नगांव मारवाड़ी पंचायत की साधारण सभा सम्पन्न,आवश्यक संशोधन के साथ ट्रस्ट डीड को मिली मंजूरी

नगांव मारवाड़ी पंचायत की साधारण सभा सम्पन्न,आवश्यक संशोधन के साथ ट्रस्ट डीड को मिली मंजूरीथर्ड आई न्यूज नगांव से विकास शर्मामारवाड़ी पंचायत नगांव की साधारण सभा आज शहर के श्री हनुमान मंदिर भवन में पंचायत अध्यक्ष प्रह्लाद राय तोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा आरम्भ के दौरान मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष प्रह्लाद राय तोदी द्वारा स्वागत भाषण पढ़ा गया। तोदी ने सभा मे पधारे समाज बंधुओं को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी। पिछली दोनों कार्यकारणी की बैठक पर सचिव रतन जाजोदिया द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।इससे पहले समाज के दिवंगत व्यक्तियों के निधन पर मौन प्रार्थना की गई।इस दौरान प्रह्लाद राय तोदी अध्यक्ष,जुगल किशोर जाजोदिया उपाध्यक्ष, सांवरमल खेतावत उपाध्यक्ष,नेमीचंद डाबड़ीवाल उपाध्यक्ष,विजय कुमार मंगलुनिया उपाध्यक्ष,रतन जाजोदिया सचिव,जगदीश प्रसाद लोहिया संयुक्त सचिव,राजेन्द्र प्रसाद मूंदड़ा संयुक्त सचिव,संजय कुमार मित्तल कोषाध्यक्ष,प्रदीप सोभासरिया अध्यक्ष मारवाड़ी मारवाड़ी सम्मेलन नगांव मंचासीन थे।कोषाध्यक्ष संजय मित्तल द्वारा 2011-12 से लेकर अब तक का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।आय-व्यय के ब्यौरे को अध्यक्ष की अनुमति से सभा मे सर्वसम्मति से पारित किया गया।आय-व्यय के ब्यौरे को लेकर समाज के सत्यनारायण रुठिया,श्याम सुंदर भीमसरिया,शंकर वर्मा,कैलाश खेतान,राधारमण खाटूवाला ने प्रश्न सभा के सामने रखें, जिसके बारे में अध्यक्ष द्वारा बारीकी से जबाब दिया गया। उपाध्यक्ष जुगलकिशोर जाजोदिया द्वारा हाल ही में श्री मारवाड़ी पंचायत द्वारा बनाई गई ट्रस्ट डीड पर सभा को अवगत कराया गया। जाजोदिया ने डीड से संबंधित समुचित जानकारी सभा पटल के सामने रखी। उन्होंने ट्रस्ट के गठन को समाज के हित मे बताते हुए कहा कि ट्रस्टी बनने के लिए पंचायत के पास अभी भी आवेदन आ रहें है। जाजोदिया ने कहा कि समाज की संपत्ति ट्रस्ट के जरिये पंचायत की अधिकृत संस्था के पास सुरक्षित रहेगी। ट्रस्ट बनाने संबंधित उसके बिंदुओं को समाज से जाजोदिया ने अवगत कराया। कहा गया कि ट्रस्ट में 21 या 28 ट्रस्टी है,जो ट्रस्टी नहीं बने है, उनका योगदान समाज को और पंचायत के लिए बहुत जरूरी है I सभा में कहा गया कि जो भी विचार या प्रश्न सामने आएगा उस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। हुलास बोथरा ने ट्रस्ट में लिखे बिंदुओं के बारे में जानकारी मांगी। कैलाश खेतान ने ट्रस्ट की सदस्यता ,ट्रस्ट के गठन पर अपने विचार साझा किये और रिलिजियस व चेरिटेबल ट्रस्ट पर जानकारी उपलब्ध कराई। राधारमण खाटूवाला ने ट्रस्ट पर अपनी सहमति जाहिर की और ट्रस्ट की डीड को अध्यन करने को कहा I खाटूवाला ने कहा की गुवाहाटी स्थित उन्होंने कई वकीलों और डीड जानने वालों से बातचीत की थी जिन्होंने इस डीड पर उचित संसोधन की बात कही।कहा गया कि डीड में कई खामियां है जिनको विशेषज्ञों ने चिन्हित किया है और कई खामियां इस डीड में बताई गई है।खाटूवाला ने ट्रस्ट डीड के संसोधन के लिए एक समिति बनाने पर अपने सुझाव रखें। हुलास बोथरा ने ट्रस्ट डीड पर कहा कि ट्रस्ट डीड पर समाज के हर व्यक्ति को समान अधिकार मिलना चाहिए। उपाध्यक्ष जाजोदिया ने हुलास बोथरा के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि ट्रस्ट में अभी कुल 28 लोग ट्रस्टी बने है और करीब 40 लोगों के आवेदन पंचायत को लोगों द्वारा ट्रस्टी बनने को लेकर मिले है। पूर्व पार्षद गोपाल पोद्दार ने ट्रस्ट डीड पर विचार रखते हुए श्री गोपाल गौशाला से त्यागपत्र पर अपने विचार रखें। पोद्दार ने कहा कि गौशाला के अध्यक्ष ने उन्हें ट्रस्ट डीड, जिसमे गौशाला भी शामिल है, उसे उनको अंधेरे में रखा।