नगांव श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर प्रांगण में स्थित दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम एवं भक्ति पूर्ण माहौल में उत्साह के साथ जय अंम्बे सत्संग समिति द्वारा मनाया गया। इसी कड़ी मे संपूर्ण मंदिर एवं माता के विग्रह को फूलों से विशेष रुप से सजाया गया। सुबह 10 बजे से विशेष पूजा अर्चना दिशा-रोहित पोद्दार के कर कमलों द्वारा संपन्न कराई गई I सायं 4 बजे तक समिति की महिला सदस्यायों द्वारा अखंड कीर्तन किया गया जिसमें कांता भरतिया, उमा चौधरी, बबीता शर्मा, सुलोचना तोदी, मंजू सोभासरिया, उषा पोद्दार, लता सोभासरिया, नीता पोद्दार, लक्ष्मी बीदासरिया, मीणा धाणीवाल, पूर्णिमा मोर, राजू धानुका, बबीता खेतावत, सरोज खदड़िया, रचना बंका, उर्मिला सिंह, हर्षदा सोलंकी, मंजू शर्मा, तुलसी बंका, स्नेहा शर्मा सहित सभी सदस्याओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। इसी बीच दोपहर 12 बजे माता की आरती कर माता को छप्पन भोग का भोग लगाया गया।
4 बजे से विशेष भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई एवं नगांव के विख्यात गायक कलाकार अरुण नागरका ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ कर भजनों की प्रस्तुति दी। आमंत्रित कलाकार गुनगुन बोरा ने भी माता के दरबार में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी , साथ ही बबीता शर्मा एवं ललिता सोभासरिया ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने माता के दरबार में भजनों की प्रस्तुति देककर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गरिमा चौधरी एवं डिंपल झंवर ने अपने नृत्य की शानदार प्रस्तुति देते हुए माता को गजरा अर्पित किया I शाम 7 बजे महाआरती कर एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम की सफलता हेतु समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने सभी सदस्यों, महिलाओं एवं समाज को धन्यवाद दिया है।
गुवाहाटी. असम में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र तेजपुर के पास था. रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.7 थी. उधर, लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, असम में भूकंप सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर आया. इसका केंद्र तेजपुर से 39 किलोमीटर दूर जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था.
लद्दाख में 10:23 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र लद्दाख में जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी.
शिवसागर । असम के शिवसागर में शुक्रवार को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं, पांच लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह घटना चेनिमोरा मिशिंग गांव में शुक्रवार सुबह घटी।
अधिकारियों ने कहा कि असम के शिवसागर जिले में शुक्रवार को बिजली गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घटना जिले के चेनिमोरा मिशिंग गांव में शुक्रवार सुबह हुई।
घायलों का चल रहा अस्पताल में इलाज : स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब ये लोग अपने धान के खेत में काम कर रहे थे, तभी बिजली गिरी। आदित्य विक्रम यादव ने कहा, “घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
दिसपुर I असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा शनिवार को मणिपुर का दौरा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, असम के मुख्यमंत्री राज्य में जारी तनावपूर्ण स्थिति को लेकर मणिपुर के अपने समकक्ष एन बीरेन सिंह से मुलाकात करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर में इंटरनेट सेवाओं को बर्खास्त करने के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय में पहले से ही मामले की सुनवाई चल रही है। कार्यवाही को दोहराने का कोई मतलब नहीं है। इसे नियमित बेंच के सामने ही आने दें।
जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने कहा कि याचिका को पहले रेगुलर बेंच के सामने पेश करें। हाईकोर्ट इस मामले पर सुनवाई कर रहा है तो फिर सुनवाई को दोहराने की कोई जरूरत नहीं है। बता दें कि मणिपुर सरकार ने मंगलवार को राज्य में जारी इंटरनेट बैन की समय अवधि को 10 जून तक बढ़ा दिया है। सरकार के इस कदम के खिलाफ दायर याचिका में कहा गया है कि इंटरनेट बंद होने की वजह से लोग अपने परिजनों और प्रियजनों से बात नहीं कर पा रहे हैं। इससे डर का माहौल है।
इंटरनेट बंद होने से प्रभावित हो रही लोगों की आजीविका बता दें कि मणिपुर में बहुसंख्यक मैतई समुदाय द्वारा जनजातीय आरक्षण देने की मांग के खिलाफ हिंसा भड़की थी। 3 मई से भड़की इस हिंसा के चलते राज्य में अब तक 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सरकार ने एहतियातन राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद की हुई हैं। इंटरनेट सेवाएं बंद करने से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में वकील चोंगाथम विक्टर सिंह और बिजनेसमैन मायेंगबम जेम्स ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की थी। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि करीब एक महीने से पूरे राज्य में इंटरनेट बंद होने से उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है। याचिका में ये भी कहा गया है कि इंटरनेट बंद करना अभिव्यक्ति की आजादी और व्यापार करने की आजादी के भी खिलाफ है।
