख निवासी ने ट्रस्ट डिड पर उसके प्रावधान पर विचार प्रगट किये और वृति हर वर्ष संग्रह करने पर बल दिया।सुनील गोयनका ने अपने विचार रखतें हुए कहा कि ट्रस्ट डिड में अमेंडमेंट की जरूरत पर बल दिया और वृति लाग पर अपनी बात कही।प्रदीप पारीक ने विचार रखते हुए कहा कि समाज के लिए कुछ भी करना गर्व की बात है,कहा गया कि मारवाड़ी पंचायत हमारी मातृ संस्था है।एक रुपये और एक करोड़ देने वालों को समान अधिकार मिलने की बात कही।राजू महर्षि के बाद विनोद पौद्दार ने ट्रस्ट डीड को समय की मांग बताया।श्याम सुंदर भीमसरिया ने अपने विचारों की कड़ी में कहा कि ट्रस्ट की जरूरत पर बल दिया और कहा कि आने वाली पीढ़ियों को समस्याओं से बचाना हैं।पवन गाड़ोदिया ने शनि मंदिर के निर्माण और पंचायत की संपत्ति और सामाजिक सहयोग पर अपनी बात कही और ट्रस्ट की डीड पर अपने विचार सांझा किये।जीवनमल सुराणा ने अपने विचार में समाज बनने के डेढ़ सौ वर्ष के योगदान पर प्रकाश डाला।राजेश करवा ने अपने विचार में कहा कि ट्रस्ट डिड का शुभारंभ आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान है।सज्जन गुजरानी ने अपने विचार में कहा कि विचारों और शब्दों की आजादी और अभिव्यक्ति का आज लोगों ने भरपूर फ़ायदा उठाया है।अंत मे नितिन मूंदड़ा ने भी अपने विचार पटल पर रखें।भोजन अवकाश के बाद फिर सभा शुरू हुई जिसमें कई बातों पर प्रकाश डाला गया और पंचायत से प्रश्न पूछने वालों को उपाध्यक्ष जुगलकिशोर जाजोदिया द्वारा उत्तर दिया गया। श्री मारवाड़ी पंचायत अध्यक्ष प्रह्लाद राय तोदी की अनुमति से ट्रस्ट डीड में आवश्यक बदलाव के साथ ट्रस्ट डीड को मंजूरी दी गई।बताया गया कि 31 जुलाई तक जो भी ट्रस्टी बनेंगे वह सभी पेट्रोन्स ट्रस्टी कहलाएंगे। 31 जुलाई तक जो भी ट्रस्टी बनेंगे उनका अधिकार पेट्रोन्स ट्रस्टी के बराबर होगा। मिली जानकारी के अनुसार एक निश्चित राशि लेकर साधारण सदस्य बनाए जाएंगे जिसमें से 25% सदस्य मैनेजिंग कमेटी में लिए जाएंगे। इसके साथ ही सभा में श्री मेघराज स्मृति भवन और हनुमान मंदिर को एक भव्य मंदिर के रूप में बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। मारवाड़ी पंचायत अध्यक्ष प्रहलाद राय तोदी ने सभी समाज बंधुओं से आगे आकर कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने की अपील की। इसके अलावा ट्रस्ट डीड में और भी संशोधन की बात कही गई। बताया गया कि श्री गोपाल गौशाला का स्वामित्व मारवाड़ी पंचायत नगांव के अधीन रहेगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मारवाड़ी पंचायत के कार्यकारी सदस्य विनोद पोद्दार द्वारा दिया गया।
नई दिल्ली/बालासोर I ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 275 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मामले में रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। इस बीच केंद्रीय मंत्रियों की टीम ओडिशा में लगातार कैंप कर हालात को संभालने की कोशिश में जुटी है।
रेल मंत्री पर ममता बनर्जी का निशाना : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने रेल मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल मेरे साथ रेल मंत्री और धर्मेंद्र प्रधान दोनों खड़े थे लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा, मैं बहुत कुछ कह सकती थी क्योंकि मैं खुद रेल मंत्री रही हूं…कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं था? रेलवे को सिर्फ बेचने के लिए छोड़ दिया है। ममता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि मेरे पास एक मैसेज आया जिसमें एक बड़ी लिस्ट थी कि नीतीश, लालू और मेरे समय में कितने लोग मारे गए? क्या कभी इन लोगों ने सोचा कि मैंने अपने समय में रेलवे को कितना आधुनिक किया। सारी जानकारी गलत है…मैं पूछती हूं कि गोधरा में कितने लोग मारे गए थे?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालासोर दुर्घटना को लेकर शोक जताया। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मृत्यु हो गई। यहां 206 लोगों का इलाज चल रहा है। ओडिशा में पश्चिम बंगाल के 73 लोग भर्ती हैं और 56 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। 182 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन हमने 150 एम्बुलेंस, 50 डॉक्टर, नर्स, बस और आपदा प्रबंधन की टीम दुर्घटनास्थल भेजी। हम ओडिशा सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं I
दिल्ली की चिकित्सा टीम भी पहुंची ओडिशा : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कटक के अस्पतालों में ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं और राज्य के 5-6 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आज एक मीटिंग भी की गई जिसमें इलाज से जुड़े कई सुझाव आए हैं जिन्हें हम प्राथमिकता दे रहे हैं और यहां पर प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद के लिए दिल्ली से स्थानीय प्रशासन और चिकित्सकों की टीम एक विशेष विमान से यहां पहुंच चुकी हैI
राहुल गांधी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे को लेकर रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा, “270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!”