श्री हनुमान मंदिर भवन,लालचंद तोदी विवाह भवन,शनि मन्दिर की जमीनों पर पंचायत के अधीन या अधीन नहीं रहने पर अपने विचार रखें और पंचायत से प्रश्न किया कि किस आधार पर यह उपक्रम ट्रस्ट डीड में शामिल किए गए। पोद्दार द्वारा ट्रस्ट डीड के पेट्रोन्स सदस्यों का मैनेजमेंट कार्यों में हिस्सा नही होने की बात रखी।कहा गया कि समाज का कोई भी व्यक्ति अगर एक रुपया भी समाज को देता है तो वह ट्रस्टी है। पेट्रोन्स ट्रस्टी और साधारण ट्रस्टी के साथ भेदभाव पर अपने विचार पोद्दार ने रखें। जागृति समाज की तरफ से संजय पोद्दार ने अपने विचार रखते हुए ट्रस्टी बनने वालों की उम्र सीमा,समय सीमा और ट्रस्टियों की नॉमिनी पर अपने सुझाव रखें। जागृति समाज की तरफ़ से सुनील सुराणा ने सुझाव देते हुए वोटिंग के अधिकार पर अपनी बात कही।जागृति समाज की तरफ से पवन किल्ला ने पंचायत अध्यक्ष को अपना धन्यवाद दिया।कहा कि ओमप्रकाश जाजोदिया बालिका विद्यालय को पंचायत के अधीन रहने या नही रहने को समाज के सामने लाना चाहिए और कहा कि अगर वह जमीन पंचायत को दी गयी है तो उसे पंचायत में शामिल किया जाये। इस पर जुगलकिशोर ने जाजोदिया ने समुचित जानकारी देने का आश्वाशन दिया। अधिवक्ता रमेश शर्मा ने समाज को मजबूत करने पर और ट्रस्ट पर अपनी जानकारी सुझाव के साथ उपलब्ध कराई।सीताराम अग्रवाल छापरमुख निवासी ने ट्रस्ट डिड पर उसके प्रावधान पर विचार प्रगट किये और वृति हर वर्ष संग्रह करने पर बल दिया।सुनील गोयनका ने अपने विचार रखतें हुए कहा कि ट्रस्ट डिड में अमेंडमेंट की जरूरत पर बल दिया और वृति लाग पर अपनी बात कही।प्रदीप पारीक ने विचार रखते हुए कहा कि समाज के लिए कुछ भी करना गर्व की बात है,कहा गया कि मारवाड़ी पंचायत हमारी मातृ संस्था है।एक रुपये और एक करोड़ देने वालों को समान अधिकार मिलने की बात कही।राजू महर्षि के बाद विनोद पौद्दार ने ट्रस्ट डीड को समय की मांग बताया।श्याम सुंदर भीमसरिया ने अपने विचारों की कड़ी में कहा कि ट्रस्ट की जरूरत पर बल दिया और कहा कि आने वाली पीढ़ियों को समस्याओं से बचाना हैं।पवन गाड़ोदिया ने शनि मंदिर के निर्माण और पंचायत की संपत्ति और सामाजिक सहयोग पर अपनी बात कही और ट्रस्ट की डीड पर अपने विचार सांझा किये।जीवनमल सुराणा ने अपने विचार में समाज बनने के डेढ़ सौ वर्ष के योगदान पर प्रकाश डाला।राजेश करवा ने अपने विचार में कहा कि ट्रस्ट डिड का शुभारंभ आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान है।सज्जन गुजरानी ने अपने विचार में कहा कि विचारों और शब्दों की आजादी और अभिव्यक्ति का आज लोगों ने भरपूर फ़ायदा उठाया है।अंत मे नितिन मूंदड़ा ने भी अपने विचार पटल पर रखें।भोजन अवकाश के बाद फिर सभा शुरू हुई जिसमें कई बातों पर प्रकाश डाला गया और पंचायत से प्रश्न पूछने वालों को उपाध्यक्ष जुगलकिशोर जाजोदिया द्वारा उत्तर दिया गया। श्री मारवाड़ी पंचायत अध्यक्ष प्रह्लाद राय तोदी की अनुमति से ट्रस्ट डीड में आवश्यक बदलाव के साथ ट्रस्ट डीड को मंजूरी दी गई।बताया गया कि 31 जुलाई तक जो भी ट्रस्टी बनेंगे वह सभी पेट्रोन्स ट्रस्टी कहलाएंगे। 31 जुलाई तक जो भी ट्रस्टी बनेंगे उनका अधिकार पेट्रोन्स ट्रस्टी के बराबर होगा। मिली जानकारी के अनुसार एक निश्चित राशि लेकर साधारण सदस्य बनाए जाएंगे जिसमें से 25% सदस्य मैनेजिंग कमेटी में लिए जाएंगे। इसके साथ ही सभा में श्री मेघराज स्मृति भवन और हनुमान मंदिर को एक भव्य मंदिर के रूप में बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। मारवाड़ी पंचायत अध्यक्ष प्रहलाद राय तोदी ने सभी समाज बंधुओं से आगे आकर कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने की अपील की। इसके अलावा ट्रस्ट डीड में और भी संशोधन की बात कही गई। बताया गया कि श्री गोपाल गौशाला का स्वामित्व मारवाड़ी पंचायत नगांव के अधीन रहेगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मारवाड़ी पंचायत के कार्यकारी सदस्य विनोद पोद्दार द्वारा दिया गया।