नई दिल्ली l अमेरिका ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से एक बड़ी मदद मांगी है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब दुनिया के सबसे ताकतवर देश ने सीधे भारत के किसी मुख्यमंत्री से सहायता मांगी है। इससे हिमंत विश्व शर्मा की चर्चा अब वैश्विक स्तर पर शुरू हो गई है। भाजपा के फायर ब्रांड नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा अपनी बेबाकी और कट्टर हिंदुत्व के लिए जाने जाते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह हिमंत विश्व शर्मा भी कट्टर हिंदुत्वादी होने और अपने विशेष कार्यों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब अमेरिका ने उनसे एक बड़े मामले में मदद मांग कर उनका कद और बढ़ा दिया है।
आइए अब आपको बताते हैं कि ऐसा क्या मामला है, जिसमें अमेरिका को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मदद मांगनी पड़ गई है।
दरअसल अमेरिका ने जिस मामले में सीएम हिमंत विश्व शर्मा से मदद मांगी है, वह विश्व युद्ध से जुड़ा है। मगर हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोई तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने जा रहा, जिसके लिए अमेरिका ने असम के सीएम से सहायता मांगी है, बल्कि यह मामला द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़ा है। वर्ष 1939 से 1945 के दौरान हुए द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका मुख्य किरदार था। उस दौरान पूरी दुनिया दो पक्षों में बंट गई थी। इसमें दुनिया के तमाम देशों ने भारी नुकसान उठाया था। जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहर में अमेरिका ने परमाणु बम इसी विश्व युद्ध के दौरान गिराया था। मगर कई देशों में अमेरिकी सैनिकों ने बड़े पैमाने पर अपनी जान गवाईं थी। इसमें से असम भी भारत का ऐसा अहम राज्य है, जहां अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।
द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए सैनिकों का अवशेष ढूंढ़ रहा अमेरिका : अमेरिका ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से भारत के इस राज्य में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मारे गए अमेरिकी सैनिकों के अवशेषों को ढूंढ़ने में मदद मांगी है। कोलकाता में अमेरिका की महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान असम में जान गंवाने वाले अमेरिकी सैनिकों के अवशेषों का पता लगाने के लिये इस पूर्वोत्तर राज्य की सरकार की मदद मांगी है। पावेक ने बृहस्पतिवार को यहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से हुई मुलाकात के दौरान उनसे यह अनुरोध किया। शर्मा ने ट्वीट किया, “अमेरिकी महावाणिज्य दूत ने विश्व युद्ध के दौरान असम में जान गंवाने वाले 1,000 अमेरिकी सैनिकों के अवशेषों की तलाश के लिये मदद मांगी है। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस संबंध में हम जो कर सकते हैं, वह करेंगे।”
गुवाहाटी.यातायात संसाधनों की जीवन रेखा भारतीय रेल लोगो को अपनों से मिलाना हो या सपनो से, सभी काम करती है। ओडिशा के दुखद हादसे से पूरा देश हिल गया था हालंकि अब उस रुट पर भी ट्रेनों का आना – जाना शुरू हो गया है। कई घंटो की मेहनत के बाद रेलवे ने इस ट्रेक पर सुचारु रूप से सेवा शुरू की। इस बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबर असम से सामने आ रही है I राहत की बात ये है किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मालगाड़ी की कम से कम 20 बोगियां पटरी से उतरी बताते हैं I असम के कामरूप जिले में बोको के पास कोयले से लदी एक मालगाड़ी बुधवार को पटरी से उतर गई। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। घटना बोको के सिंगरा रेलवे स्टेशन के पास हुई।
आसनसोल से आ रही थी मालगाड़ी : सब्यसाची डे ने मीडिया को बताया, “मालगाड़ी की कम से कम 20 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं I उन्होंने कहा, “करीब 50 बोगियों की मालगाड़ी आसनसोल से आ रही थी और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।”
नई दिल्लीः असम में 11 विपक्षी दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक साझा रणनीति तैयार करने के लिए एक बैठक की. राजनीतिक दलों की यह बैठक मंगलवार रात तेजपुर में हुई. हालांकि, बदरुद्दीन अजमल की पार्टी, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) को उस गठबंधन से बाहर रखा गया.
असम जातीय परिषद के प्रमुख लुरिनज्योति गोगोई ने कहा, हमारी बैठक लाभदायक रही. राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश की गई थी, लेकिन कुछ कारणों से यह संभव नहीं हो सका था. इस बार हमने जल्दी तैयारी शुरू कर दी है और उम्मीद है कि 2024 में बीजेपी के खिलाफ संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार उतारे जाएंगे.