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के साथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने भर्ती मरीज़ों से बातचीत की और चिकित्सकों के साथ भी परिस्थिति पर चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री अठावले ने घटना पर जताया दुख : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर और दुखद घटना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है और रेलवे मंत्री ने जांच के आदेश भी दिए हैं। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। दोषियों पर कार्रवाई ज़रूर होगी।
डीजी एनडीआरएफ ने दिया बयान : बालासोर दुर्घटना पर एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। बहाली का कार्य शुरू हो गया है। हमारी प्रतिक्रिया शीघ्र और प्रभावी थी। स्थानीय लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है। हमारी पहली टीम लगभग 8 बजे के पास यहां पहुंच गई थी। हमारे 300 बचावकर्मी लगे हुए हैं…बचाव कार्य लगभग पूरा हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने की रेल मंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बालासोर ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की।
आंध्र प्रदेश ने भी किया मुआवजे का एलान : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि यह सहायता राशि केंद्र की ओर से की गई मदद के अलावा दी जाएगी।
ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए अहम बैठक : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बालासोर ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की।
घटना में लापरवाही हुई है: तेजस्वी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि हमें इसका बहुत दुख है। इस घटना में लापरवाही हुई है। इस घटना ने रेलवे के दावे फेल कर दिए। इसकी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए। जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए। इस घटना में बिहार के कई लोग घायल हुए हैं। सारी जानकारी ली जा रही है उसके बाद बिहार सरकार निर्णय लेगी। 03:16 PM, 04-JUN-2023 हमारी सरकार हर तरफ से काम कर रही है: हेमा मालिनी बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर ट्रैक ठीक करने का काम जारी है। शाम तक 2 लाइनें बहाल होने की संभावना है। बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। मैं सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। हमारी सरकार हर तरफ से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद वहां जाकर देखा है।
सिब्बल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-कोई जवाबदेही नहीं राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ओडिशा में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रेलवे और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी जैसे बड़े मंत्रालयों को एक मंत्री नहीं संभाल सकता, जैसा कि अश्विनी वैष्णव कर रहे हैं। सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा कि अश्विनी वैष्णव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री और रेल मंत्री। रेल बजट नहीं। कोई जवाबदेही नहीं। इतने बड़े मंत्रालयों को एक मंत्री नहीं संभाल सकता। बुलेट ट्रेन। वंदे भारत। खास लोगों को सुविधाएं दो, आम जनों को छोड़ दो! आपदा को दावत देने का तरीका!
रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फेंस की रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फेंस कर मामले की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि प्रारंभिक जांच में सिग्नल के साथ कुछ समस्या पाई गई है। आगे की जांच जारी है। दो लूप लाइनों पर मालगाड़ी खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस की रफ्तार 128 किमी प्रति घंटा थी। यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी 126 किमी. की स्पीड से आ रही थी। इस दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी में लोहा लदा हुआ था। इस वजह से मालगाड़ी के डिब्बे अपनी जगह से हिले भी नहीं और यही कारण है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्रियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस दौरान यशवंतपुर एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। टक्कर के बाद पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे यशवंतपुर एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बों से टकरा गए। इस वजह से यशवंतपुर एक्सप्रेस के डिब्बे भी पटरी से उतर गए।
जया वर्मा सिन्हा, सदस्य संचालन व्यवसाय विकास ने बताया कि रेलवे ने हादसे के बाद सबसे पहले राहत और बचाव कार्य किया, उसके बाद मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। बहानागा स्टेशन पर 4 लाइने हैं। इसमें 2 मेन लाइन है। लूप लाइन पर एक मालगाड़ी थी। स्टेशन पर ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल मिला था। दोनों गाड़ियां अपने पूरे गति पर चल रही थी। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि सिग्नल में गड़बड़ी हुई है। घटना की चपेट में सिर्फ कोरोमंडल आई थी।