ट्रेन दुर्घटना को लेकर राहुल ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा, टीएमसी का भी निशाना

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली/बालासोर I ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 275 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मामले में रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। इस बीच केंद्रीय मंत्रियों की टीम ओडिशा में लगातार कैंप कर हालात को संभालने की कोशिश में जुटी है।

रेल मंत्री पर ममता बनर्जी का निशाना :
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने रेल मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल मेरे साथ रेल मंत्री और धर्मेंद्र प्रधान दोनों खड़े थे लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा, मैं बहुत कुछ कह सकती थी क्योंकि मैं खुद रेल मंत्री रही हूं…कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं था? रेलवे को सिर्फ बेचने के लिए छोड़ दिया है। ममता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि मेरे पास एक मैसेज आया जिसमें एक बड़ी लिस्ट थी कि नीतीश, लालू और मेरे समय में कितने लोग मारे गए? क्या कभी इन लोगों ने सोचा कि मैंने अपने समय में रेलवे को कितना आधुनिक किया। सारी जानकारी गलत है…मैं पूछती हूं कि गोधरा में कितने लोग मारे गए थे?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालासोर दुर्घटना को लेकर शोक जताया। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मृत्यु हो गई। यहां 206 लोगों का इलाज चल रहा है। ओडिशा में पश्चिम बंगाल के 73 लोग भर्ती हैं और 56 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। 182 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन हमने 150 एम्बुलेंस, 50 डॉक्टर, नर्स, बस और आपदा प्रबंधन की टीम दुर्घटनास्थल भेजी। हम ओडिशा सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं I

दिल्ली की चिकित्सा टीम भी पहुंची ओडिशा :
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कटक के अस्पतालों में ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं और राज्य के 5-6 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आज एक मीटिंग भी की गई जिसमें इलाज से जुड़े कई सुझाव आए हैं जिन्हें हम प्राथमिकता दे रहे हैं और यहां पर प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद के लिए दिल्ली से स्थानीय प्रशासन और चिकित्सकों की टीम एक विशेष विमान से यहां पहुंच चुकी हैI

राहुल गांधी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे को लेकर रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा, “270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!”

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के साथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने भर्ती मरीज़ों से बातचीत की और चिकित्सकों के साथ भी परिस्थिति पर चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री अठावले ने घटना पर जताया दुख :
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर और दुखद घटना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है और रेलवे मंत्री ने जांच के आदेश भी दिए हैं। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। दोषियों पर कार्रवाई ज़रूर होगी।

डीजी एनडीआरएफ ने दिया बयान :
बालासोर दुर्घटना पर एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। बहाली का कार्य शुरू हो गया है। हमारी प्रतिक्रिया शीघ्र और प्रभावी थी। स्थानीय लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है। हमारी पहली टीम लगभग 8 बजे के पास यहां पहुंच गई थी। हमारे 300 बचावकर्मी लगे हुए हैं…बचाव कार्य लगभग पूरा हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने की रेल मंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बालासोर ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की।

आंध्र प्रदेश ने भी किया मुआवजे का एलान :
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि यह सहायता राशि केंद्र की ओर से की गई मदद के अलावा दी जाएगी।

ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए अहम बैठक :
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बालासोर ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की।

घटना में लापरवाही हुई है: तेजस्वी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि हमें इसका बहुत दुख है। इस घटना में लापरवाही हुई है। इस घटना ने रेलवे के दावे फेल कर दिए। इसकी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए। जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए। इस घटना में बिहार के कई लोग घायल हुए हैं। सारी जानकारी ली जा रही है उसके बाद बिहार सरकार निर्णय लेगी।
03:16 PM, 04-JUN-2023
हमारी सरकार हर तरफ से काम कर रही है: हेमा मालिनी
बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर ट्रैक ठीक करने का काम जारी है। शाम तक 2 लाइनें बहाल होने की संभावना है। बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। मैं सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। हमारी सरकार हर तरफ से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद वहां जाकर देखा है।

सिब्बल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-कोई जवाबदेही नहीं
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ओडिशा में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रेलवे और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी जैसे बड़े मंत्रालयों को एक मंत्री नहीं संभाल सकता, जैसा कि अश्विनी वैष्णव कर रहे हैं। सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा कि अश्विनी वैष्णव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री और रेल मंत्री। रेल बजट नहीं। कोई जवाबदेही नहीं। इतने बड़े मंत्रालयों को एक मंत्री नहीं संभाल सकता। बुलेट ट्रेन। वंदे भारत। खास लोगों को सुविधाएं दो, आम जनों को छोड़ दो! आपदा को दावत देने का तरीका!

रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फेंस की
रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फेंस कर मामले की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि प्रारंभिक जांच में सिग्नल के साथ कुछ समस्या पाई गई है। आगे की जांच जारी है। दो लूप लाइनों पर मालगाड़ी खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस की रफ्तार 128 किमी प्रति घंटा थी। यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी 126 किमी. की स्पीड से आ रही थी। इस दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी में लोहा लदा हुआ था। इस वजह से मालगाड़ी के डिब्बे अपनी जगह से हिले भी नहीं और यही कारण है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्रियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस दौरान यशवंतपुर एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। टक्कर के बाद पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे यशवंतपुर एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बों से टकरा गए। इस वजह से यशवंतपुर एक्सप्रेस के डिब्बे भी पटरी से उतर गए।

जया वर्मा सिन्हा, सदस्य संचालन व्यवसाय विकास ने बताया कि रेलवे ने हादसे के बाद सबसे पहले राहत और बचाव कार्य किया, उसके बाद मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। बहानागा स्टेशन पर 4 लाइने हैं। इसमें 2 मेन लाइन है। लूप लाइन पर एक मालगाड़ी थी। स्टेशन पर ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल मिला था। दोनों गाड़ियां अपने पूरे गति पर चल रही थी। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि सिग्नल में गड़बड़ी हुई है। घटना की चपेट में सिर्फ कोरोमंडल आई थी।

रेल मंत्री ने डॉक्टरों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया :
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भद्रक के सरकारी अस्पताल में करीब-करीब सभी मरीजों की अपने परिवार से बातचीत हो चुकी है। मैं भद्रक मेडिकल के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों का धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने मरीजों की बहुत अच्छे से देखभाल की है I