गोगोई ने लगाया ये आरोप : एआईयूडीएफ को विपक्ष की बैठक से बाहर रखने पर गोगोई ने आरोप लगाया कि बदरुद्दीन अजमल भाजपा के एजेंट के तौर पर काम करते रहे हैं. गोगोई के मुताबिक, एआईयूडीएफ असम में सांप्रदायिक राजनीति कर रही है, जो असल में भाजपा की मदद कर रही है. शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई ने कहा, देश के संविधान को बचाने के लिए, 2024 में भाजपा की हार जरूरी है. 11 विपक्षी दलों ने बैठक में हिस्सा लिया. हम आम आदमी पार्टी (आप) के साथ आने के लिए भी बात करेंगे. लेकिन चूंकि एआईयूडीएफ एक सांप्रदायिक पार्टी है, इसलिए हम उन्हें आमंत्रित नहीं करेंगे.
2026 तक रहेगा गठबंधन : गोगोई ने आगे कहा कि हालांकि अगले साल के लोकसभा चुनाव प्राथमिक लक्ष्य हैं, लेकिन असम में 2026 के विधानसभा चुनाव तक गठबंधन जारी रहेगा. असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा कि एकजुट विपक्ष नहीं चाहता कि एआईयूडीएफ उनके पाले में आए.
आगे कहा, हमने अपने फैसले से पार्टी आलाकमान को अवगत करा दिया है. बदरुद्दीन अजमल को विपक्ष का मनोबल खराब नहीं करने दिया जाएगा. इस बीच, सीटों के बंटवारे पर विपक्षी नेताओं ने कहा कि किसी उचित फॉमूर्ले पर पहुंचने के लिए चर्चा चल रही है, लेकिन मुख्य फोकस चुनाव जीतने पर रहेगा.
मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा द्वारा ओमप्रकाश जाजोदिया हिंदी बालिका विद्यालय मे अमृतधारा का उद्घाटन किया गया। इसके अंतर्गत दोपहर एक बजे से स्कूल प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा योजना के तहत ठंडे पानी की मशीन एवं फिल्टर लगवा कर स्कूल परिचालन समिति को सौंपा गया। इस अमृतधारा प्रकल्प का उद्घाटन नगांव सदर के विधायक रूपक शर्मा के कर कमलों से फीता काटकर किया गया I इसके प्रायोजक रमेश खेतावत एवं उमेश खेतावत ने अपने पिता स्वर्गीय लुणकरण खेतावत की स्मृति मे लगवाया I दोनों महानुभावों का शाखा की ओर से गमछा पहना कर अभिनंदन किया गया साथ ही स्कूल की प्रधानाध्यापिका चन्दना दास एवं स्कूल के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमित मोर का भी अभिनंदन किया गया I स्कूल समिति की ओर से मंच के सदस्यों का भी अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाखा की निर्वार्त्तमान अध्यक्षा नीतू पोद्दार ने किया। शाखा अध्यक्ष विनीत मोर ने सबका स्वागत करते हुए जल की महत्वता के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि आगे भी वे इस तरह के प्रकल्प करते रहेंगे, शाखा द्वारा यह तीसरा अमृतधारा प्रकल्प लगाया गया है। इस अवसर पर नगांव शाखा के पृष्ठ पोषक रतन जाजोदिया एवं सालाकार बिनोद मोर के साथ समाजसेवी सावरमल खेतावत, ओम प्रकाश जाजोदिया (मारवाड़ी पट्टी), सुनील आलमपुरिया,किशन गोपाल रूठीया,बिनोद खेतावत, राजकमल मोर सम्मलेन के अध्यक्ष प्रदीप सौभासारिया उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में नगांव शिखर शाखा के अध्यक्ष संदीप गुजरानी ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। साथ ही शाखा के विवेक तोदी , करण अग्रवाल ,मनीष गारोदिया, पंकज गारोदिया, सौरव मोर, दिनेश खेतावत, यश तोदी,डिंपल शर्मा, नीतू पोद्दार, स्वाति अग्रवाल, दिव्या वर्मा, काजल अजीतसरिया,शिल्पा भर्तिया, नीतू सोलंकी, दीपमाला बोकारिया, दीपिका कनोई एवं काफी मात्रा में सदस्य उपस्थित थे।
असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित हायर सेकेंडरी के परिणामों में वाणिज्य शाखा से स्थानीय शंकरदेव जूनियर कॉलेज की छात्रा जिलीक सील ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने कॉलेज के साथ-साथ होजाई वासियों का नाम रोशन किया है। जिलीक को 471 अंक प्राप्त हुए हैं, उसे सभी विषयों में लेटर प्राप्त हुआ है। उसका प्रतिशत रहा 94.20। वह राय भादुर लेन निवासी व्यवसाई नाचू व पिंकी सील की पुत्री है। जिलीक से इस संवाददाता ने जब बात कि उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उसने कहा शिक्षकों व माता-पिता के आशीर्वाद से आज यह सफलता अर्जित हुई। वे कहती है निरंतर निष्ठा के साथ उसने पढ़ाई की। अब आगे वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं I उसकी हॉबी पेंटिंग करना है। वहीं कॉलेज के प्राचार्य तपन कर से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि शंकरदेव जूनियर कॉलेज की सफलता उनके शिक्षकों व छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। कर कहते हैं हम मेहनत कर सकते हैं, परिणाम हमारे हाथों में नहीं है I वे छात्र-छात्राओं के लगन निष्ठा, एकाग्रता व भगवान के आशीर्वाद का फल है। उक्त परिणामों की घोषणा होते ही कॉलेज परिसर में खुशी का माहौल छा गया।