रेल मंत्री ने डॉक्टरों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भद्रक के सरकारी अस्पताल में करीब-करीब सभी मरीजों की अपने परिवार से बातचीत हो चुकी है। मैं भद्रक मेडिकल के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों का धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने मरीजों की बहुत अच्छे से देखभाल की है I
देहरादून I बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रत्येक धार्मिक स्थल की अपनी परंपरा और मर्यादा होती है। उसी के अनुरूप वहां मर्यादित आचरण करना चाहिए और मर्यादित वस्त्र पहनकर आना चाहिए।अजेंद्र अजय ने यह बात महानिर्वाणी अखाड़े के एक बयान से जुड़े प्रश्न पर कही।
मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा था कि महानिर्वाणी अखाड़े ने यह कहा है कि यदि स्त्री-पुरुष मंदिरों में आ रहे हैं तो उनका 80 प्रतिशत शरीर ढका होना चाहिए। सभी को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। अजेंद्र ने इस प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रत्येक धार्मिक स्थल की अपनी मान्यताएं और मर्यादाएं होती हैं।
उसी माहौल के अनुरूप आचरण और वेशभूषा होनी चाहिए। पर्यटन और धार्मिक यात्रा के फर्क को समझना होगा। स्वाभाविक रूप से यदि आप धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा रहे हैं तो आपकी वेशभूषा मर्यादित होनी चाहिए। यह उन धार्मिक स्थलों के लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ा विषय है, जहां आप यात्रा पर जा रहे हैं। धार्मिक स्थलों की मान्यता से छेड़छाड़ करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। मर्यादित आचरण, व्यवहार और वस्त्र पहनकर ही वहां जाना चाहिए।
मंदिर समिति की संपत्ति पर अवैध कब्जे छुड़ाएंगे : उन्होंने कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की संपत्ति पर राज्य में और राज्य से बाहर अतिक्रमण और अवैध कब्जे हैं। इन्हें हटाने के लिए 188 लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्हें परिसंपत्तियों को शीघ्र खाली करने की चेतावनी जारी कर दी गई है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी। जिन लोगों में मंदिर संपत्तियों के किराये का लंबे समय से भुगतान नहीं किया, उन्हें भी नोटिस जारी किए गए। ऐसे किरायेदारों से 22 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है। राज्य से बाहर की परिसंपत्तियों की भी रिपोर्ट मांगी गई है। इसका विधिक परीक्षण कराने के बाद समिति कार्रवाई करेगी।
गुवाहाटी I असम पुलिस ने शनिवार को ड्रग पैडलर्स के खिलाफ अभियान चलाया और दो ड्रग पैडलर्स को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 16 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। दरअसल पुलिस को खूफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कतागस्थल इलाके में ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने 2.2 किलो हेरोइन बरामद की। Read More
गुवाहाटी I डिब्रूगढ़ जाने वाली इंडिगो की उड़ान में तकनीकी खराबी आने के बाद रविवार सुबह असम के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई। इसमें केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फूकन और दुलियाजान के विधायक तेरश ग्वाला भी सवार थे। विधायक फूकन ने कहा कि सभी यात्री गुवाहाटी में हैं। सभी सुरक्षित हैं।
क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक सुबह गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ जा रहे इंडिगो के विमान संख्या संख्या 6E2652 को अचानक रास्ते से ही वापस गुवाहाटी ले जाया गया और वहां पर आपात लैंडिग कराई गई। इस विमान में अन्य यात्रियों के अलावा भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी विमान संख्या 6E2652 में सवार थे। इसके अलावा असम के डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फूकन और दुलियाजान के विधायक तेरश ग्वाला भी मौजूद थे।
विमान को वापस गुवाहाटी में उतारा गया : इस घटना की पुष्टि करते हुए विधायक फूकन ने कहा, गुवाहाटी से चले अभी करीब 15 मिनट ही हुए होंगे कि विमान को अचनाक गुवाहाटी वापल ले जाने की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई है। उन्होंने बताया कि हम सभी गुवाहाटी में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, अब सभी यात्री यहां पर परेशान हैं। अभी तक किसी को पता नहीं चल पा रहा है कि उनको कब तक डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा। अभी तक किसी तरह की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।
बालासोर I ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसा होने के बाद पीएम मोदी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. इसके बाद वो अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना और उनसे बातचीत की.
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जो भी लोग इस घटना में दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. इस दौरान पीएम मोदी बेहद दुखी भी नजर आए. बता दें कि इस रेल हादसे में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हैं.
उन्होंने मीडिया को दिए अपने संबोधन में कहा, ‘बहुत ही दर्दनाक और विचलित करने वाला हादसा है, मेरे पास इस वेदना को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है, ईश्वर सब को शक्ति दें ताकि वो दुख की घड़ी से निकल सकें.’