Uttarakhand: मंदिरों में दर्शन के समय मर्यादित कपड़े पहने, अध्यक्ष बोले-पर्यटन व धार्मिक यात्रा का फर्क समझें

थर्ड आई न्यूज

देहरादून I बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रत्येक धार्मिक स्थल की अपनी परंपरा और मर्यादा होती है। उसी के अनुरूप वहां मर्यादित आचरण करना चाहिए और मर्यादित वस्त्र पहनकर आना चाहिए।अजेंद्र अजय ने यह बात महानिर्वाणी अखाड़े के एक बयान से जुड़े प्रश्न पर कही।

मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा था कि महानिर्वाणी अखाड़े ने यह कहा है कि यदि स्त्री-पुरुष मंदिरों में आ रहे हैं तो उनका 80 प्रतिशत शरीर ढका होना चाहिए। सभी को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। अजेंद्र ने इस प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रत्येक धार्मिक स्थल की अपनी मान्यताएं और मर्यादाएं होती हैं।

उसी माहौल के अनुरूप आचरण और वेशभूषा होनी चाहिए। पर्यटन और धार्मिक यात्रा के फर्क को समझना होगा। स्वाभाविक रूप से यदि आप धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा रहे हैं तो आपकी वेशभूषा मर्यादित होनी चाहिए। यह उन धार्मिक स्थलों के लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ा विषय है, जहां आप यात्रा पर जा रहे हैं। धार्मिक स्थलों की मान्यता से छेड़छाड़ करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। मर्यादित आचरण, व्यवहार और वस्त्र पहनकर ही वहां जाना चाहिए।

मंदिर समिति की संपत्ति पर अवैध कब्जे छुड़ाएंगे :
उन्होंने कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की संपत्ति पर राज्य में और राज्य से बाहर अतिक्रमण और अवैध कब्जे हैं। इन्हें हटाने के लिए 188 लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्हें परिसंपत्तियों को शीघ्र खाली करने की चेतावनी जारी कर दी गई है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी। जिन लोगों में मंदिर संपत्तियों के किराये का लंबे समय से भुगतान नहीं किया, उन्हें भी नोटिस जारी किए गए। ऐसे किरायेदारों से 22 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है। राज्य से बाहर की परिसंपत्तियों की भी रिपोर्ट मांगी गई है। इसका विधिक परीक्षण कराने के बाद समिति कार्रवाई करेगी।

Assam: असम पुलिस ने पकड़ी 16 करोड़ की ड्रग्स, साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखी थी दो किलो हेरोइन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I असम पुलिस ने शनिवार को ड्रग पैडलर्स के खिलाफ अभियान चलाया और दो ड्रग पैडलर्स को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 16 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। दरअसल पुलिस को खूफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कतागस्थल इलाके में ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने 2.2 किलो हेरोइन बरामद की। Read More

नगांव मारवाड़ी पंचायत की साधारण सभा सम्पन्न,आवश्यक संशोधन के साथ ट्रस्ट डीड को मिली मंजूरी