आज घोषित हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जोरहाट की छात्रा ने वाणिज्य संकाय में पूरे राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार सीकेबी कॉलेज की छात्रा नंदिता दास ने कॉमर्स स्ट्रीम में छठा स्थान प्राप्त कर जोरहाट का नाम रोशन किया। नंदिता के पिता फेरी कर मसाला बेचते है। उसकी मां भी लोगो के घरों में दैनिक कार्य करती है।लेकिन मजबूत इरादों के आगे गरीबी ने भी घुटने टेक दिए। एक कच्चे घर मे शिक्षा की लौ किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में जल रही है,इस बात का जीता जागता उदाहरण बनी है जोरहाट की नंदिता।
जोरहाट में जेठ की तपती दुपहरी में आग बरसाती गर्मी के प्रकोप से लोग परेशान है। पारा 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में अपने जरूरी काम को निपटाने में भीषण गर्मी से जुझते राहगीरों के लिए मारवाड़ी युवा मंच जोरहाट शाखा ने अपनी जल सेवा से मानवता की मिसाल पेश की है। मंच द्वारा इस तपती गर्मी में सड़क पर चल रहे राहगीरों के लिए निःशुल्क शीतल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है ।ये सेवा आज से अगले तीन महीनों के लिए शुरू की गई है। इसका उद्घाटन भारतीय जनता युवा मोर्चा असम प्रदेश के अध्यक्ष व लोकप्रिय युवा नेता सिधांकू अंकुर बरुआ ने की। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा जोरहाट जिला के अध्यक्ष पार्श्व ज्योति बोरा, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष व सक्रिय समाजसेवी चंचल कुंडलिया, समाज सेवी वासुदेव सराफ, वरिष्ठ समाजसेवी गणपत राठी एवं मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
गुवाहाटी I असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (The Assam Higher Secondary Education Council, AHSEC) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसके अनुसार आर्ट्स में कुल 70.12 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. वहीं कॉमर्स में 79.57 फीसदी एवं साइंस में 84.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परिणामों की घोषणा असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है. जो छात्र कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.
छात्रों को असम बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2023 चेक करने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. उम्मीदवार एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम देख सकेंगे. बता दें कि असम कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 20 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी. असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब 12वीं के छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से मार्कशीट लेनी होगी.
पिछले साल कैसा था परिणाम : वहीं असम बोर्ड 12वीं के पिछले साल के परिणामों की बात करें तो, विज्ञान के छात्रों का पास प्रतिशत 92.19% था. कॉमर्स में पास प्रतिशत 87.27% दर्ज किया गया था. आर्ट्स के छात्रों ने 83.48% नंबर हासिल किए थे. रिजल्ट कैसे चेक करें, इसके स्टेप्स नीचे दिए जा रहे हैं.
असम एचएस परिणाम 2023 (Assam HS Result) की जांच कैसे करें? -AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर जाएं.-दिए गए स्थान में रोल नंबर दर्ज करें.-एचएस परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.-होमपेज पर ‘असम एचएस रिजल्ट 2023’ के लिंक पर क्लिक करें.-असम 12वीं के नंबर, चेक करें और भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें.