वॉशिंगटन I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। बता दें कि पीएम मोदी अपने दौरे पर अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित भी करेंगे। ऐसा करते ही वह महान नेता नेल्सन मंडेला की बराबरी कर लेंगे। वहीं पीएम मोदी के अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने को लेकर इंडिया कॉकस के सांसद काफी खुश हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद और इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष रो खन्ना ने बताया कि इंडिया कॉकस ने ही हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के सभापति केविन मैक्कार्थी से अपील की थी कि वह पीएम मोदी को सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करें।
नेल्सन मंडेला की बराबरी कर लेंगे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 8 जून 2016 को भी अपने अमेरिका दौरे पर अमेरिकी सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित कर चुके हैं। अब वह 22 जून को अपने आगामी दौरे पर दूसरी बार अमेरिकी सदन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी उन कुछ चुनिंदा महान नेताओं की बराबरी कर लेंगे, जो दो या दो से ज्यादा बार अमेरिकी संसद को संबोधित कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले महान नेता नेल्सन मंडेला और इस्राइल के पूर्व पीएम यित्झाक राबिन भी दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित कर चुके हैं। वहीं विस्टन चर्चिल और इस्राइल के मौजूदा पीएम बेंजामिन नेतान्याहु तीन-तीन बार अमेरिकी सदन को संबोधित कर चुके हैं।
राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी से आगे निकले : इस मामले में पीएम मोदी अपने पूर्ववर्ती राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही मनमोहन सिंह और पीवी नरसिम्हा राव से अपने आगामी अमेरिका दौरे में आगे निकल जाएंगे। ये नेता एक-एक बार अमेरिकी सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित कर चुके हैं। राजीव गांधी भारत के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने 1985 में पहली बार अमेरिकी सदन को संबोधित किया था। अब अपने आगामी दौरे में पीएम मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे।
अमेरिकी सांसद उत्साहित : पीएम मोदी के सदन को संबोधित करने को लेकर अमेरिका का भारतीय मूल के सांसद और कई अन्य सांसद काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी को भेजे गए आमंत्रण पत्र में लिखा गया है कि अमेरिकी सदन के दोनों सदनों की तरफ से, यह हमारे लिए सम्मान की बात होगी कि आप 22 जून 2023 को सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करें। इस आमंत्रण पर केविन मैक्कार्थी, सीनेत के नेता चक शूमर, मिच मक्कॉनेल, हकीम जेफ्री के भी हस्ताक्षर हैं। पीएम मोदी के सदन को संबोधित करने को लेकर कई अमेरिकी सांसद उत्साहित हैं।
गुवाहाटी I ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को हुए भयावह ट्रेन दुर्घटना को लेकर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पंकज जालान सहित सभी सदस्यों ने गहरी संवेदनाएं प्रकट की । पूप्रमायुमं ने सभी दिवंगत आत्माओं की सद्गति हेतु परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की एवं सभी घायलों का जल्द स्वस्थ लाभ हों ऐसी कामना की। उक्त आशय की जानकारी पूप्रमायुमं के जनसंपर्क विभाग के समन्वयक निखिल कुमार मुंदडा न एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
गौरतलब है,ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 280 से अधिक लोगों की मौत हुई, जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच तबाह हो गए। एक इंजन तो मालगाड़ी के रैक पर ही चढ़ गया।
नई दिल्ली l ओडिशा में ट्रिपल ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या दुर्घटना के 15 घंटे बाद 280 के पास पहुंच गई है जबकि घायल होने वालों की संख्या 900 के करीब है। विपक्ष इस मामले में अब सरकार पर हमलावर हो गई है। विपक्ष ने मामले में रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। बता दें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करने का आदेश दे दिया है। बता दें शुक्रवार को देर शाम चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जा रही बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गई।
विपक्ष के नेताओं ने हादसे के लिए जिम्मदार सिग्नल फेल्योर के लिए आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा कि सिग्नल फेल होने से इतना बड़ा हादसा विश्वास से परे और आश्चर्यजनक है। हादसे ने कुछ गंभीर सवाल खड़े किए हैं जिनका जवाब दिया जाना चाहिए। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि तीनों ट्रेनें एक-दूसरे पर कैसे ढेर हो गईं। शुरुआती खबरों में कहा गया है कि डाउन लाइन पर बेंगलुरु-हावड़ा ट्रेन शाम 6.55 बजे पटरी से उतर गई और कोरोमंडल शाम 7 बजे अप लाइन पर पटरी से उतर गई। कोरोमंडल के पटरी से उतरे डिब्बे पहले बेंगलुरु-हावड़ा और फिर मालगाड़ी से टकरा गए।
अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग मजबूत होने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने कहा कि जब पहले इस तरह की दुर्घटनाएं होती थीं तो रेल मंत्री इस्तीफा दे देते थे। पवार ने कहा, ”लेकिन इस मामले में कोई बोलने को तैयार नहीं है।” भाकपा नेता बिनय विश्वम ने कहा कि सरकार का ध्यान केवल लक्जरी ट्रेनों पर है जबकि आम लोगों के लिए ट्रेनें और पटरियां उपेक्षित हैं। बिनॉय विश्वम ने ट्वीट किया, “सरकार केवल लक्जरी ट्रेनों पर ध्यान केंद्रित करती है। आम लोगों की ट्रेनों और पटरियों की उपेक्षा की जाती है। उड़ीसा में हुई मौतें इसी का परिणाम हैं। रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।”