नगांव मारवाड़ी पंचायत की साधारण सभा सम्पन्न,आवश्यक संशोधन के साथ ट्रस्ट डीड को मिली मंजूरीथर्ड आई न्यूज नगांव से विकास शर्मामारवाड़ी पंचायत नगांव की साधारण सभा आज शहर के श्री हनुमान मंदिर भवन में पंचायत अध्यक्ष प्रह्लाद राय तोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा आरम्भ के दौरान मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष प्रह्लाद राय तोदी द्वारा स्वागत भाषण पढ़ा गया। तोदी ने सभा मे पधारे समाज बंधुओं को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी। पिछली दोनों कार्यकारणी की बैठक पर सचिव रतन जाजोदिया द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।इससे पहले समाज के दिवंगत व्यक्तियों के निधन पर मौन प्रार्थना की गई।इस दौरान प्रह्लाद राय तोदी अध्यक्ष,जुगल किशोर जाजोदिया उपाध्यक्ष, सांवरमल खेतावत उपाध्यक्ष,नेमीचंद डाबड़ीवाल उपाध्यक्ष,विजय कुमार मंगलुनिया उपाध्यक्ष,रतन जाजोदिया सचिव,जगदीश प्रसाद लोहिया संयुक्त सचिव,राजेन्द्र प्रसाद मूंदड़ा संयुक्त सचिव,संजय कुमार मित्तल कोषाध्यक्ष,प्रदीप सोभासरिया अध्यक्ष मारवाड़ी मारवाड़ी सम्मेलन नगांव मंचासीन थे।कोषाध्यक्ष संजय मित्तल द्वारा 2011-12 से लेकर अब तक का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।आय-व्यय के ब्यौरे को अध्यक्ष की अनुमति से सभा मे सर्वसम्मति से पारित किया गया।आय-व्यय के ब्यौरे को लेकर समाज के सत्यनारायण रुठिया,श्याम सुंदर भीमसरिया,शंकर वर्मा,कैलाश खेतान,राधारमण खाटूवाला ने प्रश्न सभा के सामने रखें, जिसके बारे में अध्यक्ष द्वारा बारीकी से जबाब दिया गया। उपाध्यक्ष जुगलकिशोर जाजोदिया द्वारा हाल ही में श्री मारवाड़ी पंचायत द्वारा बनाई गई ट्रस्ट डीड पर सभा को अवगत कराया गया। जाजोदिया ने डीड से संबंधित समुचित जानकारी सभा पटल के सामने रखी। उन्होंने ट्रस्ट के गठन को समाज के हित मे बताते हुए कहा कि ट्रस्टी बनने के लिए पंचायत के पास अभी भी आवेदन आ रहें है। जाजोदिया ने कहा कि समाज की संपत्ति ट्रस्ट के जरिये पंचायत की अधिकृत संस्था के पास सुरक्षित रहेगी। ट्रस्ट बनाने संबंधित उसके बिंदुओं को समाज से जाजोदिया ने अवगत कराया। कहा गया कि ट्रस्ट में 21 या 28 ट्रस्टी है,जो ट्रस्टी नहीं बने है, उनका योगदान समाज को और पंचायत के लिए बहुत जरूरी है I सभा में कहा गया कि जो भी विचार या प्रश्न सामने आएगा उस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। हुलास बोथरा ने ट्रस्ट में लिखे बिंदुओं के बारे में जानकारी मांगी। कैलाश खेतान ने ट्रस्ट की सदस्यता ,ट्रस्ट के गठन पर अपने विचार साझा किये और रिलिजियस व चेरिटेबल ट्रस्ट पर जानकारी उपलब्ध कराई। राधारमण खाटूवाला ने ट्रस्ट पर अपनी सहमति जाहिर की और ट्रस्ट की डीड को अध्यन करने को कहा I खाटूवाला ने कहा की गुवाहाटी स्थित उन्होंने कई वकीलों और डीड जानने वालों से बातचीत की थी जिन्होंने इस डीड पर उचित संसोधन की बात कही।कहा गया कि डीड में कई खामियां है जिनको विशेषज्ञों ने चिन्हित किया है और कई खामियां इस डीड में बताई गई है।खाटूवाला ने ट्रस्ट डीड के संसोधन के लिए एक समिति बनाने पर अपने सुझाव रखें। हुलास बोथरा ने ट्रस्ट डीड पर कहा कि ट्रस्ट डीड पर समाज के हर व्यक्ति को समान अधिकार मिलना चाहिए। उपाध्यक्ष जाजोदिया ने हुलास बोथरा के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि ट्रस्ट में अभी कुल 28 लोग ट्रस्टी बने है और करीब 40 लोगों के आवेदन पंचायत को लोगों द्वारा ट्रस्टी बनने को लेकर मिले है। पूर्व पार्षद गोपाल पोद्दार ने ट्रस्ट डीड पर विचार रखते हुए श्री गोपाल गौशाला से त्यागपत्र पर अपने विचार रखें। पोद्दार ने कहा कि गौशाला के अध्यक्ष ने उन्हें ट्रस्ट डीड, जिसमे गौशाला भी शामिल है, उसे उनको अंधेरे में रखा।श्री हनुमान मंदिर भवन,लालचंद तोदी विवाह भवन,शनि मन्दिर की जमीनों पर पंचायत के अधीन या अधीन नहीं रहने पर अपने विचार रखें और पंचायत से प्रश्न किया कि किस आधार पर यह उपक्रम ट्रस्ट डीड में शामिल किए गए। पोद्दार द्वारा ट्रस्ट डीड के पेट्रोन्स सदस्यों का मैनेजमेंट कार्यों में हिस्सा नही होने की बात रखी।कहा गया कि समाज का कोई भी व्यक्ति अगर एक रुपया भी समाज को देता है तो वह ट्रस्टी है। पेट्रोन्स ट्रस्टी और साधारण ट्रस्टी के साथ भेदभाव पर अपने विचार पोद्दार ने रखें। जागृति समाज की तरफ से संजय पोद्दार ने अपने विचार रखते हुए ट्रस्टी बनने वालों की उम्र सीमा,समय सीमा और ट्रस्टियों की नॉमिनी पर अपने सुझाव रखें। जागृति समाज की तरफ़ से सुनील सुराणा ने सुझाव देते हुए वोटिंग के अधिकार पर अपनी बात कही।जागृति समाज की तरफ से पवन किल्ला ने पंचायत अध्यक्ष को अपना धन्यवाद दिया।कहा कि ओमप्रकाश जाजोदिया बालिका विद्यालय को पंचायत के अधीन रहने या नही रहने को समाज के सामने लाना चाहिए और कहा कि अगर वह जमीन पंचायत को दी गयी है तो उसे पंचायत में शामिल किया जाये। इस पर जुगलकिशोर ने जाजोदिया ने समुचित जानकारी देने का आश्वाशन दिया। अधिवक्ता रमेश शर्मा ने समाज को मजबूत करने पर और ट्रस्ट पर अपनी जानकारी सुझाव के साथ उपलब्ध कराई।सीताराम अग्रवाल छापरमुख निवासी ने ट्रस्ट डिड पर उसके प्रावधान पर विचार प्रगट किये और वृति हर वर्ष संग्रह करने पर बल दिया।सुनील गोयनका ने अपने विचार रखतें हुए कहा कि ट्रस्ट डिड में अमेंडमेंट की जरूरत पर बल दिया और वृति लाग पर अपनी बात कही।प्रदीप पारीक ने विचार रखते हुए कहा कि समाज के लिए कुछ भी करना गर्व की बात है,कहा गया कि मारवाड़ी पंचायत हमारी मातृ संस्था है।एक रुपये और एक करोड़ देने वालों को समान अधिकार मिलने की बात कही।राजू महर्षि के बाद विनोद पौद्दार ने ट्रस्ट डीड को समय की मांग बताया।श्याम सुंदर भीमसरिया ने अपने विचारों की कड़ी में कहा कि ट्रस्ट की जरूरत पर बल दिया और कहा कि आने वाली पीढ़ियों को समस्याओं से बचाना हैं।पवन गाड़ोदिया ने शनि मंदिर के निर्माण और पंचायत की संपत्ति और सामाजिक सहयोग पर अपनी बात कही और ट्रस्ट की डीड पर अपने विचार सांझा किये।जीवनमल सुराणा ने अपने विचार में समाज बनने के डेढ़ सौ वर्ष के योगदान पर प्रकाश डाला।राजेश करवा ने अपने विचार में कहा कि ट्रस्ट डिड का शुभारंभ आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान है।सज्जन गुजरानी ने अपने विचार में कहा कि विचारों और शब्दों की आजादी और अभिव्यक्ति का आज लोगों ने भरपूर फ़ायदा उठाया है।अंत मे नितिन मूंदड़ा ने भी अपने विचार पटल पर रखें।भोजन अवकाश के बाद फिर सभा शुरू हुई जिसमें कई बातों पर प्रकाश डाला गया और पंचायत से प्रश्न पूछने वालों को उपाध्यक्ष जुगलकिशोर जाजोदिया द्वारा उत्तर दिया गया। श्री मारवाड़ी पंचायत अध्यक्ष प्रह्लाद राय तोदी की अनुमति से ट्रस्ट डीड में आवश्यक बदलाव के साथ ट्रस्ट डीड को मंजूरी दी गई।बताया गया कि 31 जुलाई तक जो भी ट्रस्टी बनेंगे वह सभी पेट्रोन्स ट्रस्टी कहलाएंगे। 31 जुलाई तक जो भी ट्रस्टी बनेंगे उनका अधिकार पेट्रोन्स ट्रस्टी के बराबर होगा। मिली जानकारी के अनुसार एक निश्चित राशि लेकर साधारण सदस्य बनाए जाएंगे जिसमें से 25% सदस्य मैनेजिंग कमेटी में लिए जाएंगे। इसके साथ ही सभा में श्री मेघराज स्मृति भवन और हनुमान मंदिर को एक भव्य मंदिर के रूप में बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। मारवाड़ी पंचायत अध्यक्ष प्रहलाद राय तोदी ने सभी समाज बंधुओं से आगे आकर कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने की अपील की। इसके अलावा ट्रस्ट डीड में और भी संशोधन की बात कही गई। बताया गया कि श्री गोपाल गौशाला का स्वामित्व मारवाड़ी पंचायत नगांव के अधीन रहेगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मारवाड़ी पंचायत के कार्यकारी सदस्य विनोद पोद्दार द्वारा दिया गया।