गुवाहाटी I राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति व अग्रवाल महिला समिति के संयुक्त तत्वधान में आज पर्यावरण दिवस मनाया गया l महानगर के फाटाशील स्थित महात्मा गांधी विद्यालय में समिति की महिलाओं ने बच्चों के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया l इस अवसर पर बच्चों को गमले सहित पौधे वितरण किए गए तथा उन्हें पेड़ पौधों का महत्व समझाया गया I इस मौके पर दोनों संगठनों की सदस्याओं ने बच्चों को संकल्प दिलाया कि वे अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाएंगे व उसकी देखभाल कर बड़ा करेंगे l समिति सदस्यायों के बीच कविता प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया l इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल एवं रामेश्वर जी सीआर सीसी का फुलाम गमछा से सम्मान किया गया Iबच्चों के बीच चॉकलेट, मिठाई चिप्स आदि भेट स्वरूप वितरित की गई I कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति की अध्यक्ष सारिका अग्रवाल, सचिव पूजा शर्मा, अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष मीना पोद्दार, सचिव सुनीता सराफ, कार्यक्रम संयोजिका सीमा बोथरा, उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल, गुलाब दुग्गड़, खुशबू मोर, कनक सेठिया, विनीता क्याल, दीपिका जोशी, सुनीता वर्मा, मीना सोनी, नमिता सरावगी, सरोज काकड़, नंदन जैन, पिंकी जैन, संतोष धानुका, ललित अग्रवाल, मंजू गोयल उपस्थित थीं.
कोलकाता। जलवायु परिवर्तन से बंगाल व असम में चाय उत्पादन की मात्रा व गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। द टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस पर गहरी चिंता जताई है।
असम और बंगाल के चाय उत्पादकों का करते हैं प्रतिनिधित्व : द टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया बंगाल व असम के चाय उत्पादकों का प्रतिनिधित्व करता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जालान ने बताया कि मौसम का पैटर्न बदल रहा है। गर्मी बढ़ रही है और पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं हो रही। इससे चाय उत्पादन पर असर पड़ रहा है और गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है।
अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू बाजारों में घट रही चाय की मांग : एक और चुनौती अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू बाजारों में चाय की घटती मांग है। चाय क्षेत्र के सभी अंशधारियों यानी चाय उत्पादकों, उद्योग प्रमुखों, खुदरा विक्रेताओं, सरकारी निकायों और चाय विशेषज्ञों को साथ मिलकर इसका समाधान निकालना होगा। सरकार को भी पहल करनी होगी।
वहीं, एसोसिएशन के सचिव प्रबीर भट्टाचार्य ने कहा कि सतत विकास वाले क्रियाकलापों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बाजारों का विविधीकरण करने की भी जरूरत है। उनका संगठन असम व बंगाल के चाय उत्पादकों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
नई दिल्ली/बालासोर I ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 275 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मामले में रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। इस बीच केंद्रीय मंत्रियों की टीम ओडिशा में लगातार कैंप कर हालात को संभालने की कोशिश में जुटी है।
रेल मंत्री पर ममता बनर्जी का निशाना : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने रेल मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल मेरे साथ रेल मंत्री और धर्मेंद्र प्रधान दोनों खड़े थे लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा, मैं बहुत कुछ कह सकती थी क्योंकि मैं खुद रेल मंत्री रही हूं…कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं था? रेलवे को सिर्फ बेचने के लिए छोड़ दिया है। ममता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि मेरे पास एक मैसेज आया जिसमें एक बड़ी लिस्ट थी कि नीतीश, लालू और मेरे समय में कितने लोग मारे गए? क्या कभी इन लोगों ने सोचा कि मैंने अपने समय में रेलवे को कितना आधुनिक किया। सारी जानकारी गलत है…मैं पूछती हूं कि गोधरा में कितने लोग मारे गए थे?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालासोर दुर्घटना को लेकर शोक जताया। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मृत्यु हो गई। यहां 206 लोगों का इलाज चल रहा है। ओडिशा में पश्चिम बंगाल के 73 लोग भर्ती हैं और 56 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। 182 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन हमने 150 एम्बुलेंस, 50 डॉक्टर, नर्स, बस और आपदा प्रबंधन की टीम दुर्घटनास्थल भेजी। हम ओडिशा सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं I
दिल्ली की चिकित्सा टीम भी पहुंची ओडिशा : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कटक के अस्पतालों में ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं और राज्य के 5-6 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आज एक मीटिंग भी की गई जिसमें इलाज से जुड़े कई सुझाव आए हैं जिन्हें हम प्राथमिकता दे रहे हैं और यहां पर प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद के लिए दिल्ली से स्थानीय प्रशासन और चिकित्सकों की टीम एक विशेष विमान से यहां पहुंच चुकी हैI
राहुल गांधी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे को लेकर रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा, “270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!”