भुवनेश्वर I ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों का आंकड़ा 288 हो गया है। वहीं 850 के करीब लोग घायल हैं। इस घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओडिशा जाएंगे। इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और हालात का जायजा लिया था। हादसे की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं और सेना को भी बचाव कार्यों में लगा दिया गया है। हादसे को लेकर पीएम मोदी ने बैठक भी बुलाई है।
घायलों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने बालासोर के अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर के एक अस्पताल पहुंचकर बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
ममता बनर्जी ओडिशा रवाना : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बालासोर के लिए रवाना हुईं I
पीएम मोदी ओडिशा जाएंगे : ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओडिशा जाएंगे। बताया गया है कि पीएम हादसे वाली जगह पर जाएंगे, साथ ही वह कटक में अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे।
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि और शिव शंकर, अनबिल महेश घटनास्थल का दौरा करने के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भी स्वास्थ्य सेवाओं को तैयार रखा गया है ताकि हादसे में प्रभावित लोगों का इलाज किया जा सके। पीएम मोदी ने भी बालासोर रेल हादसे पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पर जाकर ओडिशा ट्रेन हादसे की समीक्षा की।
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक घटनास्थल पर मौजूद : ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं। वहीं हादसे के बाद हावड़ा जाने वाली 42 ट्रेनें रद्द हो गई हैं। वहीं कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
घटनास्थल का मुआयना कर रहे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव। रेल मंत्री ने राहत और बचाव कार्यों की भी समीक्षा की।
तमिलनाडु में डीएमके के संस्थापक और राज्य के पूर्व सीएम एम करुणानिधि की आज 100वीं जयंती है। इसे लेकर डीएमके ने कई कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना बनाई थी लेकिन रेल हादसे की वजह से शनिवार को इन कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे के चलते एक दिन के शोक का एलान किया है। इस दौरान कोई भी सेलिब्रेशन नहीं होगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भाजपा के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
रेलमंत्री ने कहा कि फिलहाल हमारा फोकस राहत और बचाव कार्यों पर है। क्लीयरेंस के बाद जल्द ही मरम्मत का काम शुरू होगा। कबाड़ बन चुकी कई ट्रेन बोगियों में अभी भी कुछ शव फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है।
रेल मंत्री ने हादसे को लेकर कही ये बात : घटनास्थल पहुंचे रेल मंत्री ने कहा कि यह एक दर्दनाक हादसा है। रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार बचाव कार्यों में जुटी हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मुआवजे का कल एलान कर दिया गया था। हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है। साथ ही रेलवे सेफ्टी कमिश्नर भी घटनास्थल का दौरा करेंगे और इस बात की जांच करेंगे की हादसे की वजह क्या रही।
नई दिल्ली l बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक के नेतृत्व में भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह का विरोध कर रहे हैं। बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं और पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस बीच भारत के पदकवीरों को 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों का समर्थन मिला है।
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पहलवानों के समर्थन में सामने आई है। इनमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और मदनलाल समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं। इन सब ने एक साझा बयान जारी किया है और पहलवानों से मेडल को गंगा में न बहाने की अपील की है। बयान में इन पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स ने कहा है कि पहलवानों के साथ जो हुआ वह दुखद है, लेकिन वह मेहनत से हासिल किए गए पदकों को गंगा में न बहाएं। 1983 की चैंपियन टीम ने कहा कि पहलवानों ने देश का मान बढ़ाया है। वह जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। उम्मीद है कि पहलवानों की मांग सुनी जाएगी।