ट्रेन दुर्घटना को लेकर राहुल ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा, टीएमसी का भी निशाना

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली/बालासोर I ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 275 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मामले में रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। इस बीच केंद्रीय मंत्रियों की टीम ओडिशा में लगातार कैंप कर हालात को संभालने की कोशिश में जुटी है।

रेल मंत्री पर ममता बनर्जी का निशाना :
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने रेल मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल मेरे साथ रेल मंत्री और धर्मेंद्र प्रधान दोनों खड़े थे लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा, मैं बहुत कुछ कह सकती थी क्योंकि मैं खुद रेल मंत्री रही हूं…कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं था? रेलवे को सिर्फ बेचने के लिए छोड़ दिया है। ममता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि मेरे पास एक मैसेज आया जिसमें एक बड़ी लिस्ट थी कि नीतीश, लालू और मेरे समय में कितने लोग मारे गए? क्या कभी इन लोगों ने सोचा कि मैंने अपने समय में रेलवे को कितना आधुनिक किया। सारी जानकारी गलत है…मैं पूछती हूं कि गोधरा में कितने लोग मारे गए थे?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालासोर दुर्घटना को लेकर शोक जताया। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मृत्यु हो गई। यहां 206 लोगों का इलाज चल रहा है। ओडिशा में पश्चिम बंगाल के 73 लोग भर्ती हैं और 56 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। 182 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन हमने 150 एम्बुलेंस, 50 डॉक्टर, नर्स, बस और आपदा प्रबंधन की टीम दुर्घटनास्थल भेजी। हम ओडिशा सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं I

दिल्ली की चिकित्सा टीम भी पहुंची ओडिशा :
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कटक के अस्पतालों में ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं और राज्य के 5-6 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आज एक मीटिंग भी की गई जिसमें इलाज से जुड़े कई सुझाव आए हैं जिन्हें हम प्राथमिकता दे रहे हैं और यहां पर प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद के लिए दिल्ली से स्थानीय प्रशासन और चिकित्सकों की टीम एक विशेष विमान से यहां पहुंच चुकी हैI

राहुल गांधी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे को लेकर रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा, “270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!”

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के साथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने भर्ती मरीज़ों से बातचीत की और चिकित्सकों के साथ भी परिस्थिति पर चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री अठावले ने घटना पर जताया दुख :
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर और दुखद घटना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है और रेलवे मंत्री ने जांच के आदेश भी दिए हैं। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। दोषियों पर कार्रवाई ज़रूर होगी।

डीजी एनडीआरएफ ने दिया बयान :
बालासोर दुर्घटना पर एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। बहाली का कार्य शुरू हो गया है। हमारी प्रतिक्रिया शीघ्र और प्रभावी थी। स्थानीय लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है। हमारी पहली टीम लगभग 8 बजे के पास यहां पहुंच गई थी। हमारे 300 बचावकर्मी लगे हुए हैं…बचाव कार्य लगभग पूरा हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने की रेल मंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बालासोर ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की।

आंध्र प्रदेश ने भी किया मुआवजे का एलान :
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि यह सहायता राशि केंद्र की ओर से की गई मदद के अलावा दी जाएगी।

ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए अहम बैठक :
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बालासोर ट्रेन हादसे पर चर्चा के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की।