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के साथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने भर्ती मरीज़ों से बातचीत की और चिकित्सकों के साथ भी परिस्थिति पर चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री अठावले ने घटना पर जताया दुख : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर और दुखद घटना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है और रेलवे मंत्री ने जांच के आदेश भी दिए हैं। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। दोषियों पर कार्रवाई ज़रूर होगी।
डीजी एनडीआरएफ ने दिया बयान : बालासोर दुर्घटना पर एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। बहाली का कार्य शुरू हो गया है। हमारी प्रतिक्रिया शीघ्र और प्रभावी थी। स्थानीय लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है। हमारी पहली टीम लगभग 8 बजे के पास यहां पहुंच गई थी। हमारे 300 बचावकर्मी लगे हुए हैं…बचाव कार्य लगभग पूरा हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने की रेल मंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बालासोर ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की।
आंध्र प्रदेश ने भी किया मुआवजे का एलान : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि यह सहायता राशि केंद्र की ओर से की गई मदद के अलावा दी जाएगी।
ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए अहम बैठक : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बालासोर ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की।
घटना में लापरवाही हुई है: तेजस्वी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि हमें इसका बहुत दुख है। इस घटना में लापरवाही हुई है। इस घटना ने रेलवे के दावे फेल कर दिए। इसकी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए। जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए। इस घटना में बिहार के कई लोग घायल हुए हैं। सारी जानकारी ली जा रही है उसके बाद बिहार सरकार निर्णय लेगी। 03:16 PM, 04-JUN-2023 हमारी सरकार हर तरफ से काम कर रही है: हेमा मालिनी बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर ट्रैक ठीक करने का काम जारी है। शाम तक 2 लाइनें बहाल होने की संभावना है। बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। मैं सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। हमारी सरकार हर तरफ से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद वहां जाकर देखा है।
सिब्बल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-कोई जवाबदेही नहीं राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ओडिशा में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रेलवे और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी जैसे बड़े मंत्रालयों को एक मंत्री नहीं संभाल सकता, जैसा कि अश्विनी वैष्णव कर रहे हैं। सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा कि अश्विनी वैष्णव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री और रेल मंत्री। रेल बजट नहीं। कोई जवाबदेही नहीं। इतने बड़े मंत्रालयों को एक मंत्री नहीं संभाल सकता। बुलेट ट्रेन। वंदे भारत। खास लोगों को सुविधाएं दो, आम जनों को छोड़ दो! आपदा को दावत देने का तरीका!
रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फेंस की रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फेंस कर मामले की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि प्रारंभिक जांच में सिग्नल के साथ कुछ समस्या पाई गई है। आगे की जांच जारी है। दो लूप लाइनों पर मालगाड़ी खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस की रफ्तार 128 किमी प्रति घंटा थी। यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी 126 किमी. की स्पीड से आ रही थी। इस दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी में लोहा लदा हुआ था। इस वजह से मालगाड़ी के डिब्बे अपनी जगह से हिले भी नहीं और यही कारण है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्रियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस दौरान यशवंतपुर एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। टक्कर के बाद पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे यशवंतपुर एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बों से टकरा गए। इस वजह से यशवंतपुर एक्सप्रेस के डिब्बे भी पटरी से उतर गए।
जया वर्मा सिन्हा, सदस्य संचालन व्यवसाय विकास ने बताया कि रेलवे ने हादसे के बाद सबसे पहले राहत और बचाव कार्य किया, उसके बाद मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। बहानागा स्टेशन पर 4 लाइने हैं। इसमें 2 मेन लाइन है। लूप लाइन पर एक मालगाड़ी थी। स्टेशन पर ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल मिला था। दोनों गाड़ियां अपने पूरे गति पर चल रही थी। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि सिग्नल में गड़बड़ी हुई है। घटना की चपेट में सिर्फ कोरोमंडल आई थी।