1983 की चैंपियन टीम ने क्या कहा? बयान में 1983 की चैंपियन टीम ने लिखा- हम अपने चैंपियन पहलवानों के साथ बदतमीजी से व्यथित और परेशान हैं। हमें सबसे ज्यादा चिंता इस बात की भी है कि वे अपनी मेहनत की कमाई को गंगा नदी में बहाने की सोच रहे हैं। उन पदकों में वर्षों का प्रयास, बलिदान, दृढ़ संकल्प और धैर्य शामिल है और वह पदक न केवल उनके अपने हैं बल्कि देश के गौरव और खुशी का विषय हैं। हम उनसे आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला न लें और साथ ही उम्मीद करते हैं कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। देश के कानून को कायम रहने दें। 1983 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेली थी यह टीम कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने क्लाइव लॉयड के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, के श्रीकांत, सैयद किरमानी, यशपाल शर्मा, मदन लाल, बलविंदर सिंह संधू, संदीप पाटिल, कीर्ति आजाद और रोजर बिन्नी जैसे स्टार्स से सजी भारतीय टीम ने 25 जून, 1983 को लॉर्ड्स में खेले गए यादगार फाइनल में हिस्सा लिया था और टीम को जीत दिलाई थी।
नई दिल्ली l भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों के समर्थन में हुई खाप पंचायत में फैसला हुआ कि अगर सरकार जल्द ही शिकायतों का समाधान नहीं करती है तो फिर जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई खाप पंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया को बताया कि अगर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम इन बच्चों (पहलवानों) को लेकर 9 जून को जंतर-मंतर पर बैठेंगे।
9 जून को जाएंगे जंतर-मंतर- टिकैत राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने फैसला लिया है कि सरकार को जल्द से जल्द पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना होगा। अगर उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह) गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो हम 9 जून को पहलवानों के साथ जंतर-मंतर जाएंगे और देश भर में पंचायत करेंगे। राकेश टिकैत ने इस दौरान खाप पंचायत में हुई बहसबाजी पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि हम सभी की सहमति से यह फैसला हुआ है।
पहलवानों पर हुए मुकदमे वापस हों- खाप नेता खाप पंचायत के बाद इस बात का ऐलान किया गया कि अगर 9 जून को जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी। राकेश टिकैत ने कहा, सरकार के पास 9 जून तक का समय है, हमें बृजभूषण की गिरफ्तारी चाहिए। उससे कम पर हम समझौता नहीं करेंगे। इस दौरान खाप नेताओं ने यह भी कहा कि पहलवानों पर से मुकदमे वापस लिए जाएं।
नई दिल्ली. अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी के एक ताजा बयान पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार देखा जा रहा है. राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को लेकर बयान दिया है. वाशिंगटन डीसी में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आप हिंदू पार्टी बीजेपी का विरोध करते हुए लोकतंत्र में धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं जबकि केरल में कांग्रेस का मुस्लिम लीग (IUML) के साथ गठबंधन रहा है, जहां से आप सांसद रहे हैं, इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, ”मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) पार्टी है. मुस्लिम लीग में कुछ भी नॉन-सेक्युलर नहीं है.”
राहुल गांधी की ओर से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) को पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने पर बीजेपी ने शुक्रवार (2 जून) को तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी नेताओं की ओर से कहा गया कि केरल की यह पार्टी (IUML) मोहम्मद अली जिन्ना की ऑल इंडिया मुस्लिम लीग वाली मानसिकता का अनुसरण करती है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर निशाना : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘ये वही लोग हैं जो विभाजन के बाद यहीं रुक गए थे. उन्होंने विभाजन के बाद यहां मुस्लिम लीग का गठन किया और सांसद बने. उन्होंने शरिया कानून की वकालत की, मुसलमानों के लिए अलग सीटें आरक्षित करना चाहते थे. ये वही लोग हैं जो उसी मुस्लिम लीग का हिस्सा हैं. यह राहुल गांधी और कांग्रेस है जिसे हिंदू आतंकवाद दिखता है लेकिन उसे लगता है कि मुस्लिम लीग धर्मनिरपेक्ष है.’’
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह अपेक्षित है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुस्लिम ब्रदरहुड और मुस्लिम लीग जैसे संगठनों के पक्ष में बोलें क्योंकि अमेठी से हारने के बाद उन्हें मुस्लिम बहुल सीट वायनाड से चुनाव लड़ना है. मुस्लिम ब्रदरहुड कई देशों में प्रतिबंधित है.
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ये कहा : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि क्षेत्रीय पार्टी और जिन्ना के संगठन के बीच संबंध हैं. उन्होंने कहा कि जिन्ना की पार्टी ने मद्रास प्रेसीडेंसी में स्वतंत्रता पूर्व प्रांतीय चुनावों में जीत हासिल की थी, जिसका आज का केरल तब एक हिस्सा था. उन्होंने कहा कि मलप्पुरम जिला निकाय ने 2013 में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल करने का प्रस्ताव पारित किया था क्योंकि इलाके में मुस्लिम बहुसंख्यक थे. उन्होंने कहा कि राज्य की तत्कालीन कांग्रेस सरकार, जिसमें मुस्लिम लीग भी शामिल थी, विपक्ष के उग्र विरोध के बाद ही इस मुद्दे पर पीछे हटी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), मुस्लिम लीग और एक मुस्लिम धर्मगुरु की ओर से गठित पश्चिम बंगाल की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट जैसी पार्टियां धर्मनिरपेक्ष हैं और प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पीएफआई एक ‘सांस्कृतिक’ संस्था है. त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी का दावा उनकी बुद्धिमत्ता पर सवालिया निशान खड़ा करता है.