घटना में लापरवाही हुई है: तेजस्वी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि हमें इसका बहुत दुख है। इस घटना में लापरवाही हुई है। इस घटना ने रेलवे के दावे फेल कर दिए। इसकी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए। जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए। इस घटना में बिहार के कई लोग घायल हुए हैं। सारी जानकारी ली जा रही है उसके बाद बिहार सरकार निर्णय लेगी।
03:16 PM, 04-JUN-2023
हमारी सरकार हर तरफ से काम कर रही है: हेमा मालिनी
बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर ट्रैक ठीक करने का काम जारी है। शाम तक 2 लाइनें बहाल होने की संभावना है। बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। मैं सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। हमारी सरकार हर तरफ से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद वहां जाकर देखा है।

सिब्बल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-कोई जवाबदेही नहीं
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ओडिशा में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रेलवे और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी जैसे बड़े मंत्रालयों को एक मंत्री नहीं संभाल सकता, जैसा कि अश्विनी वैष्णव कर रहे हैं। सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा कि अश्विनी वैष्णव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री और रेल मंत्री। रेल बजट नहीं। कोई जवाबदेही नहीं। इतने बड़े मंत्रालयों को एक मंत्री नहीं संभाल सकता। बुलेट ट्रेन। वंदे भारत। खास लोगों को सुविधाएं दो, आम जनों को छोड़ दो! आपदा को दावत देने का तरीका!

रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फेंस की
रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फेंस कर मामले की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि प्रारंभिक जांच में सिग्नल के साथ कुछ समस्या पाई गई है। आगे की जांच जारी है। दो लूप लाइनों पर मालगाड़ी खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस की रफ्तार 128 किमी प्रति घंटा थी। यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी 126 किमी. की स्पीड से आ रही थी। इस दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी में लोहा लदा हुआ था। इस वजह से मालगाड़ी के डिब्बे अपनी जगह से हिले भी नहीं और यही कारण है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्रियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस दौरान यशवंतपुर एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। टक्कर के बाद पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे यशवंतपुर एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बों से टकरा गए। इस वजह से यशवंतपुर एक्सप्रेस के डिब्बे भी पटरी से उतर गए।

जया वर्मा सिन्हा, सदस्य संचालन व्यवसाय विकास ने बताया कि रेलवे ने हादसे के बाद सबसे पहले राहत और बचाव कार्य किया, उसके बाद मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। बहानागा स्टेशन पर 4 लाइने हैं। इसमें 2 मेन लाइन है। लूप लाइन पर एक मालगाड़ी थी। स्टेशन पर ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल मिला था। दोनों गाड़ियां अपने पूरे गति पर चल रही थी। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि सिग्नल में गड़बड़ी हुई है। घटना की चपेट में सिर्फ कोरोमंडल आई थी।

रेल मंत्री ने डॉक्टरों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया :
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भद्रक के सरकारी अस्पताल में करीब-करीब सभी मरीजों की अपने परिवार से बातचीत हो चुकी है। मैं भद्रक मेडिकल के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों का धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने मरीजों की बहुत अच्छे से देखभाल की है I

Uttarakhand: मंदिरों में दर्शन के समय मर्यादित कपड़े पहने, अध्यक्ष बोले-पर्यटन व धार्मिक यात्रा का फर्क समझें

थर्ड आई न्यूज

देहरादून I बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रत्येक धार्मिक स्थल की अपनी परंपरा और मर्यादा होती है। उसी के अनुरूप वहां मर्यादित आचरण करना चाहिए और मर्यादित वस्त्र पहनकर आना चाहिए।अजेंद्र अजय ने यह बात महानिर्वाणी अखाड़े के एक बयान से जुड़े प्रश्न पर कही।

मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा था कि महानिर्वाणी अखाड़े ने यह कहा है कि यदि स्त्री-पुरुष मंदिरों में आ रहे हैं तो उनका 80 प्रतिशत शरीर ढका होना चाहिए। सभी को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। अजेंद्र ने इस प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रत्येक धार्मिक स्थल की अपनी मान्यताएं और मर्यादाएं होती हैं।

उसी माहौल के अनुरूप आचरण और वेशभूषा होनी चाहिए। पर्यटन और धार्मिक यात्रा के फर्क को समझना होगा। स्वाभाविक रूप से यदि आप धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा रहे हैं तो आपकी वेशभूषा मर्यादित होनी चाहिए। यह उन धार्मिक स्थलों के लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ा विषय है, जहां आप यात्रा पर जा रहे हैं। धार्मिक स्थलों की मान्यता से छेड़छाड़ करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। मर्यादित आचरण, व्यवहार और वस्त्र पहनकर ही वहां जाना चाहिए।

मंदिर समिति की संपत्ति पर अवैध कब्जे छुड़ाएंगे :
उन्होंने कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की संपत्ति पर राज्य में और राज्य से बाहर अतिक्रमण और अवैध कब्जे हैं। इन्हें हटाने के लिए 188 लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्हें परिसंपत्तियों को शीघ्र खाली करने की चेतावनी जारी कर दी गई है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी। जिन लोगों में मंदिर संपत्तियों के किराये का लंबे समय से भुगतान नहीं किया, उन्हें भी नोटिस जारी किए गए। ऐसे किरायेदारों से 22 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है। राज्य से बाहर की परिसंपत्तियों की भी रिपोर्ट मांगी गई है। इसका विधिक परीक्षण कराने के बाद समिति कार्रवाई करेगी।

Assam: असम पुलिस ने पकड़ी 16 करोड़ की ड्रग्स, साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखी थी दो किलो हेरोइन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I असम पुलिस ने शनिवार को ड्रग पैडलर्स के खिलाफ अभियान चलाया और दो ड्रग पैडलर्स को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 16 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। दरअसल पुलिस को खूफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कतागस्थल इलाके में ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने 2.2 किलो हेरोइन बरामद की। Read More

Assam: डिब्रूगढ़ जा रहे विमान की गुवाहाटी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग, केंद्रीय मंत्री थे सवार