रेल मंत्री ने डॉक्टरों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भद्रक के सरकारी अस्पताल में करीब-करीब सभी मरीजों की अपने परिवार से बातचीत हो चुकी है। मैं भद्रक मेडिकल के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों का धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने मरीजों की बहुत अच्छे से देखभाल की है I
गुवाहाटी I असम पुलिस ने शनिवार को ड्रग पैडलर्स के खिलाफ अभियान चलाया और दो ड्रग पैडलर्स को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 16 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। दरअसल पुलिस को खूफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कतागस्थल इलाके में ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने 2.2 किलो हेरोइन बरामद की। Read More
गुवाहाटी I डिब्रूगढ़ जाने वाली इंडिगो की उड़ान में तकनीकी खराबी आने के बाद रविवार सुबह असम के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई। इसमें केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फूकन और दुलियाजान के विधायक तेरश ग्वाला भी सवार थे। विधायक फूकन ने कहा कि सभी यात्री गुवाहाटी में हैं। सभी सुरक्षित हैं।
क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक सुबह गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ जा रहे इंडिगो के विमान संख्या संख्या 6E2652 को अचानक रास्ते से ही वापस गुवाहाटी ले जाया गया और वहां पर आपात लैंडिग कराई गई। इस विमान में अन्य यात्रियों के अलावा भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी विमान संख्या 6E2652 में सवार थे। इसके अलावा असम के डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फूकन और दुलियाजान के विधायक तेरश ग्वाला भी मौजूद थे।
विमान को वापस गुवाहाटी में उतारा गया : इस घटना की पुष्टि करते हुए विधायक फूकन ने कहा, गुवाहाटी से चले अभी करीब 15 मिनट ही हुए होंगे कि विमान को अचनाक गुवाहाटी वापल ले जाने की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई है। उन्होंने बताया कि हम सभी गुवाहाटी में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, अब सभी यात्री यहां पर परेशान हैं। अभी तक किसी को पता नहीं चल पा रहा है कि उनको कब तक डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा। अभी तक किसी तरह की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।
मारवाड़ी युवा मंच जोरहाट ग्रेटर द्वारा आयोजित मेगा स्वास्थ जांच शिविर एवं रक्त दान शिविर के प्रथम दिन कल 1 जून को लोटस मेडिकल जांच बस ने चार सौ से अधिक जरूरतमंदों को इस सुविधा का लाभ प्रदान किया। इसके साथ ही में मंच द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर का भी सफल तरीके से समापन हुआ।
इस मौके पर प्रांत से आए हुए पदाधिकारी प्रांतीय संयुक्त मंत्री गौरव तिवाड़ी , प्रांतीय स्वच्छ भारत अभियान संयोजक गोपाल तोषनीवाल , प्रांतीय स्थाई प्रकल्प के वाइस चेयरमैन उमेश पारीक, मंडल–डी के समन्वयक निर्मल मलानी उपस्थित थे ।
मंच ग्रेटर के सभी सदस्यों के साथ सलाहकार और स्थाई आमंत्रित सदस्यों ने इस शिविर में अपना पूर्ण योगदान दिया।
स्वास्थ्य जांच शिविर की बस सेवा कार्यक्रम का उद्घाटन जोरहाट नगर भाजपा के अध्यक्ष हेमंत कलिता और सिंघी परिवार के अभिभावक जुगल सिंघी ने किया। पधारे हुए सभी अतिथिगण,समाजबंधुओ ने इस तरह के आयोजन की सराहना की।इस आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जन संपर्क सचिव खुश पींचा ने दी।
लखीमपुर I मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा उतर लखीमपुर द्वारा गत 31 मार्च को स्थानीय हिंदी विद्यालय तथा लालुक स्थित विद्यालय में लगभग 300 बच्चों व शिक्षकों के साथ निर्जला एकादशी मनाई. उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी समेत शिक्षक, विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के बीच शर्बत , पानी, जूस,आम,चिप्स, मिठाई इत्यादि का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्षा रंजू बाकलीवाल,निवर्तमान अध्यक्षा उर्मिला दिनोदिया,सचिव संगीता पटवारी, कोषाध्यक्षा कमला हरलालका के साथ कार्यकारिणी सदस्या लीला सराफ,सरोज लोहिया,मंजु अग्रवाल व सुनीता अग्रवाल ने पूर्ण सहयोग दिया ।शाखा सचिव संगीता पटवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी हैI
ब्राह्मण महिला समिति ,जोरहाट ने निर्जला एकादशी पर विद्यालय में पंखे लगवाए। समिति ने आज सुबह 11 बजे दिगंबर चौक स्थित गोपाल चंद्र सरस्वती स्कूल में चार सीलिंग पंखे लगाए। उक्त विद्यालय में छात्रों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए समिति ने पंखे की व्यवस्था की। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्लास्टिक की बजाय मिट्टी के मटके, ग्लास व बच्चों के बीच मौसमी फल आम व जूस वितरित किया। स्कूल प्रबंधन ने समिति के कार्यो की सराहना कर धन्यवाद दिया।