केजे अल्फोंस और अमित मालवीय ये बोले : केरल बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की टिप्पणियों के लिए माफ कर दिया जाना चाहिए क्योंकि उनकी ‘बौद्धिक क्षमता सीमित है.’ बीजेपी के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘‘धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार जिन्ना की मुस्लिम लीग, राहुल गांधी के अनुसार एक ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टी है. वायनाड में स्वीकार्य बने रहना भी उनकी मजबूरी है.’’
कांग्रेस का बीजेपी को जवाब : कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक हैंडल से वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का एक वीडियो ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी, खास तौर पर अमित शाह और मोदी की भारतीय जनता पार्टी को मुस्लिम लीग सिर्फ जिन्ना वाली ही याद रहती है क्योंकि इन्हीं की विचारधारा के पूर्वज श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उसी मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन भी किया, सरकारें भी बनाईं और पाकिस्तान का प्रस्ताव भी पारित होने दिया. हम जिस मुस्लिम लीग की बात कर रहे हैं वो आईयूएमएल है. इस्माइल, जिन्होंने ये मुस्लिम लीग बनाई थी वो संविधान सभा के सदस्य भी थे, ये वही इस्माइल हैं जिन्होंने अपने बेटे मियां खान को भारतीय सेना में शामिल होने का आदेश दिया था जब 62 का यु्द्ध चीन के सामने लड़ा जा रहा था.”
पवन खेड़ा ने आगे कहा, ”ये वही मुस्लिम लीग है जिसके मंत्री को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिनेवा भेजा था भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए. ये वही मुस्लिम लीग है जिसके शिक्षा मंत्री बशीर ने केरल में संस्कृत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी का गठन किया. एक और बात मैं मोदी जी को याद दिला दूं और उनके कोई अमित मालवीय है, उनको भी याद दिला दूं कि इस मु्स्लिम लीग के साथ नागपुर म्युनिसपैलिटी में भारतीय जनता पार्टी ने भी गठबंधन किया था. तब क्या वह सेक्युलर नहीं थी? इनका ज्ञान अगर इतना कम है भारतीय राजनीति के विषय में तो एक बात ये और समझ लें कि हिंदुस्तान में कोई राजनीतिक दल जो सेक्युलर नहीं है वो नियमानुसार रजिस्टर ही नहीं हो सकता. तो हटा दें उसको अगर इन्हें लगता है कि वो सेक्युलर नहीं तो उसकी रजिस्ट्रेशन कैंसिल करें.”
केरल कांग्रेस के नेता रमेश चेन्निथला ने ये कहा : केरल कांग्रेस के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, ”निश्चित रूप से, IUML एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. वह धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती है. वह धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ती है और फासीवादी आंदोलनों के खिलाफ है. राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा वह 100 फीसदी सही है.”
इंफाल । मणिपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चार दिनों के दौरे का असर देखने को मिला है। शाह ने मणिपुर में कई बैठकें करने के बाद शांति का मार्ग निकालने की पुरजोर कोशिश की थी। इसी के मद्देनजर उन्होंने लोगों से भी शांति बनाने की अपील की थी, जिसका परिणाम अब मिलने लगा है।
पुलिस को सौंपे गई राइफल और ग्रेनेड : दरअसल, शाह की अपील के बाद मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर 140 हथियार पुलिस को सौंपे गए हैं। सरेंडर किए गए 140 हथियारों में एसएलआर 29, कार्बाइन, एके 47, इंसास राइफल, इंसास एलएमजी, प्वाइंट 303 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, प्वाइंट 32 पिस्टल, एम16 राइफल, स्मोक गन और आंसू गैस, स्थानीय निर्मित पिस्तौल, स्टेन गन, राइफल, ग्रेनेड लांचर और जेवीपी शामिल हैं।
शाह ने की थी ये अपील : गृह मंत्री ने राज्य के चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन इंफाल में एक संवाददाता सम्मेलन में हिंसा प्रभावित मणिपुर में सभी वर्गों से शांति बनाए रखने और सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ-साथ आत्मसमर्पण करने की अपील की थी। शाह ने इसके साथ चेतावनी दी थी कि पुलिस द्वारा तलाशी अभियान के दौरान अगर किसी के पास हथियार मिलते हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा : शाह ने इसी के साथ मणिपुर के लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की भी अपील की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की ओर से गृह मंत्री ने मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की थी।
वाशिंगटन। अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने आज आगामी चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी को भारतीय लोगों का विशाल समर्थन मिल रहा है और अगले तीन-चार विधानसभा चुनावों में भाजपा का ”सफाया” होने वाला है।
RSS और BJP का जीत का रथ अजेय नहीं : अमेरिकी प्रेस क्लब में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा- लोगों को यह मनाने की कोशिश की जा रही है कि आरएसएस और भाजपा का जीत का रथ अजेय है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं भविष्यवाणी करता हूं कि अगले तीन या चार चुनाव में हम सीधे भाजपा के साथ लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे।