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I डिब्रूगढ़ जाने वाली इंडिगो की उड़ान में तकनीकी खराबी आने के बाद रविवार सुबह असम के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई। इसमें केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फूकन और दुलियाजान के विधायक तेरश ग्वाला भी सवार थे। विधायक फूकन ने कहा कि सभी यात्री गुवाहाटी में हैं। सभी सुरक्षित हैं।

क्या है मामला :
जानकारी के मुताबिक सुबह गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ जा रहे इंडिगो के विमान संख्या संख्या 6E2652 को अचानक रास्ते से ही वापस गुवाहाटी ले जाया गया और वहां पर आपात लैंडिग कराई गई। इस विमान में अन्य यात्रियों के अलावा भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी विमान संख्या 6E2652 में सवार थे। इसके अलावा असम के डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फूकन और दुलियाजान के विधायक तेरश ग्वाला भी मौजूद थे।

विमान को वापस गुवाहाटी में उतारा गया :
इस घटना की पुष्टि करते हुए विधायक फूकन ने कहा, गुवाहाटी से चले अभी करीब 15 मिनट ही हुए होंगे कि विमान को अचनाक गुवाहाटी वापल ले जाने की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई है। उन्होंने बताया कि हम सभी गुवाहाटी में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, अब सभी यात्री यहां पर परेशान हैं। अभी तक किसी को पता नहीं चल पा रहा है कि उनको कब तक डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा। अभी तक किसी तरह की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

हादसा विचलित करने वाला, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, बालासोर में बोले पीएम मोदी

थर्ड आई न्यूज

बालासोर I ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसा होने के बाद पीएम मोदी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. इसके बाद वो अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना और उनसे बातचीत की. 

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जो भी लोग इस घटना में दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. इस दौरान पीएम मोदी बेहद दुखी भी नजर आए. बता दें कि इस रेल हादसे में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हैं.

उन्होंने मीडिया को दिए अपने संबोधन में कहा,  ‘बहुत ही दर्दनाक और विचलित करने वाला हादसा है, मेरे पास इस वेदना को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है, ईश्वर सब को शक्ति दें ताकि वो दुख की घड़ी से निकल सकें.’

Weekend Top

तांडव मेकर्स पर बरसीं कंगना, पूछा- अल्लाह का मजाक उड़ाने की हिम्मत है?

अमेजन प्राइम पर आई वेब सीरीज तांडव को लेकर हंगाामा जारी है. इस बीच सोमवार को तांडव को लेकर देश के कई हिस्सों में ना सिर्फ प्रदर्शन हुए बल्कि सरकार में भी हरकत में दिखी. सूचना व प्रसारण मंत्रालय में एक बैठक हुई जिसके बाद तांडव के मेकर्स को इस संबंध में निर्देश दिए गए.

कपिल मिश्रा के ट्वीट को शएयर करते हुए कंगना ने लिखा- ”माफ़ी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं,
लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा!

ब्रिसबेन टेस्टः गाबा में आज इतिहास रचने का मौका, बारिश हुई तो भी नहीं भीगेंगी टीम इंडिया की उम्मीदें

ब्रिसबेन टेस्टः गाबा में आज इतिहास रचने का मौका, बारिश हुई तो भी नहीं भीगेंगी टीम इंडिया की उम्मीदें
ब्रिसबेन में भारत को 328 रन का लक्ष्य मिला है. चौथे दिन टीम ने बिना किसी नुकसान के चार रन बनाए थे. रोहित शर्मा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला है.

यूपी में शख्स की मौत वैक्सीनेशन से नहीं, कर्नाटक में मरने वाले शख्स की मौत की वजह हार्ट अटैक

यूपी में शख्स की मौत वैक्सीनेशन से नहीं, कर्नाटक में मरने वाले शख्स की मौत की वजह हार्ट अटैक
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक 52 वर्षीय शख्स को 16 तारीख के दिन वैक्सीन लगाई गई थी जिसकी अगले ही दिन मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि उस शख्स की मौत हृदय और फेफड़े की बीमारी के चलते हुई है.

देशभर  में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है. वैक्सीनेशन का 18 जनवरी 2021 को तीसरा दिन था.

दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1.1 लाख का चंदा दिया, पीएम मोदी से किया यह अनुरोध

भोपाल: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का चंदा दिया है. दिग्विजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जरिए चेक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेजा है. चेक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्होंने ये अपील भी की है कि चंदा एकत्रित करने का काम सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो. साथ ही उन्होंने ये मांग भी की है कि विश्व हिंदू परिषद पुराने चंदे का लेखा-जोखा जनता के सामने रखे.

अपने खत में दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि विश्व हिंदू परिषद ने 15 जनवरी 2021 से राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश में चंदा अभियान शुरू किया है. इससे पहले भी विहिप और अन्य संगठन इसके लिए चंदा अभियान शुरू कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि विहिप को इस चंदे का लेखा-जोखा देना चाहिए.

दिग्विजय सिंह ने पत्र में मंदिर निर्माण के लिए बने न्यास में किसी शंकराचार्य को शामिल नहीं करने पर भी फिर से ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि ”चूंकि धर्म निजी आस्था का विषय है जो मन, वचन और कर्म को पवित्र करके आत्मकल्याण के साथ लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. इसलिए कोई व्यक्ति कितना धार्मिक है उसके द्वारा यह प्रदर्शित करना उसे अहंकार की ओर ले जा सकता है. जो आत्मकल्याण तथा लोककल्याण के मार्ग में बाधक हो सकता है. भगवान राम मेरी और मेरे पूर्वजों की आस्था के केन्द्र हैं. इसलिए राम के बिना तो मैं अपने अस्तित्व की भी कल्पना नहीं कर सकता.”