मारवाड़ी युवा मंच नगांव समृद्धि शाखा ने निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर आज सत्र 2023 – 24 का पहला राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृतधारा प्रकल्प का उद्घाटन हैबरगांव आदर्श उच्च विद्यालय में किया। इसके तहत अमृतधारा के प्रायोजक गुलाब चंद गुप्ता एवं निशा गुप्ता ने अपनी माता स्वर्गीय त्रिवेणी देवी गुप्ता की स्मृति में ठंडे पानी की मशीन एवं फिल्टर लगवा कर तेलिया पट्टी स्थित हैबरगांव आदर्श उच्च विद्यालय को सुपुर्द किया I इस अवसर पर समृद्धि शाखा द्वारा आयोजक गुलाब चंद गुप्ता एवं निशा गुप्ता एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूबी सइकिया का फुलाम गमोछा से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य विवेक तोदी, मारवाड़ी भाषा एवं संस्कृति के प्रांतीय वाइस चेयरमैन अरुण नागरका, नगांव मारवाड़ी पंचायत के सचिव रतन जाजोदिया एवं मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रदीप सोभासरिया का भी फुलाम गमोछा पहनाकर अभिनंदन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा अध्यक्ष हीरा गाड़ोदिया एवं सचिव निमिषा अग्रवाल का अभिनंदन किया गया।
अमृतधारा का उद्घाटन गुप्ता परिवार के सदस्यों, रतन जाजोदिया एवं प्रदीप सोभासरिया के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन समृद्धि की सचिव निमिषा अग्रवाल द्वारा किया गया I इस अवसर पर समाज के राजेंद्र प्रसाद मूंधड़ा, जगदीश प्रसाद लोहिया, मुकेश पोद्दार, सज्जन गाड़ोदिया, मायुम नगांव शाखा के अध्यक्ष विनीत मोर के साथ नगांव समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अमृतधारा की संयोजिका श्वेता राजदीप ढाढरिया ने कहा कि आगे भी हम और अमृत धारा लगाएंगे। समृद्धि की अध्यक्ष हीरा गाड़ोदिया ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु सभी समाज बंधुओं एवं स्कूल प्रबंधन समिति के साथ स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं समस्त शिक्षक मंडली को को धन्यवाद दिया है। इससे पूर्व आज ही के दिन निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में शाखा सदस्यों द्वारा शनि मंदिर के समीप एवं ढिग रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास के पास 1000 से भी ज्यादा राहगीरों के बीच पेयजल एवं शरबत वितरित किया गया। सभी कार्यक्रमों में शाखा की लता पारीक, मुस्कान जाजोदिया, हेमा झंवर, रितिका मोर, पिंकी नागरका, मधु जोशी, सारिका झंवर, अंजू गग्गड के साथ पूजा केजरीवाल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
मारवाड़ी युवा मंच होजाई शाखा द्वारा आज निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर जल व शरबत सेवा का कार्यक्रम स्थानीय नया बाजार स्थित सिविल अस्पताल के पास किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी ललित बोड़ा, शाखा अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के अलावा सदस्य आशीष शर्मा,कृष बजाज, मयंक क्याल ने अपनी सेवाएं दी। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी निखिल कुमार मुंन्दडा ने दी।
मारवाड़ी युवा मंच ,नगांव शाखा ने 31मई बुधवार 2023 को निर्जला एकादशी के पावन दिन पर हैबरगांव बाजार में स्थित मोर मार्केट के सामने तपती धूप में राहगीरों को 1300 ग्लास जूस एवं 200 लोगों को आइसक्रीम वितरित की।हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार निर्जला एकादशी के दिन पानी दान का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है। शाखाध्यक्ष विनीत मोर ने सभी सदस्यों को अपनी तरफ से धन्यवाद दिया।
नगांव के श्री श्याम धाम में चल रही साप्ताहिक संगीतमय श्री मद भागवत पाठ के व्यासपीठासीन मनोज दाधीच (लाडनू वाले) का अभिनंदन श्री दाधीच परिषद,नगांव जिला समिति के अध्यक्ष और समाजसेवी जुगल दाधीच,सर्व ब्राह्मण समाज की तरफ से असम के जानेमाने भजन गायक प्रदीप पारीक और अन्य ब्राह्मण समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति मेँ असमिया संस्कृति का प्रतीक फुलाम गमोछा पहना कर किया गया। इस दौरान श्री दाधीच ने सभी का अभिनंदन स्वीकार करते हुए अपनी तरफ़ से सभी को साधुवाद दिया और कहा कि माँ कामाख्या की पावन धरा पर उन्हें यह सम्मान मिलना उनके लिए गौरव की बात है।भागवत गीता पर अपने प्रवचन पर व्यास पीठ पर विराजमान पंडित मनोज दाधीच ने कहा कि श्री गीता उपनिषदों का सार है। महाभारत युद्ध के समय रणभूमि में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को जो ज्ञान दिया था, वह गीता में बताया गया है। गीता में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो मनुष्य को जीवन की कई कठिनाइयों को आसान बनाती है। इतना ही नहीं, गीता पढ़ने पर मनुष्य को बहुत सी नई जानकारियां भी मिलती है। साथ ही हर अध्याय के नियमित पाठ का अपना लाभ और महत्व है।इस दौरान श्री श्याम सेवा समिति के सदस्यों के साथ भागवत कथा पाठ के संपर्क सूत्र महाबीर प्रसाद किल्ला,मुकेश पौद्दार,सरला चांडक,नीतू पौद्दार,पिंकी कनोई,शिल्पा भरतिया के साथ बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि 29 मई से लेकर 4 जून 2023 तक चलने वाली इस साप्ताहिक भागवत प्रवचन में दोपहर 2,30 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक बड़ी संख्या में भक्त कथा का रसपान करने पधारते है।