जो हाल कर्नाटक में किया, वैसा ही अब करेंगे : राहुल ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए वास्तव में कठिन समय आने वाला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के साथ हम वही करेंगे जो हमने कर्नाटक में किया है। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया था।
विधानसभा चुनावों से तय होगी 2024 की राह : साल के अंत में पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे। राहुल ने कहा कि ये चुनाव 2024 में महत्वपूर्ण आम चुनावों के लिए मंच तैयार करेंगे। राहुल ने कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हमारे पास बुनियादी मुद्दे हैं जो भाजपा को हराने के लिए आवश्यक हैं।
सांसदी जाने से हुआ फायदा : राहुल इस बीच एक बार फिर कहा कि उनको सांसद के पद से निष्कासित करने से फायदा ही हुआ है। उन्होंने कहा कि अब मैं लोगों के बीच रह पाता हूं, समय बिता पाता हूं और उनकी समस्याओं को समझ पाता हूं। राहुल ने इसी के साथ कहा कि मैं लोगों के महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाता रहूंगा।
मारवाड़ी युवा मंच जोरहाट ग्रेटर द्वारा आयोजित मेगा स्वास्थ जांच शिविर एवं रक्त दान शिविर के प्रथम दिन कल 1 जून को लोटस मेडिकल जांच बस ने चार सौ से अधिक जरूरतमंदों को इस सुविधा का लाभ प्रदान किया। इसके साथ ही में मंच द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर का भी सफल तरीके से समापन हुआ।
इस मौके पर प्रांत से आए हुए पदाधिकारी प्रांतीय संयुक्त मंत्री गौरव तिवाड़ी , प्रांतीय स्वच्छ भारत अभियान संयोजक गोपाल तोषनीवाल , प्रांतीय स्थाई प्रकल्प के वाइस चेयरमैन उमेश पारीक, मंडल–डी के समन्वयक निर्मल मलानी उपस्थित थे ।
मंच ग्रेटर के सभी सदस्यों के साथ सलाहकार और स्थाई आमंत्रित सदस्यों ने इस शिविर में अपना पूर्ण योगदान दिया।
स्वास्थ्य जांच शिविर की बस सेवा कार्यक्रम का उद्घाटन जोरहाट नगर भाजपा के अध्यक्ष हेमंत कलिता और सिंघी परिवार के अभिभावक जुगल सिंघी ने किया। पधारे हुए सभी अतिथिगण,समाजबंधुओ ने इस तरह के आयोजन की सराहना की।इस आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जन संपर्क सचिव खुश पींचा ने दी।
गुवाहाटी I मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा लगातार लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। हाल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने 9 साल पूरे किए है। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा अपनी योजनाएं बना रही है। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर असम में भी भाजपा बड़े कार्यक्रम करने जा रही है। इस बात की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दी।
हिमंत विश्व शर्मा ने क्या कहा : हिमंत विश्व शर्मा ने एक बयान में कहा कि 11 से 20 जून तक, हम मोदी सरकार के 9 साल और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राज्य के लोकसभा क्षेत्रों में 14 जनसभाएं करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ सभाओं में मैं मौजूद रहूंगा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भाबेश कलिता और कुछ सभाओं में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और रामेश्वर तेली मौजूद रहेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में, हम जन संपर्क अभियान के तहत कम से कम 1400 परिवारों से मिलेंगे।
भाजपा का बड़ा दावा : केंद्रीय मंत्रियों और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सत्ता में नौ साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को देशभर में उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 2024 में सरकार के फिर से सत्ता में आने का भरोसा जताया। वैश्विक स्तर पर भारत के ‘‘बढ़ते’’ कद से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर, गरीबों के लिए आवास और शौचालय जैसे कल्याणकारी कदम, पाइप से पानी की आपूर्ति को बढ़ावा देना, बुनियादी ढांचा विकास और विनिर्माण क्षेत्र में तेजी लाने के प्रयास उन पहलों में शामिल हैं, जिनका भाजपा नेताओं ने देश के हर राज्य में आयोजित संवाददाता सम्मेलनों में उल्लेख किया।
लखीमपुर I मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा उतर लखीमपुर द्वारा गत 31 मार्च को स्थानीय हिंदी विद्यालय तथा लालुक स्थित विद्यालय में लगभग 300 बच्चों व शिक्षकों के साथ निर्जला एकादशी मनाई. उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी समेत शिक्षक, विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के बीच शर्बत , पानी, जूस,आम,चिप्स, मिठाई इत्यादि का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्षा रंजू बाकलीवाल,निवर्तमान अध्यक्षा उर्मिला दिनोदिया,सचिव संगीता पटवारी, कोषाध्यक्षा कमला हरलालका के साथ कार्यकारिणी सदस्या लीला सराफ,सरोज लोहिया,मंजु अग्रवाल व सुनीता अग्रवाल ने पूर्ण सहयोग दिया ।शाखा सचिव संगीता पटवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी हैI